आपके बालों को काला और लंबा करने में मदद करेंगी ये 4 चीजें - Hair Care Tips
बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए जरूरी नहीं कि आपको बाजार के महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पड़े।
आप घर बैठे ही कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके भी अपने बालों को खूबसूरत, लंबा और काला बना सकती हैं वो भी
बेहद ही कम दाम में। हम आपको बता रहे हैं उन चीजों के बारे में जिनको अपनाने के बाद आपकी बालों से जुड़ी सभी
तरह की समस्याएं खत्म हो जाएंगी।
करी का पत्ता
अगर आप अपने सफेद बालों से और बालों की ग्रोथ को लेकर परेशान हैं तो आपको चाहिए करी का पत्ता। एक करी
का पत्ता आपकी कई तरह की समस्याओं को खत्म कर सकता है। जैसे कि बालों की ग्रोथ, बालों को काला करना,
घना बनाना आदि। इसके लिए आपको नारियल का तेल और 10-12 करी के पत्ते चाहिए। अब एक कढ़ाई में नारियल
का तेल और करी पत्ता डालकर अच्छे से उबालिये और फिर गैस बंद कर दीजिये। अब तेल को ठंडा होने दीजिये और
फिर उसे शीशी में भर लीजिये। जब भी आपको हेयर वॉश करना हो तो उससे करीब 1 घंटे पहले अपने बालों में ये तेल
लगाइये और हल्की मालिश कीजिये। इससे आपके बाल भी काले हो जाएंगे और लंबे भी दोगुना तेजी से होने लगेंगे।
आंवाला, रीठा और शिकाकाई
शैम्पू
बालों की किसी भी तरह की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इन तीनों से बेहतर और कोई ऑप्शन नहीं है। आप इसका
तेल और शैम्पू दोनों ही बना सकती हैं। इसको बनाने के लिए आपको चाहिए आंवला, रीठा और शिकाकाई। अब इन तीनों
को रातभर पानी में भिगो देना है। अब सुबह इस मिश्रण को लोहे की कढ़ाई में गर्म कर लें और अच्छे से उबाल लें। जब ये
अच्छे से गर्म हो जाए तो इसे गैस से उतार दें और इसे ठंडा होने दें। जब ये ठंडा हो जाए तो इसे मिक्सर में पीस लें। पीसने
के बाद इसे छान लें और किसी कंटेनर में स्टोर कर लें। अब इसे लिक्विड का प्रयोग आप शैम्पू के तौर पर कर सकती हैं।
आप इसका इस्तेमाल हमेशा कर सकती हैं।
ऑयल
आंवला, रीठा और शिकाकाई का तेल बनाने के लिए आपको चाहिए नारियल का तेल। अब रातभर रीठा, शिकाकाई और
आंवला रातभर के लिए भिगो दीजिये। अब सुबह एक कढ़ाई में नारियल का तेल लें और उसमें ये तीनों ही चीजें मिलाकर
अच्छे से उबालें। अब इसे ठंडा करके छान लें और किसी कंटेनर में स्टोर कर लें। अब इसका इस्तेमाल आप कभी भी कर
सकते हैं। इससे आपके बाल काले भी होंगे और तेजी से लंबे भी होना शुरू हो जाएगा।
गुड़हल का फूल
अगर आप चाहती हैं कि आपके भी बाल दोगुना तेजी से बढ़ना शुरू हो जाए और हेयर फॉल भी न हो। तो उसके लिए
आपको चाहिए नारियल का तेल या जो भी तेल आप अपने बालों में लगाना पसंद करती हों। अब नारियल के तेल में
गुड़हल के फूल की 10 से 12 पत्तियां डालकर उबालें और उसे ठंडा होने पर छानकर किसी कंटेनर में स्टोर कर लें।
इस तेल के इस्तेमाल से आपको कुछ ही दिनों में फर्क साफ नजर आने लगेगा।
Comments
Post a Comment