फेस और आई मेकअप के लिए ट्राई करें ये प्रोडक्ट्स - Face And Eye Makeup
त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अधिकतर महिलाएं मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। ये आपकी त्वचा के पिंपल,
डार्क सर्कल, फाइन लाइन्स आदि को छिपाने का काम करते हैं। मेकअप आपको कॉन्फिडेंट दिखाने का काम क
रता है। अगर आपको भी मेकअप करने का शौक है और आपको नहीं पता कि आपको कौन-कौन से मेकअप
प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। तो हम आपको बता रहे हैं कि कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स के बारे में जिनका
इस्तेमाल करके आप भी पा सकती हैं चमकदार त्वचा।
प्राइमर
मेकअप लगाने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल किया जाता है। इससे मेकअप लंबे समय तक चलता है। आप भी
मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को फेस प्राइमर लगाना बिलकुल भी न भूलें। ये आपकी स्किन को नुकसान
पहुंचाने से भी रोकता है।
कंसीलर
कंसीलर का इस्तेमाल चेहरे पर पड़े डार्क सर्कल , पिंपल, फाइन लाइन्स आदि को छिपाने के लिए किया जाता है।
फेस प्राइमर लगाने के बाद आप अपने चेहरे पर कंसीलर लगाएं। आपको 2 तरह के कंसीलर मिलेंगे लिक्विड, स्टिक।
ये आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का कंसीलर खरीदना और लगाना पसंद करती हैं।
फाउंडेशन
कंसीलर के बाद बारी आती है फाउंडेशन की। फाउंडेशन आपके चेहरे पर निखार लाने का काम करता है। आप
अपनी स्किन टाइप के हिसाब से अपना फाउंडेशन चुनें और लगाएं। ये आपके चेहरे पर ग्लो लाएगा जिससे आप
और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगी।
आई मेकअप प्रोडक्ट्स
आपके चेहरे का मेकअप तब तक अधूरा है जब तक आप आंखों का मेकअप नहीं करती। आंखों का मेकअप आपकी
खूबसूरती को और भी निखारने का काम करता है। लेकिन अधिकतर लोग काजल, कोल और आइलाइनर को लेकर
कंफ्यूज रहते हैं। हम आपको बता रहे हैं काजल, कोल और आईलाइनर के बीच का फर्क।
आई शैडो
आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए आप सबसे पहले उस पर आई शैडो का इस्तेमाल करिये। आई शैडो का रंग आप
अपनी ड्रेस से मिलता -जुलता ही लें।
आई लाइनर
आई लाइनर आपकी आंखों को और भी खूबसूरत बनाने का काम करता है। आप कई अलग-अलग तरीकों से आई
लाइनर लगा सकती हैं। इसके लिए आप आई लाइनर लें और अपनी आंखों के ऊपर लगाएं। आप चाहें तो काजल
को भी आई लाइनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन ये आप पर निर्भर करता है कि आप अपनी आंखों
को खूबसूरत बनाने के लिए आई लाइनर का इस्तेमाल करती हैं या काजल का।
मस्कारा
आईलाइनर के बाद बारी आती है मस्कारा की। ये आपकी पलकों को और भी घनी और लंबी दिखाने का काम करता
है। हमेशा आई लाइनर लगाने के बाद ही आप अपनी आंखों पर मस्कारा लगाएं। इससे आपका आईलाइनर फैलेगा
नहीं।
काजल/कोल (Kohl)
मस्कारा के बाद आप अपनी आंखों में काजल लगाएं। इससे आपकी आंखें और भी ज्यादा सुंदर और बड़ी नजर आएंगी।
लेकिन अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो आप काजल या कोल का इस्तेमाल न करें। क्योंकि ये आपके
डार्क सर्कल को और भी उभारने का काम कर सकता है।
वहीं काजल और कोल को लेकर अधिकतर लोग कंफ्यूज रहते हैं। बता दें कि काजल प्राकृतिक चीजों से बनाया जाता है।
इसे आप आईलाइनर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं कोल को बनाने के लिए पाउडर, वैक्स और आर्टिफि
शियल रंगों का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे आंखों को नुकसान भी पहुंच सकता है।
Comments
Post a Comment