कैसे मनाएं टीचर्स डे को स्पेशल और यादगार - How To Celebrate World Teachers Day

5 सितंबर को हर साल टीचर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। सभी को अपनी स्कूल और कॉलेज लाइफ में ऐसे बहुत से टीचर्स मिलते हैं जो हमें हमेशा याद रहते हैं। अच्छे, बुरे, फनी आदि हर तरह के टीचर्स से हमारा सामना होता है। लेकिन एक ऐसा टीचर जरूर होता है जिसकी बातें आपकी लाइफ बदल देती हैं। जो हर बार आपको प्रोत्साहित करता है आगे बढ़ने के लिए। आज आप जो कुछ भी हैं वो कहीं न कहीं आपके टीचर के वजह से ही पॉसिबल हुआ है। हमें पढ़ाना, हमारी कॉपियां चेक करना, हमारी गलतियों पर हमें डांटना, हमारे लिए टेस्ट पेपर तैयार करना आदि। ये सारे ही काम हमारे टीचर्स को करना पड़ता था। तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी उनके लिए टीचर्स डे को सेलिब्रेट करें और उन्हें बताएं कि वो वर्ल्ड के बेस्ट टीचर हैं।

Teacher’s-Day-Wishes



कैसे बनाएं टीचर्स डे को स्पेशल


स्पीच


एक स्पीच काफी होती है किसी के बारे में अच्छा या बुरा बताने के लिए। तो आप भी इस टीचर्स डे एक स्पीच अपने फेवरेट टीचर पर तैयार कीजिये और उन्हें पढ़कर सुनाइये। आप इसमें उनकी अच्छी खूबियों को लिख सकते हैं। आपके द्वारा सुनाई गई ये स्पीच उन्हें बेहद पसंद आने वाली है।


गिफ्ट


आप अपने फेवरेट टीचर को गिफ्ट देकर भी बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना पसंद करते हैं। आप उनके लिए पेन, डायरी, फोटो फ्रेम आदि चीजें गिफ्ट कर सकते हैं। आप उन्हें ऐसा गिफ्ट दें जो हमेशा उनके पास रहे।


कोट्स

टीचर्स डे कोट्स भी आप अपने टीचर को भेज सकते हैं। आपको ऑनलाइन कई तरह के टीचर कोट्स मिल जाएंगे। बस आपको अपना फेवरेट कोट पिकअप करना है और अपने फेवरेट टीचर को भेज देना  है।


प्यार भरा खत


वैसे तो आज के समय में लोग हर चीज व्हाट्सएप करना पसंद करते हैं। लेकिन आज भी लेटर की बात ही कुछ और है। क्योंकि आप इसे हमेशा अपने पास संभाल कर सकते हैं। आप भी अपने टीचर को एक एप्रिसिऐशन नोट लिखकर दें। ये  उन्हें बेहद पसंद आएगा और इसे वो जिंदगीभर अपने साथ रख सकते हैं।


डांस

आप अपने ग्रुप के साथ मिलकर टीचर्स के लिए एक ग्रुप डांस तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप बॉलीवुड सॉन्ग या हॉलीवुड सॉन्ग चुन सकते हैं।


प्ले


टीचर्स डे ही एक ऐसा मौका होता है जब आप टीचर्स की नकल भी उतार लो वो आपको कुछ नहीं कह सकते । तो क्यों न इस बार आप सब मिलकर एक छोटा सा प्ले (नाटक) तैयार करें। इसमें आप अलग-अलग टीचर्स की नकल उतार सकते हैं। उनके डांटने का, पढ़ाने आदि का स्टाइल आप उतार सकते हैं। आप इसे काफी फनी तरीके से तैयार कर सकते हैं। ये आपके टीचर्स को पसंद आएगा।


थीम
आप टीचर्स  डे के लिए एक थीम भी सोच सकते हैं। जैसे कि जंगल थीम, रेट्रो थीम आदि। आप अपने टीचर्स को थीम के अनुसार तैयार होने को कहें। ये काफी मजेदार होने वाला है। टीचर्स के साथ-साथ आप भी इस पल को अच्छे से एन्जॉय कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

चाट खाने के हैं शौकिन तो जाइये कानपुर की इन फेमस चाट शॉप पर - Best Chat Corners In Hindi

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi