दही से बना ये हेयर पैक मिनटों में चमकाएगा आपके लहराते बाल - Curd For Hair In Hindi

किचन में रखा दही स्वाद में तो बेहतरीन होता ही है लेकिन ये स्वाद के साथ-साथ आपकी त्वचा और बालों के
लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। जी हां, दही आपकी त्वचा और बालों को कुछ ही मिनटों में चमकदार
और सुंदर बना सकता है जिसकी चाहत हर महिलाओं को होती है। लेकिन अगर आपने आज तक दही का
इस्तेमाल सिर्फ खाने के लिए ही किया है तो आप हमारा ये आर्टिकल पढ़िए। क्योंकि हम यहां आपको बताने
वाले हैं कुछ बेहतरीन दही के नुस्खे जो आपके बालों को सिल्की और खूबसूरत बना देंगे वो भी सिर्फ कुछ ही
मिनटों में। दही की सबसे खास बात तो ये है कि ये अगर आपके बालों को फायदा नहीं पहुंचाएगा तो ये आपके
बालों को नुकसान भी नहीं पहुंचाएगा। इसलिए ये बालों के लिए सबसे सेफ तरीका है जिसको आप जब चाहे
तब अपना सकती हैं। तो चलिए बिना देरी किए  जानते हैं दही के बेहतरीन Curd For Hair In Hindi फायदों
के बारे में
Curd-Benefits-For-Hair


रूसी होगी पूरी तरह से गायब

अगर आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या (dandruff problem) है और कई सारे अलग-अलग शैम्पू बदलने
के बाद भी उससे निजात नहीं मिल रहा है तो आप दही का इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको चाहिए दही
(अपने बालों के हिसाब से लें) और नींबू का रस। अब दोनों को अच्छे से मिलाकर अपने बालों में लगाकर
करीब 45 मिनट तक के लिए छोड़ दें। दही लगाने के बाद बालों को शॉवर कैप की मदद से अच्छे से कवर
कर लें जिससे दही बालों से बाहर न निकलने पाएं। अगर आपके हेयर काफी ड्राई है तो आप दही लगाने से
करीब एक घंटा पहले बालों में नारियल तेल की मालिश करें और फिर दही और नींबू का ये पैक लगाएं। अब
माइल्ड शैम्पू से अपने बालों को धो लें और टॉवल की मदद से बालों को अच्छी तरह से सूखा लें। आप ऐसा
हफ्ते में एक बार कर सकती हैं। अगर आप हर हफ्ते ऐसा करती हैं तो जल्द ही आपको फर्क नजर आने लगेगा।

बालों की फ्रिजिनेस हटाएं

अगर आपके बाल फ्रिजी हैं तो आपको तुरंत ही दही और अंडा अपने बालों में लगाना चाहिए। इससे आपके
बाल जल्द ही मुलायम और सॉफ्ट हो जाएंगे। साथ ही हेयर फॉल की समस्या भी काफी कम हो जाएगी। इसके
लिए आपको चाहिए आधा कप दही और एक अंडा। अब दोनों को अच्छे से मिलाकर अपने बालों में रूट्स
सहित लगाएं और ऊपर से शॉवर कैप पहन लें। करीब 45 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें। लेकिन
ध्यान रहे कि बालों को गर्म पानी की बजाय नॉर्मल पानी से धोएं जिससे आपके बाल रूखे न होने पाए। आप
ऐसा हफ्ते में एक से दो बार कर सकती हैं।

मुलायम बालों के लिए लगाएं दही

अगर आप भी मुलायम और सिल्की बाल(soft and silky hair)  पाने की चाहत रखती हैं तो आप दही में
एलोवेरा जेल (aloe vera gel) और नारियल के तेल का इस्तेमाल करें। इसके लिए इन तीनों चीजों को
किसी बर्तन में अच्छे से मिला लें और अपने बालों में लगाकर करीब 45 मिनट के लिए छोड़ दें। अब बालों
को माइल्ड शैम्पू से धो लें। आप ऐसा हफ्ते में 2 बार कर सकती हैं। इसको लगाने के बाद आपके बाल
काफी सॉफ्ट और सिल्की नजर आएंगें।

Comments

Popular posts from this blog

चाट खाने के हैं शौकिन तो जाइये कानपुर की इन फेमस चाट शॉप पर - Best Chat Corners In Hindi

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi