महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये 5 परफ्यूम्स - Best Perfumes For Women
सभी को अच्छा लगता है कि वो भी ताजे फूलों की तरह दिनभर महकते रहे। बॉडी से अच्छी खूश्बू आए इसलिए लोग परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं। आज कल मार्केट में बॉडी मिस्ट भी उपलब्ध है। ये भी शरीर को खुशबूदार बनाने में मदद करता है। हालांकि बॉडी मिस्ट का असर ज्यादा समय तक नहीं रहता है आपको इसे बार-बार इस्तेामल करने की जरूरत पड़ती है। वहीं परफ्यूम की तुलना में इसकी खूश्बू हल्की होती है।
हम आपको बता रहे हैं बेस्ट परफ्यूम के बारे में जो। ये परफ्यूम आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे। इन्हें लगाकर आप दिन भर फ्रेश फील करेंगी।
महिलाओं के लिए बेस्ट परफ्यूम-
Blueberry Weekend Eau de Parfum for women
अगर आप एक ऐसे परफ्यूम की तलाश में हैं जिसका असर लंबे समय तक रहे तो आप ब्लूबेरी का ये परफ्यूम खरीद सकती हैं। इसकी खूश्बू को खास महिलाओं को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है। अगर आपने दिन में एक बार इस परफ्यूम का इस्तेमाल किया तो इसका खूश्बू आपकी बॉडी में दिनभर रहेगी। आप इसे ऑनलाइन जाकर ऑर्डर कर सकते हैं।
Victoria secret Endless love body mist
अगर आपने विक्टोरिया सीकरेट का ये परफ्यूम एक बार ट्राई कर लिया। तो बार इसको इस्तेमाल करने से खुद को रोक नहीं पाएंगी। इसकी खूश्बू आपका खराब मूड सही करने का काम करेगा। अगर आप अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जा रही हैं या अपने पार्टनर को खुश करना चाहती हैं तो आप उनके पास ये परफ्यूम लगाकर जाइये। आपकी खूश्बू से उनका मूड रोमांटिक हो जाएगा। आप इसे ऑनलाइन जाकर खरीद सकती हैं।
Nike Casual EDT for Women, Pink
नाइके का ये परफ्यूम खासकर महिलाओं के लिए ही बनाया गया है। हम दावे के साथ कह सकते हैं कि इस परफ्यूम की खूश्बू आपको सबसे ज्यादा पसंद आने वाली है। खास बात तो ये है कि इस परफ्यूम की कीमत भी बेहद कम है। जो आपकी जेब पर ज्यादा असर नहीं डालेगा। बता दें कि इस परफ्यूम का रंग गुलाबी है जो दिखने में भी काफी खूबसूरत लगता है। एक बार इस्तेमाल करने के बाद आप भी इस परफ्यूम की दीवानी हो जाएंगी।
वबलोन एक्सपर्ट ब्लैक परफ्यूम
काले रंग की बॉटल में आने वाला ये परफ्यूम अधिकतर महिलाओं की पहली पसंद बन चुका है। इसकी खूश्बू आपके मूड को और भी ज्यादा अच्छा बनाने का काम करेगा। साथ ही इसकी खूश्बू लॉन्ग लास्टिंग है जो दिनभर आपका साथ देने वाली है। आप इस परफ्यूम को जरूर अपने हैंडबैग में रखें। ये आपके काफी काम आने वाला है।
L’Occitane Pivoine Flora Eau de Toiletteगुलाब की खुश्बू से तैयार किया गया ये परफ्यूम आपकी पहली पसंद बन सकता है। बता दें कि इस परफ्यूम को बनाने के लिए गुलाब का अर्क, लीली और वैली के अर्क का इस्तेमाल किया गया है । किसी पर भी अपना अच्छा इम्प्रेशन डालने के लिए इस परफ्यूम की खुश्बू ही काफी है। इसके साथ ही इस परफ्यूम की खासियत है कि इसका असर लंबे समय तक रहता है। इसकी महक कुछ ही समय बाद फिकी नहीं पड़ती बल्कि ये दिनभर आपका साथ देती है।
बॉडी मिस्ट भी है कमाल-
आजकल अधिकतर महिलाएं परफ्यूम की जगह बॉडी मिस्ट का इस्तेमाल भी करती हैं। ये भी शरीर को खुश्बूदार बनाने का काम करता है। आप आसानी से बॉडी मिस्ट को खरीद सकती हैं। हम आपको बता रहे हैं 5 बेहतरीन बॉडी मिस्ट के बारे में जो आपके काम आ सकते हैं।
1- Strawberry And Champagne Fragrance
Comments
Post a Comment