शरीर के इंग्रोन हेयर से हैं परेशान तो आजमाइये ये बेहतरीन ट्रिक्स- How To Remove Ingrown Hair In Hindi
आपने बहुत बार अपनी बॉडी पर नोटिस किया होगा कि शेविंग या वैक्सिंग कराने के बाद आपके हाथ-पैर पर काले
धब्बे पड़ जाते हैं। इन काधे धब्बों के वजह से आपको दर्द तो नहीं होता है लेकिन ये शरीर पर अच्छे नहीं लगते । हां,
कभी-कभी इसके वजह से खुजली और रैडनेस जैसी समस्या होने लगती है। अगर आप भी इस समस्या को अक्सर
कभी-कभी इसके वजह से खुजली और रैडनेस जैसी समस्या होने लगती है। अगर आप भी इस समस्या को अक्सर
फेस करती हैं तो आपको बता दें कि ये समस्या कुछ और नहीं बल्कि इंग्रोन हेयर ही है। दरअयस वैक्सिंग या शेविंग
करने के बाद भी कुछ छोटे-छोटे बाल पोर्स में रह जाते हैं। लेकिन आपको इस समस्या से घबराने की जरूरत नहीं है।
आप इससे भी आसानी से निजात पा सकती हैं। अगर आपको नहीं पता कि इस परेशानी से कैसे छुटकारा पाया जाए
आप इससे भी आसानी से निजात पा सकती हैं। अगर आपको नहीं पता कि इस परेशानी से कैसे छुटकारा पाया जाए
तो आप हमारा ये आर्टिकल पढ़िए। क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे इन इंग्रोन हेयर से निजात पा
सकती हैं। साथ ही बताएंगे कि इंग्रोन हेयर से बचने के लिए आपको किस तरह की सावधानी रखनी चाहिए-
सकती हैं। साथ ही बताएंगे कि इंग्रोन हेयर से बचने के लिए आपको किस तरह की सावधानी रखनी चाहिए-
इंग्रोन हेयर How To Remove Ingrown Hair In Hindi होने की वजह
किसी भी चीज का समाधान ढूंढने से पहले हमें ये जान लेना चाहिए कि हमारी इस परेशानी के पीछे वजह क्या है।
जैसे कि आपको सबसे पहले ये जानने की कोशिश करना चाहिए कि आपके इंग्रोन हेयर क्यों होते हैं। आप नीचे पढ़
कर जान सकते हैं कि आपको इंग्रोन हेयर(Ingrown Hair) की समस्या क्यों होती है-
अगर आपके बाल कर्ली हैं तो आपके इंग्रोन हेयर होने के चांसेज ज्यादा है। क्योंकि बाल अंदर से कर्ल हो जाते हैं
जिसकी वजह से वो पूरे तरीके से बाहर नहीं आ पाते हैं।
अगर आपने काफी समय से अपनी स्किन को एक्सफोलिएट (Skin Exfoliation) नहीं किया है तो आपको इंग्रोन हेयर
की समस्या हो सकती है। क्योंकि इससे डेड सेल्स बाहर नहीं निकलते और बाल अंदर ही कर्ल रह जाते हैं।
की समस्या हो सकती है। क्योंकि इससे डेड सेल्स बाहर नहीं निकलते और बाल अंदर ही कर्ल रह जाते हैं।
अगर आपने शरीर के बालों को हटाने के लिए गलत तरीके से रेजर का प्रयोग किया है, तो आपको ये समस्या हो सकती है
क्योंकि इससे आपके बाल पूरी तरीके से टूट नहीं पाते है।
क्योंकि इससे आपके बाल पूरी तरीके से टूट नहीं पाते है।
ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से भी आपको इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
इंग्रोन हेयर से निजात कैसे पाएं
बॉडी एक्सफोलिऐशन
अगर आप हफ्ते में एक बार अपनी बॉडी को एक्सफोलिएट करती हैं तो आपको इस परेशानी को ज्यादा झेलना नहीं
पडेगा। इससे आपके शरीर के सारे डेड सेल्स निकल जाएंगे और आपकी स्किन भी काफी सॉफ्ट और स्मूद बन जाएगी।
पडेगा। इससे आपके शरीर के सारे डेड सेल्स निकल जाएंगे और आपकी स्किन भी काफी सॉफ्ट और स्मूद बन जाएगी।
शेविंग जेल का इस्तेमाल करें
शरीर के बाल हटाने के लिए हमेशा सही शेविंग जेल या क्रीम का ही इस्तेमाल करें। अगर आप सही तरह का वैक्सिंग
ट्रीटमेंट अपनाती हैं तो आपके शरीर का बाल जड़ से निकल जाएगा और आपको इंग्रोन हेयर की समस्या भी नहीं होगी।
ट्रीटमेंट अपनाती हैं तो आपके शरीर का बाल जड़ से निकल जाएगा और आपको इंग्रोन हेयर की समस्या भी नहीं होगी।
शरीर को मॉइस्चराइज करें
अगर आपने शरीर को अच्छे से मॉइस्चराइज करती हैं तो आपकी स्किन काफी स्मूद और सॉफ्ट बनी रहेगी। इससे
आपके बाल बडी ही आसानी से निकल जाएंगे और आपके इंग्रोन हेयर भी नहीं होंगे।इसलिए रोज आप अपने हाथ-पैरों
पर अच्छे से मॉइस्चराइजर लगाकर ही सोएं। नहाने के बाद भी अपने पूरे शरीर को अच्छे से मॉइस्चराइज करना न भूलें।
आपके बाल बडी ही आसानी से निकल जाएंगे और आपके इंग्रोन हेयर भी नहीं होंगे।इसलिए रोज आप अपने हाथ-पैरों
पर अच्छे से मॉइस्चराइजर लगाकर ही सोएं। नहाने के बाद भी अपने पूरे शरीर को अच्छे से मॉइस्चराइज करना न भूलें।

Comments
Post a Comment