इन 5 Signs को न करें इग्नोर देखते ही करें स्किन स्पेशलिस्ट से संपर्क - It's Time to Make an Appointment With a Dermatologist
अक्सर हम अपनी दिनभर के काम में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि हमें अपनी त्वचा में हो रहे बदलाव के बारे
में पता ही नहीं चलता। इन अनदेखी के कारण हमें वो बीमारियां घेरने लगती हैं जिनके बारे में हमने सोचा भी
न हो। इसलिए जरूरी है कि हम काम के साथ-साथ अपनी त्वचा और शरीर पर भी ध्यान दें जिससे हमें आगे
चलकर परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसीलिए हम आज आपको उन साइंस के बारे में बताने जा रहे हैं
जिसको देखते ही आपको डॉक्टर से संपर्क When To See Dermatologist in Hindi करने की जरूरत है।
तो चलिए जानते हैं उन signs के बारे में जोकि आपके लिए आगे चलकर बड़ी बीमारी भी बन सकती है
तो चलिए जानते हैं उन signs के बारे में जोकि आपके लिए आगे चलकर बड़ी बीमारी भी बन सकती है
बार-बार चेहरे पर हो पिंपल्स तो आपको चेकअप की जरूरत है - Pimples and Acne
हममे से सभी को कभी न कभी पिंपल और एक्ने का सामना तो करना ही पड़ता है। लेकिन अगर यहीं
पिपंल (Pimple) और एक्ने बार-बार आपके चेहरे पर आ रहे हैं तो आपको डॉक्टर के सलाह की जरूरत
है। क्योंकि बार-बार चेहरे पर पिंपल होना भी किसी बड़ी बीमारी की तरफ चेतावनी दे सकता है। ऐसे में
जरूरी है कि आप पहले ही डॉक्टर से अपना चेकअप करवा लें।
एलर्जी - Allergy
अगर आपको सूरज की किरणों से एलर्जी (skin allergy) होती है मतलब की धूप में थोड़ी देर तक खड़े
रहने से त्वचा झुलसने लगती है या फिर खुजली होने लगती है तो आप तुरंत ही डॉक्टर को दिखाए। इससे
बचने के लिए आप घर से बाहर निकलने से पहले अपनी त्वचा पर सनसक्रीन लगाना कभी गलती से भी न
भूलें। ये आपकी त्वचा को झुलसने से रोकता है। साथ ही सनस्क्रीन लगाने के बाद आपके चेहरे पर काले
धब्बे भी नहीं होते।
हाथों में ज्यादा रूखापन होना - Dryness in Hand
अगर आपके हाथ मॉइस्चराइजर लगाने के बाद भी काफी रूखे रहते हैं और उसकी वजह से हाथों में खुजली
होती है तो आपको स्किन स्पेशलिस्ट से चेकअप कराने की जरूरत है। दरअसल ये किसी बड़ी बीमारी के शुरू
होने की भी आशंका हो सकती है। साथ ही इस दौरान आप सर्फ और साबून का इस्तेमाल न करें इससे आपकी
परेशानी और भी ज्यादा बढ़ सकती है जिससे आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
आखों के नीचे डार्क सर्कल - Dark Circle
नींद पूरी न होने के वजह से और खराब खान पान के वजह से आंखों के नीचे काले घेरे पड़ने लगते हैं। लेकिन
अगर आप प्रोपर डाइट और नींद लेने के बाद भी आपके आंखों के नीचे काले घेरे हैं तो आपको डॉक्टर से संपर्क
करने की जरूत है। दरअसल किसी हेल्थ इशू के तरफ इशारा कर रहा है।
हद से ज्यादा हेयर फॉल होना - Hair Fall in Hindi
रोजाना 80 से 100 तक बाल टूटना आम है। लेकिन अगर आपके बाल हद से ज्यादा टूट रहे हैं तो आपको
डॉक्टर की सलाह की काफी ज्यादा जरूरत है। दरअसल ज्यादा हेयर फॉल शरीर में किसी चीज की कमी
या फिर किसी बीमारी की तरफ संकेत देता है। ऐसे में जरूरी है कि आप वक्त रहते ही डॉक्टर से इस बारे
में सलाह कर लें।

Comments
Post a Comment