आप भी करने जा रही हैं शादी तो अपने मेकअप किट में रखना न भूलें ये जरूरी प्रोडक्ट्स - Bridal Makeup Kit List in Hindi

शादी का नाम सुनते ही हर लड़कियों के मन में सबसे पहले लंहगा और मेकअप का ही ख्याल आता है। सभी की चाहत होती कि वो अपनी शादी के दिन दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन नजर आए। न सिर्फ शादी बल्कि शादी के बाद भी मेकअप की जरूरत होती है। क्योंकि शादी के बाद भी कई तरह के अलग-अलग रस्मों को निभाना पड़ता है जिसमें खूबसूरत दिखना तो बनता है। लेकिन आपको ये मालूम होना चाहिए कि शादी के बाद आपको अपने मेकअप किट में क्या-क्या रखना चाहिए जोकि आपके काम आ सकता है। अगर आप अपने मेकअप किट में रखने वाले प्रोडक्ट को
लेकर कंंफ्यूज हैं तो आपको हमारा ये आर्टिकल पढ़ने की खास जरूरत है। क्योंकि हम आपको बताएंगे कि आप
अपने मेकअप किट Bridal Makeup Kit List In Hindi में वो कौन -कौन सा प्रोडक्ट रख सकती हैं जोकि शादी के
बाद आपके बेहद काम आने वाला है।तो चलिए आपका ज्यादा वक्त बर्बाद न करते हुए आपको बताते हैं कि आपको अपने किट में क्या-क्या रखना चाहिए
Bridal-Makeup-Kit-List-In-Hindi


क्लींजर

सुबह की शुरुआत हो या रात में का वक्त आपको दोनों की वक्त अच्छे क्लींजर (Face Cleanser) की जरूरत पड़ती
है जोकि आपके मेकअप को रिमूव करके आपको दे बेदाग चमकती त्वचा। इसलिए आप अपने मेकअप किट में सबसे ज्यादा जरूरी क्लींजर रखना न भूलें। आप उसी क्लींजर का इस्तेमाल करें जो आपके फेस पर सूट करे। आपको अलगअलग तरह का क्लींजर इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है।

मॉइस्चराइजर

मुंह धुलने के बाद जो चीज सबसे ज्यादा जरूरी है वो है मॉइस्चराइज (Moisturiser For Face)  की। मॉइस्चराइजर आपकी त्वचा को नमी देना का काम करता है। आपको फेस वॉश करने के बाद सबसे पहले अपने फेस पर मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए और उसके बाद फिर मेकअप करना चाहिए। मॉइस्चराइजर एक लेयर की तरह भी
वर्क करता है जिसकी वजह से मेकअप लगाने के बाद आपका चेहरा खराब नहीं होता है।

प्राइमर और फाउंडेशन

मॉइस्चराइजर के बाद आप अपने चेहरे पर प्राइमर लगाएं। क्योंकि प्राइमर आपके चेहरे को खराब होने से बचाता है। प्राइमर के बाद बारी आती है कंसीलर की तो अगर आपके चेहरे भी पर भी डार्क सर्कल या फिर काले धब्बे हैं तो आप उसे कंसीलर की मदद से छूपा सकती हैं। इसके बाद बारी आती है फाउंडेशन की जोकि आपकी त्वचा को ग्लो देने का काम करता है। तो जरूरी है कि फेस का ध्यान और ग्लो बरकरार रखने के लिए आप अपने मेकअप किट में प्राइमर, कंसीलर और फाउंडेशन रखना बिलकुल भी न भूलें।

काजल, आईलाइनर और मस्कारा

फेस का मेकअप तब तक कंप्लीट नहीं होता जब तक आप अपनी आंखों को न संवारे।वैसे तो आंखों की खूबसूरती
बढ़ाने के लिए काजल ही काफी होता है। लेकिन अगर आप और भी ज्यादा अपनी आंखों को खूबसूरत दिखाना
चाहती हैं तो आप काजल के साथ-साथ अपनी आंखों पर आई लाइनर और मस्कारा भी लगा सकती हैं। तो अपने
मेकअप किट में आप आंखों को संवराने का सामान मतलब कि काजल, आई लाइनर, मस्कारा और आई शैडो जैसी चीजों को जरूर रखें।

लिपस्टिक

वैसे ये एक ऐसी चीज है जिसको रखना शायद ही आप भूलें। लेकिन फिर भी हम आपको याद दिला दे रहे हैं कि लिप्सिटक आपके मेकअप किट का सबसे जरूर हिस्सा है जोकि आपके होंठों को बेहद ही खूबसूरत बनाने के काम आता है।

बस आपकी मेकअप किट पूरी तरह से तैयार है अब। इन चीजों को लगाइये और बढ़ाइये हर फंक्शन कि रौनक।

Comments

Popular posts from this blog

मूंगफली खाने के 20 फायदे - Health Benefits of Peanuts

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi