अपने पार्टनर के साथ खेलिये ये बेहतरीन गेम्स - Sexy Games for Couples in Hindi

लाइफ में अगर थोड़ा बहुत एंटरटेंमेंट और फन न हो तो लाइफ बोरिंग सी लगने लगती है। इसलिए लाइफ को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए हमें कुछ ऐसी चीजें भी करनी चाहिए जिससे हम खुलकर खुश हो सके। मस्ती करने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ कुछ फनी गेम्स Sexy Games for Couples in Hindi खेल सकती हैं। इससे आपको एक दूसरे के साथ वक्त बिताने का टाइम भी मिल जाएगा और आप कुछ खास मोमेंट भी एन्जॉय कर सकते हैं।
Sexy-Games-for-Couples-in-Hindi


स्पिन द बोटल - Spin the bottle

कुछ पलों को साथ में बिताने के लिए और मोमेंट को फनी बनाने के लिए आप स्पिन द बोटल गेम खेल सकती हैं। इस दौरान आप अपने पार्टनर के मन की बातें भी जान सकती हैं कि वो आपसे क्या चाहते हैं। साथ ही आप चाहें तो आप उनसे उनका कोई सीक्रेट भी पूछ सकती हैं।

लुडो एंड सांप सीढ़ी

भले ही हम काफी बड़े हो गए हो और अपने काम में काफी व्यस्त हो गए हो लेकिन आज हम सभी कहीं न कहीं अपने बचपन को याद करते हैं। तो आप एक बार फिर से बचपन की यादों को सांप-सीढ़ी और लुडो खेल कर जी सकते हैं। यकीन मानिये इन गेम को खेलते वक्त आपका मूड काफी अच्छा हो जाएगा और आप उन पलों को खुलकर जीएंगे। तो मस्ती करने का ये भी एक बढ़ियां ऑप्शन है।

वोड़का रेस

आप अपने पार्टनर के साथ रेस लगा सकती हैं। इसमें आपको बहुत ही मजा आने वाला है। इसके लिए आप कुछ शॉट्स वोड़का के टेबल पर रख दें। अब दोनों एक-एक करके एक-एक शॉट्स खाली करने की कोशिश करें। इस दौरान जिसने सबसे ज्यादा शॉट्स मारे वो गेम का वीनर होगा। ये गेम आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाला है यकीन नहीं है तो आप खुद से ट्राई करके देख लीजिये।

स्ट्रिपटीज डाइस

स्ट्रिपटीज डाइस गेम भी काफी सिंपल और इंटरेस्टिंग गेम है। लेकिन बेहतर होगा कि आप इसे अपने पार्टनर के साथ ही खेलें। जिससे कि अगर आपको अपने कपड़े उतारने पड़े तो आपको उन के आगे शर्म न आए। दरअसल इस गेम में आपको एक डाइस की जरूरत पड़ेगी। डाइस को घुमाएं और खेल को शुरू करें। अगर डाइस में ईवन नंबर आया तो आपको ड्रिंक करना पड़ेगा लेकिन अगर ऑड नंबर आया तो आपको अपनी ड्रेस में से एक किसी के पीस को स्ट्रिप करना पड़ेगा। तो ये गेम आप दोनों ही काफी एन्जॉय कर सकते हैं।

किचन चैम्पियन
किचन चैम्पियन अब तक आपने टीवी पर ही देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी ये घर पर ट्राई किया है कि आप दोनों में से बेहतर किचन चैम्पियन कौन है। अगर आपका जवाब है नहीं, तो आपको ये गेम जरूर खेलना चाहिए। बस जिस दिन छुट्टी हो उस दिन अपने किचन में जाइये और बेहतरीन डिश बनाइये और देखिये कि किसने बनाया बढ़ियां-बढ़ियां टेस्टी खाना।

आप एक दूसरे को कितना जानते हैं

इस गेम के लिए आपको पेन और पेपर की जरूरत पड़ेगी। बस अब बारी-बारी से आपको एक सवाल पूछना है जैसे कि फेवरेट हीरो, डिश, प्लेस आदि। और आपको सामने वाले की पसंद उस पेपर में लिखना है और गेम के एंड में आपको देखना है कि क्या उन्होंने आपके बारे में सारे सवाल सही दिए हैं या नहीं। क्यों है न एक दम मस्त आइडिया।

ड्रिंकिग गेम

अगर आपको ड्रिंक करना पसंद है तो ये गेम भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए आप अपनी पसंद की मूवी के साथ ड्रिंक्स को एन्जॉय कर सकते हैं। अब मूवी में होने वाली कुछ चीजों की लिस्ट बना लीजिये और उसे फिल्म के खत्म होने के बाद अपने पार्टनर से पुछिये। जो सही जवाब नहीं दे पाएगा उसे ड्रिंक करनी पड़ेगी।

Comments

Popular posts from this blog

मूंगफली खाने के 20 फायदे - Health Benefits of Peanuts

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi