अगर आप भी हैं मेकअप लवर तो आपके भी काम आ सकती है ये टिप्स एंड ट्रिक्स - Makeup Tips And Tricks

मेकअप करना  इतना भी आसान नहीं होता है जितना की आप सोचते हैं। बस इसके लिए आपको सही तरीका पता होना चाहिए। अगर आपको मेकअप के सही टिप्स और ट्रिक्स पता होंगे तो आप मिनटों में अपना मेकअप आसानी से कर लेंगी। हम आपको बता रहे हैं मेकअप से जुड़ी कुछ बेहतरीन टिप्स और ट्रिक्स के बारे में। ये टिप्स और ट्रिक्स आपके काफी काम आने वाली है।

How-To-Highlight-Cheekbones



चीकबोन्स को हाईलाइट करें


मेकअप करते वक्त अपने चीकबोन्स को हाईलाइट करना न भूलें। चीकबोन्स को हाईलाइट करने के लिए लिक्विड या पाउडर फॉर्म के हाइलाइटर की आपको जरूरत पड़ेगी। अब इस हाईलाइटर की मदद से आप इनवर्ड से आउटवर्ड मोशन में अपनी पसंद का हाइलाइटर लगाएं। अब इसे ब्रश की मदद से अच्छी तरह से ब्लैंड करने की कोशिश करिये। 


आईब्रो शेप न करें चेंज


अधिकतर लोग मेकअप करते वक्त अपनी आईब्रो का शेप चेंज कर देते हैं। जिससे आपके आईब्रोज काफी खराब नजर आने लगते हैं। इसलिए बेहतर है कि आपकी जो नेचुरल आईब्रो शेप है आप सिर्फ उसे ही डार्क करें। वहीं अगर आपकी आईब्रोज पहले से ही डार्क हैं तो आप उन पर आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल न करें। इससे आपका चेहरा खराब नजर आ सकता है। 


कैसे लगाएं परफेक्ट लिपस्टिक


अगर आप सीधा अपने होंठ पर लिपस्टिक लगा लेती हैं तो आप गलत करती हैं। दरअसल इससे आपके होठों को परफेक्ट शेप और कलर नहीं मिल पाता है। तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने होठों पर लिप प्राइमर लगाना चाहिए। प्राइमर लगाने के बाद एक मिनट रूकें और फिर अपने होठों पर लिपस्टिक लगाएं। इससे आपको परफेक्ट शेप और कलर दोनों ही मिलेगा। साथ ही आपकी लिपस्टिक ज्यादा देर तक आपके होठों पर टिकी रहेगी।


फेस पाउडर पर दें ध्यान


कई बार ऐसा होता है कि महिलाएं अपने फेस पर ज्यादा फेस पाउडर लगा लेती हैं जिससे चेहरा खराब लगने लगता है। ऐसे में आपको फेस पाउडर थोड़ा संभलकर लगाना चाहिए। फेस पाउडर लें और फिर उसे हल्का सा डस्ट करें उसके बाद ही उसे अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपके चेहरे पर ज्यादा फेस पाउडर नजर नहीं आता है।


फाउंडेशन


फाउंडेशन हमेशा ऐसा ही खरीदें जो आपकी स्किन टाइप के लिए बना हो। अगर आपकी स्किन ऑयली है और आप उस पर ड्राई स्किन टाइप वाला फाउंडेशन इस्तेमाल करती हैं। तो ये आपके चेहरे को खूबसूरत बनाने की जगह और भी ज्यादा खराब बना देगा। तो बेहतर है कि पहले आप अपनी स्किन टाइप को समझें और फिर ही अपना फाउंडेशन चुनें।

कंसीलर और फाउंडेशन का इस्तेमाल

बहुत से लोग ऐसे हैं जो आज भी फाउंडेशन और कंसीलर को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। तो आपको बता दें कि कंसीलर आपके चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, पिंपल आदि को छिपाने का काम करता है। वहीं फाउंडेशन आपकी स्किन पर ग्लो लाने का काम करता है। वैसे तो पहले आपको कंसीलर और फिर फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन अगर आपको किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम है तो आप पहले फाउंडेशन और फिर कंसीलर का इस्तेमाल कीजिये। लेकिन चेहरे पर किसी भी तरह का मेकअप लगाने से पहले फेस प्राइमर लगाना बिलकुल भी न भूलें।

Comments

Popular posts from this blog

चाट खाने के हैं शौकिन तो जाइये कानपुर की इन फेमस चाट शॉप पर - Best Chat Corners In Hindi

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi