दूल्हा-दुल्हन को उनकी शादी में दीजिये कुछ हटकर गिफ्ट्स - Gifts For Newly Married Couple In Hindi

शादियों का सीजन शुरू होते ही जहां दूल्हा-दुल्हन की चिंता बढ़ जाती है कि वो क्या पहनेंगे, शादी के बाद कहां घूमने जाएंगे आदि। तो वहीं रिश्तेदारों की परेशानी भी दोगुनी हो जाती है। क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता कि उन्हें नए शादी शुदा जोड़े को क्या गिफ्ट देना चाहिए। आपकी इसी परेशानी को देखते हुए हम आपके लिए लाए हैं Gifts For Newly Married Couples in Hindi ये आइडियाज आपके काफी काम आने वाले है क्योंकि हम आपको वो बेहतरीन आइडिया बताएंगे जोकि आपके काफी काम आएंगे। तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं उन गिफ्ट आइडियाज के बारे में जो आप न्यूलि मैरिड कपल को देने वाल हैं।

Gifts-For-Newly-Married-Couple-In-Hindi



गिफ्ट वाउचर


हम सभी की पसंद अलग-अलग होती है। ऐसा हो सकता है कि जो हमें पसंद हो वो किसी और को पसंद न आए। तो इसलिए जरूरी है कि आप किसी को गिफ्ट वाउचर गिफ्ट कर दें। इस गिफ्ट वाउचर से वो अपने पसंद का कुछ भी ले सकते हैं। तो है न ये एक दम बढ़ियां आइडिया (Gift) । आपका गिफ्ट भी हो जाएगा और उनको उनकी पसंद का सामान भी मिल जाएगा।


फोटो फ्रेम्स


शादी के बाद ऐसी बहुत सारी तस्वीरें होती हैं जिसको कपल्स अपने दीवारों पर सजाना चाहते हैं। तो आप उनकी इन तस्वीरों को सजाने के लिए उन्हें फोटो फ्रेम (Photo Framess) गिफ्ट कर सकते हैं। बाजार में आपको कई तरह के फोटो फ्रेम बड़े ही आसानी से मिल जाएंगे। आप चाहें तो आप इसे ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं। ये आपके बजट फ्रेंडली भी होंगे । साथ ही उन्हें काफी पसंद भी आएगा।


हनीमून टिकेट्स


शादी के बाद हर जोड़ा कहीं न कहीं घूमने तो जाता ही है। तो ऐसे में आप उन्हें उनकी पसंद के हनीमून टिकेट्स गिफ्ट कर सकते हैं। इससे उनके टिकेट्स के रुपये भी बच जाएंगे और आपका गिफ्ट देना भी हो जाएगा। ये एक दम बढ़ियां गिफ्ट आइडिया (Best Gift Ideas)  है।


फर्नीचर


शादी के बाद सभी अपने घरों को नई-नई चीजों से सजाते हैं। मतलब कि एक नया घर बसाते हैं। तो ऐसे में आप उन्हें उनका घर सजाने के लिए बढ़ियां-बढ़ियां फर्नीचर गिफ्ट कर सकते हैं। इससे जब भी वो उन फर्नीचर को देखेंगे या इस्तेमाल करेंगे तो उनको आपकी याद जरूर आएगी। तो आप गिफ्ट लिस्ट में ये आइडिया जरूर शामिल कर सकते हैं।


जूलरी


अगर आप कुछ महंगा और बढ़ियां देने का सोच रहे हैं तो आप जूलरी का ऑप्शन भी रख सकते हैं। आप दुल्हन और दूल्हा दोनों को कुछ सोने की चैन , या सोने का सिक्का गिफ्ट कर सकते हैं। इसे देख वो बेहद ही खुश हो जाएंगे।


मिनी फ्रिज

ये थोड़ा हटकर और बेहतरीन आइडिया है। शादी के बाद हर कोई चाहता है कि उनकी चीजें पर्सनल रहे । तो ऐसे में आप उन्हें मिनी फ्रिज भी गिफ्ट कर सकते हैं। जिसमें वो अपने पसंद की ड्रिंक और फूड्स को अपने रूम में ही रख सकते हैं और जब चाहे उसे एन्जॉय कर सकते हैं।


कैमरा

जब से मोबाइल ने हमारी जिंदगी में दस्तक दिया है तब से लोग कैमरा को तो भूल ही गए हैं। तो आप कुछ अलग देना चाहते हैं तो आप उन्हें कैमरा दे सकते हैं। इसका इस्तेमाल वो खूबसूरत तस्वीरों को कैद करने के लिए कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मूंगफली खाने के 20 फायदे - Health Benefits of Peanuts

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi