ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi

हममें से अधिकतर ऐसी महिलाएं हैं जिनको आज भी अपने सही ब्रा साइज का नाप नहीं पता। सही ब्रा
साइज न पहनने के वजह से ही ब्रेस्ट का शेप खराब होने लगता है जिसकी वजह से हम कभी-कभी वो
ड्रेस नहीं पहन पाते जिसको हम पहनना चाहते हो। ऐसे में जरूरी है कि आप सही ब्रा

How To Choose a Bra in Hindi

पहने जिससे आपका ब्रेस्ट शेप भी सही बना रहे और आप हर तरह की ड्रेस भी बिना हिचकिचाहट के पहन सकें।
लेकिन यहां सवाल ये खड़ा होता है कि हमें आखिर पता कैसे चले कि हमारा ब्रेस्ट साइज क्या है और
हमें किस तरह की ब्रा पहननी चाहिए। अगर आप भी इसी तरह के सवाल में उलझी हैं तो हम आपका
रास्ता आसान करने वाले हैं। दरअसल हम आपको कुछ ऐसे ट्रीक्स बताने वाले हैं जिनको अपनाकर
आप सही ब्रा का चुनाव कर सकती हैं।
Types-of-Bra-in-Hindi


ब्रा साइज और कप साइज में क्या अंतर है? Difference Between Bra and Cup Size

अक्सर कई बार ऐसा होता है कि हम ब्रा और कप साइज (bra size) में कंफ्यूज हो जाते हैं। दरअसल ब्रा
साइज वो होता है जोकि ब्रेस्ट के नीचे की पसलियों का साइज होता है। बता दें कि इसे ही बैंड साइज भी
कहा जाता है। ये नंबरों में होता है जैसे कि 30,32,34 आदि। ये तो बात हुई ब्रा साइज की अब बात करते
हैं कप साइज( bra cup sizes)  की। कप साइज आपके ब्रेस्ट का साइज होता है जोकि एल्फाबेटिक होता
है जैसे कि ए, बी, सी , डी। जैसे कि अगर आपका ब्रेस्ट का आकार छोटा है तो आप ए(A) लें। अगर थोड़ा
बड़ा है तो बी(B) ऐसे ही ये बढ़ता और घटता है।

कैसे पता करें अपना साइज? - How To Measure Breast Size

अपना ब्रा साइज पता करने के लिए आपको चाहिए  मेज़रिंग टेप। इसकी मदद से आप आसानी से जान
सकती हैं कि आपको कितने साइज की ब्रा पहननी चाहिए जिससे की आपका ब्रेस्ट का शेप सही बना रहे।
अपना  मेज़रिंग टेप लेकर आप ब्रेस्ट के नीचे की पसलियों को चारों तरफ से कवर करते हुए नापें। जितना
भी आपका साइज हो उसमें एक नंबर जोड़े जोकि आपका ब्रा का साइज होगा। इसका मतलब कि अगर
आपका साइज 27 आता है तो आपके लिए 28 नंबर की ब्रा सही है। अब बारी कप साइज के पता करने की।
इसके लिए आप मेज़रिंग टेप को ब्रेस्ट(measuring cup size)  के चारों तरफ से कवर करते हुए नापें।
लेकिन ध्यान रहे कि आप इसे न तो ज्यादा टाइट रखें और न ही ढीला, इसे नॉर्मल ही रखें। अब अगर
आपका नाप 32 आया है और आपके बैंड साइज का नाप 31 था तो आपका कप साइज ए (A)है। अगर
इन दोनों के बीच का डिफरेंस 2 है तो आपका कप साइज (बी) है। इसी ट्रिक को अपनाते हुए आपको
अपने ब्रा और कप दोनों का साइज आसानी से पता चल सकता है।

कितने तीरकों की ब्रा आप पहन सकती हैं और कब?- Types Of Bra

स्पोर्ट ब्रा- Sport Bra

स्पोर्ट ब्रा उनके लिए है जो महिलाएं स्पोर्ट्स खेलती हो। साथ ही जिम और एक्सरसाइज करने वाली महिलाओं
को भी स्पोर्ट ब्रा पहनना चाहिए। ये उनके लिए बिलकुल फिट बैठती है।

बैंडो ब्रा- Bandeau Bra


जिन महिलाओं का ब्रेस्ट भारी हो तो उन्हें बैंडो ब्रा ही पहननी चाहिए। ये पूरी तरह से आपके भारी ब्रेस्ट को
कवर करने का काम करता है। तो अगर आपका भी ब्रेस्ट भारी है तो आप आज ही से शुरू कर दीजिए बैंडो
ब्रा पहनना।

बालकोनेट ब्रा- Balconette Bra
ये पूरी तरह से आपके ब्रेस्ट को कवर करने का काम करती है। साथ ही ये आपके ब्रेस्ट को ऊपर की तरफ
लिफ्ट करती है जिससे आपके ब्रेस्ट थोड़े उभरे हुए नजर आएंगे।

नर्सिंग ब्रा- Nursing Bra

नर्सिंग ब्रा उन महिलाओं के लिए बनाई गई है जोकि अपने बच्चों को स्तनपान कराती हैं। इस ब्रा को पहनने के
बाद उनके लिए स्तनपान कराना आसान हो जाता है। साथ ही ये थोड़ी लूज भी होती है जिससे महिलाओं को
दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

Comments

Popular posts from this blog

मूंगफली खाने के 20 फायदे - Health Benefits of Peanuts

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi