अपनाइए ये 6 आसान टिप्स और बोलिए बिना रूके फर्राटेदार इंग्लिश - How To Improve English In Hindi
आज के टाइम में आपको अधिकतर लोग फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हुए नजर आएंगे। स्कूल हो ऑफिस हो या फिर इंटरव्यू हर जगह अब इंग्लिश को ज्यादा महात्व दिया जाता है। ऐसे में उन लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिनको इंग्लिश बोलना नहीं आता है या फिर उन्हें इंग्लिश बोलने में दिक्कतें आती हैं। अगर ऐसे में आपको अपनी बात लोगों को इंग्लिश में समझाने में दिक्कतें आ रही हैं तो आपको सब कुछ छोड़कर पहले अपनी इंग्लिश सुधारने की जरूरत है। क्योंकि इंग्लिश ही एक ऐसी भाषा है जिसको हर जगह कम्यूनिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि अपनी इंग्लिश को कैसे सुधारें तो आप हमारी ये स्टोरी पढ़िए। क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप बेहतर इंग्लिश बोल सकते हैं वो भी बिना किसी झिझक के। तो चलिए शुरू करते हैं इंग्लिश क्लासेज-
1- वोकैब करें मजबूत - How to Improve Your Vocabulary
आपकी इंग्लिश तभी बेहतर हो सकती है जब आपको सही अंग्रेजी शब्दों के बारे में पता हो। इसके लिए जरूरी है कि आप रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले शब्दों को अंग्रेजी में बोलने की कोशिश करें। इससे आपका वोकैब( English Vocabulary) मजबूत होगा और आप आसानी से अपनी बातें दूसरों को समझा सकेंगे।
2- इंग्लिश न्यूजपेपर और मैगजीन पढ़ना शुरू करें - Read English Newspaper and Magazines
आप अपनी दिनभर की चीजों में उन चीजों को शामिल करें जिससे आपकी इंग्लिश बेहतर हो जैसे कि इंग्लिश न्यूजपेपर, मैगजीन आदि। रोजाना लगभग 1 घंटे तक अंग्रेजी अखबार पढ़ें। इससे आपको नये-नये शब्दों के बारे में पता चलेगा जिससे आपकी अंग्रेजी दिन पर दिन बेहतर हो सकेगी।
3- ट्रांसलेशन करें - Translation Is Important
रोजाना करीब 1000 शब्दों का हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करें(English Translate) । ऐसा करने से आपको पता चलेगा कि आप कहां पर अटक रहे हैं जिस पर आपको और मेहनत करने की जरूरत है। इसके लिए आप अलग-अलग टॉपिक को ले सकते हैं। या अगर आप चाहें तो अपनी दिनभर की बातों को इंग्लिश में डायरी पर लिखें। इससे आपकी अंग्रेजी और भी बेहतर हो सकेगी।
4- दूसरों से अंग्रेजी में बोलने की कोशिश करें - Try To Speak In English With Others
हममे से अधिकतर लोग ऐसे हैं जिन्हें इंग्लिश आती तो है लेकिन उन्हें दूसरों के सामने बालने में दिक्कतें होती हैं।
उन्हें डर लगता है कि अगर हमने कुछ गलत बोल दिया तो। ऐसे में जरूरी है कि हम सबसे पहले अपने अंदर
से इस डर को निकाल दें और बिना किसी झिझक के फुल कॉन्फिडेंस के साथ दूसरों से इंग्लिश में बाते करें।
आप चाहें तो प्रेक्टिस के तौर पर अपने दोस्त या फिर किसी फैमिली मेंबर के साथ किसी टॉपिक पर इंग्लिश में
डिबेट कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको अपनी इंग्लिश में खुद ब खुद फर्क नजर आने लगेगा।
5- नोट्स बनाना है जरूरी - Make A Notes
हमेशा अपने साथ एक डायरी जरूर रखें और उस पर उन सारे शब्दों को लिखे जिनके बारे में या तो आपको
पता न हो या फिर जहां आप अटक रहे हों। अब इन शब्दों को अच्छे से पढ़ें और याद करें। साथ ही इन पर
कुछ कठिन शब्द भी लिखें जिन्हें बालने में आपको दिक्कत हो और उसे कई बार दोहराने की कोशिश करें।
ऐसा करने से आपको किसी के सामने उन शब्दों को बोलने में हिचकिचाहट नहीं होगी।
6- मोबाइल में कुछ अच्छे App करें डाउनलोड - Download Some App
अगर आप रोजाना अपना कुछ घंटा फोन के फालतु एप में खराब कर देते हैं तो उससे बचने की कोशिश करें।
आप उन एप को हटाकर कुछ ऐसे एप डाउनलोड करें जोकि आपको इंग्लिश सुधारने में मदद करें जैसे कि
वोकैबलरी, डिक्शनरी, एडिटोरियल आदि। ये सभी तरह के एप आपके आगे काम आ सकते हैं।
Comments
Post a Comment