इन तरीकों को अपनाइए और हमेशा के लिए डेंड्रफ की समस्या से निजात पाइए - Dandruff Treatment in Hindi

सर्दी का मौसम वैसे तो सभी को पसंद होता है लेकिन सर्दी के मौसम में होने वाली दिक्कतें किसी को भी
पसंद नहीं होती। सबसे बड़ी दिक्कत होती है डैंड्रफ की जिसकी वजह से हमें बार-बार सिर धोना पड़ता है।
न सिर्फ सर्दी बल्कि अधिकतर लोगों को डैंड्रफ की समस्या गर्मियों में भी होती है। डैंड्रफ हटाने के लिए हम
तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी हमें  डैंड्रफ से निजात नहीं मिलता। आपकी इन्हीं
दिक्कतों को देखते हुए हम लाए हैं dandruff treatment in hindi जिसको अपनाकर आपके बालों में जरा
भी डैंड्रफ नहीं मिलेगा। तो चलिए जानते हैं डैंड्रफ हटाने के नुस्खों के बारे में-
How-To-Control-Dandruff-In-Hindi


दही और नींबू

बालों से रूसी हटाने के लिए दही और नींबू भी काफी अच्छा ऑप्शन हैं। ये जल्द से जल्द आपके बालों में से
डैंड्रफ हटाने का काम करेगा साथ ही आपके बाल सॉफ्ट भी होंगे। इसके लिए आप अपने बालों के हिसाब से
दही लेकर उसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें। अब इसे अपने बालों पर लगाकर करीब 30 मिनट के लिए
छोड़ दें फिर माइल्ड शैम्पू से अपने बालों को धो लें। आप ऐसा हफ्ते में एक से दो बार कर सकते हैं।

सरसों का तेल भी है फायदेमंद

सरसों का तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। सरसों का तेल लगाने से न सिर्फ बाल मजबूत और
चमकदार बनते हैं बल्कि इससे बालों में जमा रूसी भी दूर होती है। इसके लिए आपको रात में सोने से पहले
हल्के गुनगुने सरसों के तेल से बालों की अच्छे से मसाज करना है और फिर हल्के गर्म पानी में टॉवल को
भिगोकर अपने बालों पर बांध लें। फिर सुबह अपने बालों को धो लें। ऐसा करने से आपके बालों में चमक
भी आएगी।

एलोवेरा का करें इस्तेमाल

एलोवेरा अपके शरीर को कई बीमारियों को खत्म करने के साथ-साथ आपके त्वचा और बालों के लिए
भी काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए आप ताजा एलोवेरा जेल लेकर अपने बालों में जड़ सही लगाएं
और करीब 20-25 मिनट तक छोड़ दें और फिर बालों को नॉर्मल पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके
बालों से रूसी भी चली जाएगी और बाल झड़ना भी कम हो जाएंगे।

मेथी हटाएगा रूसी

बालों से रूसी हटाने के लिए आप मेथी के दानों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप रात में
थोड़ी सी मेथी के दाने पानी में भिगों दें। अब सुबह उन मेथी के दानों को पीस लें और अपने बालों में जड़
सही लगाएं। करीब 30 मिनट बाद नॉर्मल पानी से अपने बालों को धो लें। मेथी आपके बालों से रूसी हटाने
के साथ-साथ बालों को मजबूत बनाने का भी काम करेगी।आप हफ्ते में एक बार मेथी के दानों का पेस्ट
अपने बालों में लगा सकते हैं।

चुकंदर का पानी

बालों से रूसी मिटाने के लिए आप चुकंदर का पानी भी ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए आप चुकंदर के
छिल्कों को पानी में डालकर अच्छे से  उबाल लें। अब पानी ठंडा हो जाने के बाद इसी पानी से अपने सिर
को धो लें। अगर आप हफ्ते में दो बार इस पानी का इस्तेमाल करते हैं तो जल्द ही आपको रूसी की समस्या
से छूटकारा मिल जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

मूंगफली खाने के 20 फायदे - Health Benefits of Peanuts

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi