क्या आपको पता हैं गुलाब जल के ये बेहतरीन फायदे – Benefits Of Rose Water In Hindi

हम सबने कभी न कभी अपनी जिंदगी में गुलाब जल यानी की रोज वॉटर का इस्तेमाल तो किया ही है। लेकिन क्या
आपको पता है कि गुलाब जल आखों के लिए और त्वचा के लिए कितना फायदेमंद होता है। गुलाब जल की सबसे
खास बात तो ये होती है कि आप इसको कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे घर पर खुद से बना भी सकते
हैं। गुलाब जल त्वचा पर जमीं गंदगी को दूर करता है और देता है चमकता खूबसूरत चेहरा। लेकिन अगर अभी तक
आपको नहीं पता कि गुलाब जल का किस तरह से इस्तेमाल किया जाए तो हम आपको बताएंगें कि आप गुलाब जल
का किस तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही बताएंगे कि किस तरह के फेस पैक में आप गुलाब जल का
इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं गुलाब जल को इस्तेमाल करने के और भी ज्यादा तरीकों
के बारे में
Benefits-of-Rose-Water-in-Hindi


मेकअप रिमूवर

शायद ही आपको पता हो कि गुलाब जल एक बेहतरीन मेकअप रिमूवर का काम करता है। आप दिन भर के बिजी
शेड्यूल के बाद रात को सोने से पहले कॉटन को गुलाब जल में डिप करके अपने चेहरे के मेकअप को साफ करें।
इससे आपके चेहरे पर किसी भी तरह का मेकअप नहीं रहेगा और फेस बेहद ही क्लीन और ग्लोइंग नजर आएगा।

मॉइस्चराइजर

अगर आपको चेहरा ड्राई है तो आप गुलाब जल और ग्लिसरीन को मिलाकर किसी कंटेनर में स्टोर कर लीजिए।
अब रोज मुंह धोने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से थपकी दीजिए। ऐसा रोजाना करने पर आपका
चेहरा मुलायम रहेगा।आप चाहें तो इसे नहाने के बाद अपनी पूरी बॉडी पर भी बॉडी लोशन की तरह ही इस्तेमाल
कर सकती हैं।

टोनर

तेज धूप के कारण अगर आपके त्वचा पर टैनिंग हो गई है या फिर चेहरे पर काफी सारे दाग-धब्बे हो गए हैं तो आप
गुलाब जल का इस्तेमाल करिए। इसके लिए आप गुलाब जल से आधी मात्रा में ग्लिसरीन को मिलाकर किसी कंटेनर
में स्टोर कर लीजिए। अब इसमें 2 से 3 नींबू के रस को मिलाकर रख लीजिए। रोजाना रात में सोने से पहले और सुबह
मुंह धोने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दीजिए। अगर ऐसा आप करती हैं तो जल्द ही आपके चेहरे के
दाग-धब्बे भी गायब हो जाएंगे और चेहरे की टैनिंग भी गायब होने लगेगी। साथ ही त्वचा भी काफी ग्लोइंग नजर आएगी।

गुलाब जल से बनाएं फेस पैक - Benefits of Rose Water in Hindi


मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक

अगर आप टीनेजर हैं और आपके फेस पर काफी सारे पिंपल्स हैं या फिर आपकी स्किन काफी ऑयली है तो ये फेस
मास्क आपके लिए काफी फायदेमंद है। इसके लिए आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच
गुलाब जल मिलाकर अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर तब तक के लिए छोड़ दें जब तक
आपका पैक पूरी तरह से सूख न जाए। अब इसे नॉर्मल पानी से धो लीजिए।

मिल्क क्रीम एंड गुलाब जल फेस पैक

अगर आपकी स्किन काफी ड्राई है तो ये फेस पैक आपके लिए बेस्ट है। इसके लिए आप दूध की मलाई में गुलाब जल
मिलाकर अपने चेहरे पर लगाकर मसाज करें। ऐसा करीब 5 से 7 मिनट तक करें और फिर पैक को कपड़े की मदद
से पोछ दें। ऐसा करने के बाद आपके चेहरे पर चमक भी बनी रहेगी और आपको किसी भी तरह का मॉइस्चराइजर
इस्तेमाल करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।


Comments

Popular posts from this blog

चाट खाने के हैं शौकिन तो जाइये कानपुर की इन फेमस चाट शॉप पर - Best Chat Corners In Hindi

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi