क्या आपको पता है ग्लिसरीन के इन बेहतरीन फायदों के बारे में - Glycerine For Skin In Hindi
सुंदर और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। आप कुछ आसान सी
चीजों को लगाकर भी बेदाग और निखरी त्वचा पा सकती हैं वो भी सिर्फ कुछ ही मिनटों में। दरअसल हम यहां
बात कर रहे हैं ग्लिसरीन की। ग्लिसरीन त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। ये न सिर्फ आपकी त्वचा
को चमकदार बनाता है बल्कि इससे आप अपनी रूखी त्वचा से भी हमेशा-हमेशा के लिए निजात पा सकते हैं।
लेकिन अगर अभी तक आपको ग्लिसरीन के अन्य फायदे के बारे में नहीं पता है तो आप हमारा ये आर्टिकल
कैसे कर सकती हैं
गुलाब जल, ग्लिसरीन और नींबू
गर्मी हो या सर्दी गुलाबजल और ग्लिसरीन हर तरह से आपकी त्वाच के लिए फायदेमंद है। अगर आपकी त्वचा
काफी रूखी है या फिर चेहरे पर दाग-धब्बे या टैनिंग हो गई है तो आप इसे अपने चेहरे पर लगाइये। इसको बना
न के लिए आपको चाहिए 1 कप गुलाब जल, आधा कप ग्लिसरीन (Glycerine) और ¼ नींबू का रस। अब इन
तीनों को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। आप इसे नहाने के बाद या फिर सोने से पहले अपनी त्वचा
पर लगा सकते हैं। ये आपकी त्वचा को बेदाग और निखरी हुई बनाने में मदद करेंगे।
क्लींजिंग
रोज सुबह उठने के बाद और रात में सोने से पहले हमें सबसे पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह से क्लीन करना
चाहिए। इसके लिए आपको मंहगे फेश वॉश या क्लींजर लगाने की जरूरत नहीं है। फेस क्लीन (Face Clean)
करने के लिए आपको चाहिए 1 एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच शहद । दोनों को मिलाकर कॉटन की मदद
से अपने चेहरे पर लगाकर अपने चेहरे को अच्छे से क्लीन करे और फिर उसे ऐसे ही छोड़ दें। ये आपकी त्वचा को
और भी ज्यादा ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाएगा।
ब्लैक हेड्स हटाने के लिए
अगर आपकी त्वचा पर काफी सारे ब्लैक हेड्स हो गए हैं तो आप ग्लिसरीन की मदद से उससे निजात पा सकते
हैं। इसके लिए आपको चाहिए4 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच ग्लिसरीन। इन तीनों
चीजों को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। अब इसे हल्के गुनगुने पानी
से धो लीजिए। ऐसा करने पर आपके ब्लैक हेड्स जल्द ही गायब होने लगेंगे। आप ऐसा हफ्ते में एक बार कर
सकती हैं।
डैंड्रफ
बालों से रूसी हटाने के लिए भी आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से जल्द ही आपके
बालों से डैंड्रफ गायब होने लगेंगे। इसके लिए आपको चाहिए नारियल का तेल और 2 चम्मच ग्लिसरीन। अपने
बालों की लेंथ के अनुसरा नारियल का तेल लेकर उसमें 2 चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर अपने बालों की जड़ों में
मालिश करिए। करीब 1 घंटे बाद अपने बालों को नॉर्मल पानी से धो दीजिए या फिर हल्के माइल्ड शैम्पू से अपने
बालों को धो दीजिए। आप ऐसा हफ्ते में या फिर 15 दिन में एक बार कर सकती हैं। ऐसा करने पर जल्द ही आपके
बालों से रूसी गायब हो जाएगी।
Comments
Post a Comment