सगाई के बाद सभी के जीवन में आते हैं ये बदलाव- Post Engagement Changes In Hindi
अधिकतर लोगों का मानना है कि शादी होने के बाद सभी की जिंदगी बदल जाती है और जिंदगी की नई शुरुआत
होती है। लेकिन क्या कभी आपने महसूस किया है कि आपकी जिंदगी शादी के बाद नहीं बल्कि शादी से पहले ही
काफी ज्यादा बदल चुकी थी। मतलब कि आपकी फिलिंग्स और आपके सोचने और रहने का नजरिया तभी बदल
गया था जब आपकी सगाई हो गई थी। जी हां, सगाई होने के बाद लड़का और लड़की की जिंदगी में काफी तरह
के बदलाव आते हैं जिनको शायद हम नोटिस भी नहीं करते हैं। अगर आपको इन बदलाव के बारे में नहीं पता तो
आप हमारा ये आर्टिकल पढ़िए। क्योंकि हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे Post Engagament
Changes in Hindi के बारे में। तो चलिए जानते हैं सगाई के बाद होने वाले बदलाव के बारे में
खुली आंखों से देखते हैं ख्वाब
सगाई होने के बाद आपको हर जगह आपको अपना पार्टनर ही नजर आता है। आप सोचने लगती हैं कि आप
दोनों शादी के बाद एक दूसरे के साथ कैसे रहेंगे। आप जब भी कपल डांस (Couple Dance) देखती हैं तो
आप अपने पार्टनर को याद करने लगती हैं कि आप दोनों होते तो किस तरह डांस कर रहे होते।
स्किन का रखती हैं खास ख्याल
सगाई के बाद आप अपनी स्किन का ज्यादा ख्याल रखने लगती हैं। जिससे कि शादी के दिन आपकी स्किन पर
काफी निखार आए। आप तरह-तरह के होममेड ब्यूटी टिप्स (Homemade Beauty Tips) अपनाती हैं और
अपनी बॉडी पर भी ध्यान देने लगती हैं।
बात करने में आप शर्माती हैं
सगाई के बाद आप अपने ही परिवार के लोगों के सामने बोलने में शर्माती हैं क्योंकि हर कोई आपको आपके
पार्टनर के नाम पर चिढ़ाता है। साथ ही सभी आपसे आपकी शादी की बात करते हैं जिसे सुनना आपको अच्छा
तो लगता है लेकिन आपको शर्म भी आती है।
शॉपिंग की तैयारियां शुरू
सगाई होने के बाद से ही आपकी शॉपिंग लिस्ट तैयार हो जाती है कि आपको अपनी शादी और बाकि होने वाली
रस्मों में क्या-क्या पहनना है। ऐसे में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग करना शुरू कर देती हैं। साथ ही लेहंगा और साड़ी की नई-नई कलेक्शन देखना भी शुरू कर देती हैं
हनीमून के लिए बेहतर जगह ढूंढती हैं
सगाई के बाद से ही लोग अपने हनीमून के बारे में सोचने लगते हैं। बेहतर हनीमून की जगह को तलाश करने
लगते हैं और एक लंबी लिस्ट भी तैयार कर लेते हैं। साथ ही हनीमून के दौरान क्या पहनना है कहां घूमना है ये
सब भी आप अपनी सगाई के बाद से ही डिसाइड कर लेती हैं।
किचन में लगाती हैं ज्यादा ध्यान
सगाई के बाद से ही आप अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त किचन में बिताना शुरू कर देती हैं। आप हर वो चीज
बनाने की कोशिश करती हैं जोकि आपके पार्टनर और आपके ससुराल वालों को खाना पसंद होता है। क्योंकि
आपको पता है कि आप सभी के मनपसंद का खाना बनाकर सभी का दिल आसानी से जीत सकती हैं।
सुबह जल्दी उठने की आदत डालती हैं
आपको डर रहता है कि कहीं आप अपने ससुराल में भी देर से ही सोकर न उठें। इसलिए आप सगाई के बाद से
रोज थोड़ा जल्दी उठने की आदत डाल लेती हैं जिससे कि आपको सुबह उठने में ज्यादा परेशानी का सामना
करना पड़े।
Comments
Post a Comment