मम्मी की पुरानी साड़ियों से बनाइये अपने लिए बेहतरीन ड्रेसेज - Dress From Old Saree In Hindi
मम्मी की साड़ियां पहनना सभी लड़कियों को काफी पसंद होता है। हम बचपन से ही मम्मी के वार्डरोब में लगी
साड़ियों को काफी पसंद करते है। लेकिन अक्सर मम्मी अपनी नई साड़ियां आपको देने से डरती हैं क्योंकि उन्हें
पता होता है कि आप साड़ी अच्छे से संभाल नहीं पाएंगी और उनकी साड़ी खराब हो जाएगी। लेकिन इस बात से
आपको अपना मन खराब करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप मम्मी की पुरानी साड़ियों को दोबारा से इस्तेमाल
में ला सकती हैं जिसको देने से आपकी मम्मी आपको मना भी नहीं करेगी। आप मम्मी की पुरानी साड़ियों में अपने
जमाने के नए ट्रेंड का तड़का लगाकर नया लुक पा सकती हैं वो भी काफी आसानी से। इसके लिए बस आपको
अपनी मम्मी की वॉडरोब में देखना है कि ऐसी कौन सी साड़ियां हैं जिनको अब आपकी मम्मी पहना पसंद नहीं
करती हैं। तो चलिए जानते हैं Dresses From Old Saree in Hindi के बारे में जिनको अपनाकर आप भी पा
सकेंगी अपनेमनपसंद की बेहतरीन ड्रेसेज और आप दिखेंगी काफी खूबसूरत।
सकेंगी अपनेमनपसंद की बेहतरीन ड्रेसेज और आप दिखेंगी काफी खूबसूरत।
प्लाजो-कुर्ता
अगर आपको अपनी मम्मी की कोई साड़ी बहुत पसंद है तो आप उससे अपने मनपसंद डिजाइन में प्लाजो और
कुर्ता बनवा सकती हैं। आजकल प्लॉजो काफी ट्रेंड में भी है।आप इसे शॉर्ट कुर्ता या फिर लॉन्ग कुर्ता पर भी कैरी
कर सकते हैं। आप अपने पसंद के हिसाब से इसका शॉर्ट या लॉन्ग कुर्ता बनवा सकती हैं। ये हर तरह से आप पर
अच्छा लगेगा।
लॉन्ग स्कर्ट एंड टॉप
लॉन्ग स्कर्ट भी काफी ट्रेंड में है। ये सभी लड़कियों पर काफी अच्छा लगता है। आप 2 साड़ियों को मिलाकर एक
अच्छा सा कॉम्बिनेशन तैयार कर सकती हैं। साथ ही आप स्कर्ट से अपोजिट कलर का टॉप बनवा सकती हैं। लीजिए
आपका लॉन्ग स्कर्ट और टॉप पूरी तरह से तैयार है। आप टॉप में अपनी मनपसंद की बैक और फ्रंट डिजाइन
आपका लॉन्ग स्कर्ट और टॉप पूरी तरह से तैयार है। आप टॉप में अपनी मनपसंद की बैक और फ्रंट डिजाइन
(Front Design) बनवा सकती हैं।
अनारकली सूट
वर्क वाली साड़ी अगर आपको ज्यादा पसंद है तो आप उससे अनारकली सूट सिलवा सकती हैं। आप इस सूट को
किसी भी तरह की पार्टी में पहन सकती हैं। इसको पहनने के बाद आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएगा।
साथ ही अगर आप नेक डिजाइन (neck design) को थोड़ा हैवी रखेंगी तो आपका अनारकली सूट और भी
ज्यादा अच्छा लगेगा।
पटियाला सूट
अगर आपको पटियाला सूट पहनना काफी पसंद है तो आप अपनी मम्मी की फेवरेट साड़ी से भी इसे बनवा सकती
हैं। ये हर तरह से आप पर अच्छा लगेगा। आप दो अलग-अलग कन्ट्रास्ट साड़ियों से पटियाला और उसकी कुर्ती
बनवा सकती हैं। जैसे कि अगर आपके पटियाला का कलर ऑरेंज है तो आप व्हाइट कलर की कुर्ती (kurti)
सिलवा सकती हैं। ये हर तरह से आप पर अच्छा लगेगा।
पुरानी साड़ियों को दोबारा से इस्तेमाल करने के अन्य तरीके-
डोरमेट
आप पुरानी साड़ियों को सिर्फ ड्रेसेज बनाने के लिए नहीं बल्कि अन्य चीजों के काम में भी ला सकती हैं जैसे कि
डोरमेट के । आप कई अलग-अलग तरह की साड़ियों को लेकर अपने मनपसंद डिजाइन का डोरमेट (designer
doormate) बना सकती हैं जोकि देखने में काफी अच्छा लगेगा।
doormate) बना सकती हैं जोकि देखने में काफी अच्छा लगेगा।
कुशन कवर
अगर आप चाहें तो आप पुरानी साड़ियों से कुशन कवर भी बना सकती हैं। इसके लिए आप एक साड़ी के बजाय
अलग-अलग साड़ियों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Comments
Post a Comment