ये होममेड फेस पैक आपकी त्वचा की सारी समस्याओं को खत्म कर देंगे - Best Homemade Face Pack

अपनी त्वचा का निखार बढ़ाने के लिए और पिंपल आदि की समस्या से निजात पाने के लिए हम अलग-अलग तरह के प्रोड क्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपनी त्वचा से जुड़ी हर तरह की समस्या से छुटकारा पाने के लिए होममेड फेस पैक अपना सकती हैं। जी हां, आपका एक फैस पैक ही आपकी त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्या ओं को खत्म कर सकता है। जानिए कुछ बेहतरीन होममेड फेस पैक के बारे में

Home-Remedies-To-Remove-Facial-Hair



एलोवेरा फेस पैक


एलोवेरा आपकी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अगर आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करती हैं तो कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा ग्लो करने लगेगी। इसके लिए आप एलोवेरा जेल लें और उसमें चुटकी भर हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और हल्की मसाज करें। करीब 15 मिनट बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। ऐसा आप रोज कर सकती हैं। कुछ ही दिनों में आपको फर्क साफ नजर आने लगेगा।

बेकिंड सोडा


अगर आप चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान हैं तो हम आपको बता रहे हैं फेशियल हेयर से कैसे निजात पाएं। चेहरे के बाल को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको बेकिंड सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर अपने चेहरे पर लगाना है और हल्के हाथों से स्क्रब करना है। अब करीब 5 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर नॉर्मल पानी से अपना चेहरा धो लें। ये आपके चेहरे के बाल हटाने के साथ-साथ स्क्रब का भी काम करता है। 


टमाटर का रस


चेहरे के पिंपल अगर आपको परेशान कर रहे हैं तो आप टमाटर का रस अपनाइये। ये आपकी त्वचा पर पड़े पिंपल को हटाने के साथ-साथ त्वचा को पिंकिश ग्लो देता है।  इसके लिए आप टमाटर को अपने चेहरे पर रगड़ें और उसे करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को धो लें। आप ऐसा रोज कर सकती हैं या आप चाहें तो आप इसे क्लींजर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप टमाटर का पैक लगाने के साथ-साथ इसका सेवन भी कर सकती हैं। 
बेसन

बेसन का इस्तेमाल सिर्फ खाना बनाने में ही नहीं बल्कि चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए भी किया जाता है।जी हां, अगर आप रोजाना बेसन का इस्तेमाल करती हैं तो आपका चेहरा ग्लो भी करेगा और पिंपल भी गायब होने लगेंगे। इसके लिए आपको बेसन को कच्चे दूध में मिलाकर अपने चेहरे पर लगाना है। इस पैक को करीब 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ देना है और फिर चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लें। आप खुद देख सकती हैं कि आपके चेहरा पहले से ज्यादा ग्लो करने लगेगा।


दालचीनी

चेहरे पर पड़ी झुर्रियां को हटाने के लिए आपको एंटी एजिंग क्रीम लगाने की जरूरत नहीं है। आप दालचीनी का पैक लगाकर भी इसे गायब कर सकती हैं। इसके लिए आप दालचीनी का पाउडर बना लें और उसमें शहद मिला लें। अब इस पैक को चेहरे पर लगाकर करीब 5 से 7 मिनट का इंतजार करें और फिर नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को धो लें।

Comments

Popular posts from this blog

चाट खाने के हैं शौकिन तो जाइये कानपुर की इन फेमस चाट शॉप पर - Best Chat Corners In Hindi

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi