जानिए शीट फेस मास्क से जुड़ी हर तरह की जानकारी - Sheet Masks For Face In Hindi

शादी या किसी अन्य फंक्शन में इतने सारे काम होते हैं कि जल्दी बाजी में हम अपनी त्वचा का ख्याल रखना ही
भूल जाते हैं। ऐसे में हमें खुद को संवारने के लिए पार्लर का सहारा लेना पड़ता है जहां हमारा टाइम और रुपये
दोनों ही बर्बाद हो जाता है। लेकिन अब आपकी ये टेंशन हम दूर कर दे रहे हैं क्योंकि अब आपको खूबसूरत
दिखने के लिए पार्लर में अपना कीमती रुपये और टाइम बर्बाद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज कल बा
जार में तरह-तरह का फेस मास्क उपलब्ध है जिनको लगाकर आप मात्र 15 मिनट में ही इंस्टेंट ग्लो पा सकती
हैं वो भी बिना किसी मेहनत के। सिर्फ नॉर्मल फेस मास्क Sheet Masks For Face In Hindi ही नहीं बल्कि
आप शीट फेस मास्क लगाकर भी अपनी त्वचा को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं।
Sheet-Masks-For-Face-In-Hindi


लेकिन यहां कंफ्यूजन ये पैदा होती है कि बाजार में हर तरह के शीट मास्क उपलब्ध है तो आप ये कैसे पता करें
कि कौन सा शीट मास्क आपकी त्वचा के लिए परफेक्ट है और कौन सा नहीं। आपकी ये टेंशन तभी दूर होगी
जब आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ेंगी। हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे बाजार में उपलब्ध तरह-तरह
के शीट मास्क (Sheet Mask) के बारे में। इसको पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने फेस के टाइप को सम
झते हुए शीट मास्क खरीद सकेंगी। नीचे जानिए शीट मास्क क्या है और उससे जुड़े सभी सवालों के जवाब।


शीट फेस मास्क क्या होता है ?

फेस शीट मास्क को आपके चेहरे के आकार के हिसाब से तैयार किया जाता है जोकि आपके पूरे चेहरे को अच्छे से कवर कर सके। ये शीट मास्क पूरी तरह से सीरम से भीगा होता है। बता दें कि ये जेल, कागज और फाइबर
जैसी चीजों से तैयार किया जाता है। इस मास्क की खास बात ये है कि इसको लगाने के लिए आपको किसी भी
तरह की प्रीपरेशन करने की जरूरत नहीं है। बस इसे पैकेट से निकालना है और सीधे अपने साफ चेहरे पर
इसको लगा लेना है।


फेस पर शीट मास्क लगाने से क्या होता है?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि शीट मास्क पूरी तरह से सीरम से भीगा होता है। इस सीरम (Face
Serum)  में विटामिन और फ्रूट जैसे तत्व पाए जाते हैं जोकि त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाते हैं। साथ ही
इस शीट मास्क को फेस पर लगाने से खुले हुए पोर्स बंद हो जाते हैं क्योंकि शीट में मौजूद सारे तत्व अच्छी
तरह से त्वचा में समा जाते हैं।


कितनी बार करें शीट मास्क का इस्तेमाल

एक शीट मास्क का इस्तेमाल सिर्फ एक बार ही करें।यूज हो चुके शीट मास्क दोबारा से अपने चेहरे पर न
लगाएं। आप चाहें तो हर हफ्ते शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर 15 दिन के अंतर पर भी इस
शीट मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैसे करें शीट मास्क का इस्तेमाल
चेहरे पर कुछ भी लगाने से पहले आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से क्लींजर या फिर फेश वॉश (Face
Wash) की मदद से साफ कर लें। अब पैकेट से अपना मास्क बाहर निकालें। अब मास्क को माथे से लगा
कर उंगलियों की मदद से अपने टुड्डी(chin) तक लगाएं। उंगलियों की मदद से आप अपने मास्क को अच्छी
तरह से आंखों के नीचे और होंठ के पास चिपकाएं। अब करीब 15 मिनट तक इस मास्क को अपने चेहरे
पर छोड़ दें। अब शीट मास्क को अपने चेहरे पर से हटा दें। अब फेस पर लगा सीरम को अपनी उंगलियों
की मदद से मसाज करें और छोड़ दें। इसके बाद आपको अपने चेहरे को करीब 5 घंटे तक धोने की जरूरत
नहीं है। आप चाहें तो रात में सोने से पहले नाइट क्रीम लगा सकती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मूंगफली खाने के 20 फायदे - Health Benefits of Peanuts

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi