ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान - Online Shopping Tips in Hindi
जब से हमारी जिंदगी में ऑनलाइन शॉपिंग का ऑप्शन आया है तब से हमारी जिंदगी काफी आसान हो गई है।
हमें घंटों बाजार में खड़े रहकर अपने पसंद की चीजों को ढूंढना नहीं पड़ता है। ना ही बाजार जाने के लिए
अपने बिजी शेड्यूल में से वक्त निकालने की जरूरत पड़ती है और तो और दुकानदार से मोल भाव,
एक्सचेंज और क्वालिटी के बारे में भी बहस करने से भी आजादी मिल जाती है। अब तो बस लाखों की
शॉपिंग हो या फिर हजारों की आपको चाहिए बस एक स्मार्ट फोन या लैपटॉप जिससे आप जहां चाहे
वहां बैठकर बड़ी ही आसानी से अपनी पसंद की चीजों की शॉपिंग कर सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग
करने में न तो आपको दुकानदार से मोल-भाव करने की जरूरत होगी और न ही बाजार में भारी भीड़
का सामना करना पड़ेगा। लेकिन हर चीज का फायदा और नुकसान दोनों होता है। जोकि ऑनलाइन
पहले ही बता दिया अब जानिए कि आपकी एक गलती के वजह से किन-किन दिक्कतों का आपको
सामना करना पड़ सकता है जिससे हो सकता है आपको भारी नुकसान।
पैकेट खोलते वक्त बनाए वीडियो (Make Video While Opening Your Packet)
आपने बहुत बार ऐसा सुना या देखा होगा कि ऑनलाइन शॉपिंग में कई लोगों को गलत सामान
या फिर यूज किया हुआ सामान मिलता है। ऐसी स्थिति में लोग समझ नहीं पाते हैं कि आगे क्या
किया जाए क्योंकि उनके पास इस खराब प्रोडक्ट का कोई सूबुत नहीं होता है। लेकिन आप हमेशा
ध्यान रखें कि जब भी आपको कोई भी प्रोडक्ट डिलीवर हो तो उसको खोलते वक्त उसका वीडियो
जरूर बनाए या अगर हो सके तो डिलीवरी बॉय के सामने ही उस पेकैट को खोलें। ऐसा करने पर
आपके पास प्रूफ रहेगा कि आपका प्रोडक्ट के तौर पर क्या मिला है जिससे आप आसानी से उस
शॉपिंग साइट के बारे में क्लेम कर सकें।
या फिर यूज किया हुआ सामान मिलता है। ऐसी स्थिति में लोग समझ नहीं पाते हैं कि आगे क्या
किया जाए क्योंकि उनके पास इस खराब प्रोडक्ट का कोई सूबुत नहीं होता है। लेकिन आप हमेशा
ध्यान रखें कि जब भी आपको कोई भी प्रोडक्ट डिलीवर हो तो उसको खोलते वक्त उसका वीडियो
जरूर बनाए या अगर हो सके तो डिलीवरी बॉय के सामने ही उस पेकैट को खोलें। ऐसा करने पर
आपके पास प्रूफ रहेगा कि आपका प्रोडक्ट के तौर पर क्या मिला है जिससे आप आसानी से उस
शॉपिंग साइट के बारे में क्लेम कर सकें।
रिप्लेसमेंट और प्रोडक्ट रिटर्न जरूर देखें (Check About Replacement and Product Return)
किसी भी साइट से कुछ भी ऑर्डर करने से पहले उसकी रिटर्न और रिप्लेसमेंट टाइम जरूर देखें।
क्योंकि कई बार लोग हड़बड़ी में बिना चेक किए ही ऑर्डर प्लेस कर देते हैं जिससे उन्हें आगे चलकर
रिटर्न और रिप्लेस करने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
क्योंकि कई बार लोग हड़बड़ी में बिना चेक किए ही ऑर्डर प्लेस कर देते हैं जिससे उन्हें आगे चलकर
रिटर्न और रिप्लेस करने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
कुछ भी खरीदने से पहले ब्रांड को असली वेबसाइट पर जरूर चेक करें(Search Your Product
on Other Website Also)
on Other Website Also)
कपड़े, बेल्ट, वॉच जैसी चीजों को खरीदने से पहले उसके ब्रांड की तुलना असली ब्रांड की आधिकारिक
वेबसाइट पर जरूर चेक करें। दरअसल कई बार भारी डिस्काउंट(online shopping offer) के चक्कर
में नकली ब्रांड के चीजें भी बेची जाती हैं।
वेबसाइट पर जरूर चेक करें। दरअसल कई बार भारी डिस्काउंट(online shopping offer) के चक्कर
में नकली ब्रांड के चीजें भी बेची जाती हैं।
रिव्यू और रेटिंग देखना न भूलें(Do Not Forget to Check the Review and Ratings)
ऑनलाइन शॉपिंग(safe online shopping) में कुछ भी खरीदने से पहले उसके रिव्यू और रेटिंग्स जरूर
चेक कर लें। ऐसा करने से आपको पता चल सकेगा कि जिन लोगों को वो प्रोडक्ट डिलीवर हुआ है वो
उससे संतुष्ट हैं कि नहीं। क्योंकि जिन दिक्कत का उन्हें सामना करना पड़ रहा है ठीक वैसा ही आपको
भी करना पड़ सकता है।
चेक कर लें। ऐसा करने से आपको पता चल सकेगा कि जिन लोगों को वो प्रोडक्ट डिलीवर हुआ है वो
उससे संतुष्ट हैं कि नहीं। क्योंकि जिन दिक्कत का उन्हें सामना करना पड़ रहा है ठीक वैसा ही आपको
भी करना पड़ सकता है।
डिलीवरी चार्ज देखना है जरूरी(Check Delivery Charges Also)
ऑनलाइन शॉपिंग की कई साइटें ऐसी भी हैं जिनमें डिलीवरी चार्ज काफी ज्यादा होता है। ऐसे में सबसे
पहले आप जो चीज खरीदना चाह रहे हैं उसे एक से दो अलग-अलग साइटों पर जाकर चेक लें। और फिर
डिलीवरी चार्ज पर जरूर ध्यान दें।
पहले आप जो चीज खरीदना चाह रहे हैं उसे एक से दो अलग-अलग साइटों पर जाकर चेक लें। और फिर
डिलीवरी चार्ज पर जरूर ध्यान दें।

Comments
Post a Comment