फेस प्राइमर से जुड़ी ये जानकारी शायद ही आपको पता हो? - How To Use Primer In Hindi
हममें से अधिकतर महिलाएं मेकअप तो करना पसंद करती हैं लेकिन वो उसे सिर्फ इसलिए इस्तेमाल नहीं करती
क्योंकि उन्हें मेकअप के बारे में सही जानकारी नहीं होती। उन्हें समझ नहीं आता कि किस मेकअप प्रोडक्ट को
कब और कैसे अपनी त्वचा पर लगाना है। ऐसा ही कुछ होता है फेस प्राइमर के साथ। अधिकतर लोग प्राइमर के
बारे में अच्छे से समझ ही नहीं पाएं है। अगर आप भी प्राइमर को लेकर कंफ्यूज हैं तो आप हमारा ये आर्टिकल
पढ़िए। क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं प्राइमर से जुड़े हर एक छोटी –बड़ी बात कि आपको उसे किस तरह
से इस्तेमाल करना चाहिए । तो चलिए जानते हैं प्राइमर के बारे में How To Use a Primer in Hindi
प्राइमर क्या है?
सबसे पहले हमें जानने कि जरूरत है कि प्राइमर (Primer) क्या है और इसे लगाने की जरूरत क्यों पड़ती है और
इसका इफेक्ट क्या होता है। दरअसल इसका इस्तेमाल मेकअप के लिए स्मूद और फ्लॉलेस बेस बनाने के लिए तैयार
किया जाता है। साथ ही इसे लगाने के बाद आपका चेहरा मेकअप लगाने पर भी खराब नहीं होता है। इसका इस्तेमाल
क्लीन फेस(Clean Face) पर किया जाता है मेकअप करने से पहले। आप चाहें तो इसको लगाने से पहले
मॉइस्चराइजर (Moisturiser) का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये 3 फॉर्म में उपलब्ध होता है जेल, लिक्विड और
क्रीम। आप अपने स्किन के हिसाब से तीनों में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकतीं है।
कितने तरह के होते हैं प्राइमर?
बाजार में आपको 2 तरह के प्राइमर मिलेंगे एक फेस प्राइमर और दूसरा आई प्राइमर। फेस प्राइमर फेस मेकअप
करने से पहले इस्तेमाल किया जाता है वहीं आई प्राइमर आई मेकअप करने से पहले इस्तेमाल किया जाता है।
बता दें कि आई प्राइमर इस्तेमाल करने से आपके आंखों का मेकअप काफी लंबे समय तक चलता है और ये खराब
नहीं होता है। साथ ही आपकी आंखों को किसी भी तरहा का नुकसान भी नहीं पहुंचता है।
चेहरे पर कैसे अप्लाई करें प्राइमर?
चेहरे पर प्राइमर अप्लाई करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से क्लींजर(Face Cleanser) की मदद से साफ कर
लें। अब चेहरे को किसी कपड़े से अच्छे से पोछ लें। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप सबसे पहले अपने फेस पर
मॉइस्चराइजर लगा लें। लेकिन अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल न करें। अगर
आप सुबह के वक्त मेकअप कर रही हैं तो आप मॉइस्चराइजर के जगह सनस्क्रीन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
अब अपने चेहरे पर उंगलियों की मदद से प्राइमर लगाएं और उसे उसे पूरे फेस पर अप्लाई करें। खासकर उन जगहों
पर प्राइमर अच्छे से लगाएं जहां पर काले-धब्बे या फिर दाग-धब्बे हों। ऐसा करने पर आपके सारे दाग-धब्बे अच्छे से
कवर हो जाएगा। साथ ही उन जगहों पर भी प्राइमर का अच्छे से इस्तेमाल करें जहां पर आपका मेकअप ज्यादा समय
तक टिक न पाता हो जैसे कि नाक, चिन, ठुड्डी आदि। सही से प्राइमर लगाने पर आपका चेहरा ऑयल फ्री रहता है
और मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहता है। अब इसके बाद आप अपने चेहरे पर बाकि मेकअप का इस्तेमाल कर
सकती हैं जैसे कि फॉउंडेशन, लूस पाउडर आदि।
Comments
Post a Comment