अगर आप अपने चेहरे के हिसाब से पहनेंगी ईयररिंग तो आप बेहद ही खूबसूरत दिखेंगी - Earring Guide For Different Face Shape In Hindi
महिलाओं की जिंदगी में साज-सिंगार काफी माएने रखता है। रित-रिवाजों से जुड़े होने के साथ-साथ ये उनकी खूबसूरती को और भी ज्यादा
निखारने का काम करता है ।फिर चाहे तो माथे पर लगा लाल सिंदूर हो या फिर कानों में लटकती ईयररिंग। लेकिन अक्सर महिलाएं ईयर
रिंग को लेकर कंफ्यूज में रहती हैं कि उनके चेहरे पर किस तरह की ईयररिंग अच्छी लगेगी। आपकी इसी कंफ्यूजन को देखते हुए हम
आपके लिए लाए हैं Earring Guide For Different Face Shape in Hindi जिनको पढ़कर आपको आसानी से समझ आ जाएगा कि आपके
ऊपर किस तरह की ईयररिंग सबसे बेहतरीन लगेगी। तो चलिए फिर बिना देरी किये जानते हैं कि आपको किस तरह की ईयररिंग
खरीदनी और पहननी चाहिए। अगर आप मर्द हैं तो आप अपने पार्टनर को ईयररिंग गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो भी आपके लिए
हमारा ये आर्टिकल काफी काम आने वाला है। क्योंकि अगर आप उनके फेस शेप के हिसाब से उन्हें ईयररिंग गिफ्ट करते हैं तो
वो आपसे और भी ज्यादा इंप्रेस होने वाली है। इस गिफ्ट को पाकर वो आपसे और भी ज्यादा प्यार करने लगेंगी।
राउंड फेस शेप - Round Face Shape
अगर आपका चेहरा गोल आकार का है तो आपको ऐसी ईयररिंग (Earring) पहननी चाहिए जो कि लटकने वाली हो। आप ड्राप ईयर
रिंग, जियोमेट्रिक ईयररिंग ट्राई कर सकती हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आप डैंगलर और हूप्स ईयररिंग (Hoops Earring) से दूर बनाए
रखें। क्योंकि इस तरह की ईयररिंग आपके फेस शेप पर सूट नहीं करेगी।
चौकोर चेहरा - Square Face Shape
अगर आपका माथा,चेहरा, जैवलिन एक सामान्य है तो आपका चेहरा चौकोर है। तो अगर आपका चौकोर चेहरे वाली हैं तो आप पर हूप्स
ईयररिंग काफी ज्यादा अच्छी लगेगी। आप टियर ड्रॉप ईयररिंग भी ट्राई कर सकती हैं ये भी आपके चेहरे की शोभा बढ़ाने का काम करेगी।
लेकिन ध्यान रहे कि आप बड़े-बड़े स्टोन वाली ईयररिंग की जगह छोटे स्टोन वाली ईयररिंग का चुनाव करें। क्योंकि ये आपके चेहरे पर
काफी अच्छे दिखेंगे।
ओवल चेहरा - Oval Face Shape
अगर आपके चेहरे का आकार लंबा है तो आप कोशिश करें कि आप ऐसे ईयररिंग का चुनाव न करें जोकि लंबी हों। इससे आपके चेहरे
की खूबसूरती छिन सकती है। इसकी जगह आप छोटे स्टड या ड्राप ईयररिंग ट्राई करें। क्योंकि ये आपके चेहरे पर ज्यादा अच्छे लगेंगे।
हार्ट फेस शेप - Heart Face Shape
बेहद ही कम लोग होते हैं जिनके चेहरे का आकार हार्ट हो। हार्ट शेप वालों की चिकबोन्स काफी चौड़ी होती है और ठोड़ी चिकनी होती है।
तो आपको ऐसी ईयररिंग पहननी चाहिए जिनका अंतिर छोर चौड़ा हो। आप स्टड्स और कर्व्स वाली ईयररिंग भी ट्राई कर सकती हैं ये भी
आपके चेहरे पर काफी अच्छा लगेगा।
डायमंड फेस शेप - Diamond Face Shape
अगर आपका फेस शेप डायमंड है तो आप कर्व्स और लंबे वाली ईयररिंग ट्राई कर सकती हैं। साथ ही आप ऐसी ईयररिंग का चुनाव करें
जिनमें ज्यादा स्टोन लगे हो। क्योंकि आपके चेहरे पर स्टोन वगैराह काफी अच्छे दिखेंगे। लेकिन ध्यान रहे कि आप लंबी ईयररिंग भी बिल
कुल न पहनें क्योंकि ये आपकी खूबसूरती में धब्बे का काम कर सकती है। इसलिए बेहतर यहीं होगा कि आप छोटी-छोटी और कर्व्स वाली
ईयररिंग का ही चुनाव करें। इसे पहन कर आप बेहद ही खूबसूरत दिखेंगी।
Comments
Post a Comment