अपने क्रश को देखते ही क्या आप भी करती हैं ये 5 नादानियां - First Crush

हम सभी के लाइफ में ऐसा कोई न कोई जरूर होता है जो हमें पसंद तो बहुत होता है लेकिन हम उसे अपने दिल 
का हाल नहीं बता पाते। जी हां, आप सही सोच रही हैं हम यहां क्रश (Crush) की ही बात कर रहे हैं। जाने-अन जाने हम सब अपने क्रश के सामने अजीब सी हरकतें कर देते हैं जिसको सोच-सोचकर हमें  अजीब सा महसूस होता है। आज हम आपको बता रहे हैं उन नादानियों के बारे में जो सब अपने क्रश को देखकर करते हैं। आप भी पढ़िये कहीं आपने भी तो नहीं की हैं ये नादानियां
First-Crush-Meaning


बार-बार उसकी तरफ देखना

जब भी हमें कोई पसंद आता है तो हमारी आंखें बार-बार सिर्फ उसे ही तलाशती हैं। आपको खुद को रोकने की कोशिश भी करती हैं लेकिन आप अपने आप को रोक नहीं पाती उन्हें देखने से। लेकिन जैसे ही आपका क्रश आपको देखता है वैसे ही आप अपने नजरें उनसे फेर लेते हैं।

उन्हें स्टाल्क करना

हम अपने क्रश के बारे में सबकुछ जानने के लिए हर जगह उन्हें तलाश करते हैं। फेसबुक से लेकर इंस्टा और व्हाट्सऐप पर घंटों बैठकर उन्हें स्टाल्क करते हैं। लेकिन फिर भी हम उन्हें अपने फ्रेंडलिस्ट में ऐड करने से डर ते हैं।

उनके आस-पास रहने की कोशिश

हम हमेशा उस इंसान के आस-पास रहना पसंद करते हैं जो हमें पसंद होता है।ऐसा ही कुछ हम अपने क्रश के साथ भी करते हैं। हम हर उस जगह पर जाते हैं जहां वो जाता है।


सामने से बोलने में शर्माती हैं

भले ही वो आपको बेहद ही पसंद क्यों न हो लेकिन जैसे ही वो आपके सामने आता है आप बिलकुल खामोश हो जाती हैं। आपको समझ ही नहीं कि आप उनसे क्या और किस तरह की बात करें। इसलिए आप चुप रहना ही ज्यादा सही समझती हैं।

उनके लिए ही होता है आपका मेकअप
अपने क्रश के सामने सबसे खूबसूरत नजर आने के लिए आप मेकअप और अच्छी-अच्छी ड्रेसेज पहनती हैं। जब से वो आपके सामने आए हैं तब से आप मेकअप करने में ज्यादा वक्त बिताने लगी हैं। क्यों ऐसा ही करती हैं न आप भी।


Comments

Popular posts from this blog

चाट खाने के हैं शौकिन तो जाइये कानपुर की इन फेमस चाट शॉप पर - Best Chat Corners In Hindi

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi