अगर आपकी भी हाइट है लंबी तो आपको भी जरूर अपनाना चाहिये ये फैशन टिप्स - Fashion Tips For Tall Girl In Hindi
कपड़ों को लेकर छोटी हाइट लड़कियां परेशान होती हैं उतना ही लंबी हाइट की लड़कियां भी होती हैं। दरअसल उन्हें समझ नहीं आता कि वो
ऐसा क्या पहने जिससे उनकी हाइट ज्यादा नजर न आए। साथ ही उनके पसंद के कपड़े उन्हें नहीं मिल पाते क्योंकि जो कपड़े उन्हें पसंद होते
हैं वो उन्हें फिट नहीं बैठते हैं। किसी की लंबाई सही नहीं होती तो किसी की सिलीव्स छोटी होती है। अगर आप भी इन्हीं लंबी लड़कियों में से
एक हैं और आप भी रोज ये परेशानी झेलती हैं तो आपको हमारा ये आर्टिकल काफी काम आ सकता है। क्योंकि हम आपको बताएंगे कि
कुछ Fashion Tips For Tall Girls in Hindi के बारे में जिनको पढ़कर आपकी लाइफ थोड़ी सी आसान होने वाली है।
ऑनलाइन शॉपिंग को कहें न
ऑनलाइन शॉपिंग में अक्सर सही नाप नहीं मिल पाता है। हो सकता है कि जो साइज आप अपने लिए ऑर्डर कर रही हों वो आपके फिट ही न
आए। तो बेहतर होगा आप ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन शॉपिंग (Offline Shopping) करिये। इससे फायदा ये होगा कि आप कपड़ों
को खरीदने से पहले अच्छे से ट्रायल कर सकेंगी जिससे कि आपको आसानी से समझ आ जाएगा कि आपको वो सही बैठ रहा है या नहीं।
हॉरिजॉन्टल लाइन
अगर आप लंबी हैं तो आपको वर्टिकल लाइन वाले कपड़ों से दूरी बना लेनी चाहिए। क्योंकि वो सिर्फ छोटी हाइट (Short Height Girl)
वाली लड़कियों के लिए होते हैं , वर्टिकल लाइन हाइट को लंबी दिखाने का काम करती है। लेकिन अदर आप लंबी हैं तो आप वर्टिकल
नहीं बल्कि आपको हॉरिजॉन्टल कपड़ों की जरूरत है। इसको पहनने के बाद आपकी हाइट नॉर्मल लगेगी और आप ज्यादा लंबी नहीं
लगेंगी।
हाई जूड़ा कभी नहीं
भगवान ने आपको पहले से ही लंबी हाइट दी है तो आप उसपर जूड़ा बनाकर और लंबी क्यों दिखना चाहती हैं। तो बेहतर यहीं होगा कि आप
जूड़ा बनाने के बजाय अपने बालों को खोल कर रखें। क्योंकि अगर आप जूड़ा बनाती हैं तो आप और भी ज्यादा लंबी नजर आएंगी।
ओवर द नी बूट्स
अगर आप मिनी स्कर्ट पहनने जा रही हैं तो आप उसके साथ नॉर्मल बूट पहनने के जाए ओवर द नी बूट पहनें। इससे आपकी हाइट ज्यादा
नहीं नजर आएगी क्योंकि ये आपकी नी के ऊपर तक आएंगे। आप स्मार्ट भी दिखेंगी और आपकी हाइट भी ज्यादा नहीं लगेगी । क्यों है ना
ये एकदम बढ़ियां वाला आइडिया।
शॉर्ट स्कर्ट
लंबी लड़कियों के लिए शॉर्ट स्कर्ट (Short Skirt) सबसे बेस्ट ऑप्शन है जिसे वो पार्टी से लेकर ऑफिस तक में पहन सकती हैं। आप ऐसी
शॉर्ट स्कर्ट पसंद कीजिये जो ठिक नी के ऊपर तक की हो। यकीन मानिये इसे पहनने के बाद आप बेहद ही खूबसूरत नजर आने वाली हैं।
साथ ही आपकी हाइट भी एवरेज लगेगी ज्यादा नहीं। तो अब से कहिये लॉन्ग स्कर्ट को नो और शॉर्ट स्कर्ट को हां….
बेल्ट भी है बेस्ट ऑप्शन
लंबी लड़कियों के लिए बेल्ट सबसे अच्छा ऑप्शन है। यकीन मानिये बेल्ट पहनने के बाद आपकी पर्सनालिटी और भी ज्यादा बढ़ियां नजर
आती है। आप अपने हिसाब से बेल्ट पसंद कर सकती हैं कि आपको पतली बेल्ट चाहिये या चौड़ी। आप इसे ड्रेस, कुर्ती, जैकेट आदि पर
पहन सकती हैं। यकीन मानिये ये आप पर बहुत अच्छा लगेगा।
Comments
Post a Comment