अब आपकी त्वचा पर पिंपल का नामों निशान नहीं रहेगा - Ayurvedic Tips for Pimples

पिंपल और एक्ने ऐसी समस्याएं हैं जिसका हर किसी को कभी न कभी सामना जरूर करना पड़ता है। सभी इस परेशानी से निजात पाना चाहते हैं। तरह-तरह की दवाइयों का इस्तेमाल करने के बाद भी अगर आप इस परेशानी का हल नहीं ढूंढ पा रही हैं। तो आपको टेंशन लेने की अब जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपको दे रहे हैं कुछ बेह तरीन Ayurvedic Tips For Pimples जिनको अपनाकर आप हमेशा के लिए पिंपल फ्री महसूस करेंगी। तो चलिए
जानते हैं उन आयुर्वेदिक टिप्स के बारे में जिनको पढ़ने के लिए आप बेताब हैं।
Ayurvedic-Tips-for-Pimples



पिंपल होने का कारण-


पिंपल और एक्ने का इलाज जानने से पहले आपका ये जानना जरूरी है कि पिंपल आखिर होते क्यों हैं। पिंपल होने का सबसे पहला कारण है धूल-मिट्टी और प्रदूषण। अगर आप अपने चेहरे को अच्छे से कवर किये बिना ही बाहर
निकलती हैं तो पिंपल आपके चेहरे पर दस्तक दे सकते हैं। इसके साथ-साथ ज्यादा कॉफी, सिगरेट, दवाइयों का सेवन भी पिंपल का कारण बन सकता है। वहीं अगर आपके चेहरे के पिंपल कभी खत्म ही नहीं होते तो हो सकता है कि ये किसी गंभीर बीमारी की ओर संकेत कर रहा हो। तो बेहतर यहीं होगा कि आप किसी अच्छे डॉक्टर से पहले संपर्क कर लें और फिर किसी तरह के घरेलू नुस्खों को अपनाएं।


कैसे पाएं पिंपल से आजादी


पिंपल से निजात पाने के लिए एक नहीं बल्कि कई तरह के घरेलू नुस्खे मौजूद है। नीचे बताएं गए सभी तरह के नुस्खे आपको पिंपल से आजादी दिलाएंगे। लेकिन अगर आपको त्वचा पर किसी भी तरह की दिक्कत महसूस हो जैसे कि खुजली, जलन, रेडनेस आदि तो आप तुरंत ही इसे ठंडे पानी से धो लें। 

मुल्तानी मिट्टी


मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करके भी आप पिंपल से आजादी पा सकती हैं। हालांकि इसका असर आपको तुरंत नहीं बल्कि कुछ दिनों बाद दिखना शुरू होगा। इसके लिए आप दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच संतरे का छिलकों से बना पाउडर मिलाएं। अब गुलाबजल की मदद से इससे अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को करीब तब तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें जब तक ये अच्छी तरह से सूख न जाए। अब नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को धो लें। आप रोजाना इस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

दालचीनी


दालचीनी भी पिंपल को खत्म करने में मददगार साबित होती है। इसके लिए आप दालचीनी को पीसकर उसमें थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर अपने पिंपल पर लगाएं। करीब 25 मिनट बाद आप अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। आप ऐसा तब तक करें जब तक आपके पिंपल खत्म न हो जाए।


बेसन

बेसन भी त्वचा के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसके लिए  आप बेसन में कच्चा दूध मिलाकर अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें। अब इससे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें और फिर इसे चेहरे पर  करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा आप रोज करें। इससे आपके पिंपल भी खत्म होंगे और त्वचा पर निखार भी आएगा। 


हल्दी


हल्दी पिंपल को खत्म करने में काफी कारगार साबित होती है। इसलिए आप हल्दी को पीसकर अपने पिंपल पर लगाएं और उसे रातभर के लिए छोड़ दें। अब चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। आप ऐसा रोजाना कर सकती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मूंगफली खाने के 20 फायदे - Health Benefits of Peanuts

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi