आपकी ये गलतियां ही बना रही हैं आपके बालों को डैमेज और फ्रिजी - Things That Damage Your Hair
हम सब ही अपनी सेहत और सौंदर्य का अच्छी तरह से ख्याल रखते हैं। लेकिन जान-अनजाने हम ऐसी बहुत सारी गलतियां कर रहे हैं जिनपर हमारी नजर भी नहीं पड़ रही है। दरअसल हम यहां बात कर रहे हैं बालों के बारे में। सुंदर चनकदार बाल पाने के लिए हम न जाने क्या-क्या करते हैं। लेकिन रोज आप बालों से जुड़ी ऐसी बहुत सी गलतियां कर बैठती हैं जिससे आपके बाल बेहतर होने की वजह और भी ज्यादा खराब हो रहे हैं। अगर आप अपनी इन गलतियों से अभी तक अनजान हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि बालों की केयर करते वक्त आपको क्या नहीं करना चाहिए। तो चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में जो आपके बालों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं-
गीले बालों में कंघी
अगर आपकी भी गीले बालों में कंघी करने की आदत है तो आप उसे आज से ही छोड़ दीजिये। क्योंकि ये आपके बालों को
और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं। दरअसल जब बाल गीले होते हैं तो उनकी जड़ें कमजोर होती हैं और ऐसे में अगर
आप उन में कंघी करती हैं तो वो ज्यादा टूटने लगते हैं। साथ ही बालों का मॉइस्चर भी हटने लगता है जिससे बाल रूखे
और बेजान नजर आने लगते हैं। वहीं अगर गीले बालों में आप किसी भी तरह का हीटिंग टूल का इस्तेमाल करती हैं तो
गीले बालों में न करें। जब बाल हल्के से सूख जाएं उसके बाद ही उन पर ड्रायर या स्ट्रेटनर आदि का इस्तेमाल करें।
अमोनिया युक्त शैम्पू
हम शैम्पू खरीदने से पहले उसके बारे में अच्छे से पढ़ते नहीं है। दरअसल शैम्पू में ऐसी बहुत सारी चीजें पाई जाती हैं जो
आपके बालों को नुकसान पहुंचाती हैं जैसे कि अमोनिया युक्त शैम्पू। अमोनिया आपके बालों को खराब करता है। बता दें
कि अमोनिया का इस्तेमाल लिक्विड फर्टिलाइजर बनाने के लिए किया जाता है। वहीं अगर अमोनिया की मात्रा आंखों में
चली जाए तो उससे आंखों की रोशनी भी जा सकती है। ये स्किन, गला आदि के लिए भी खतरनाक होता है। इसलिए
आपको अमोनिया फ्री शैम्पू का ही इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे कि आपके बालों को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंच सके।
आपको अमोनिया फ्री शैम्पू का ही इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे कि आपके बालों को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंच सके।
गर्म पानी का इस्तेमाल
सर्दी के मौसम में अक्सर लोग नहाने के लिए और हेयर वॉश करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल कर लेते हैं। जबकि
आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि गर्म पानी आपके बालों को खराब बना रहा है और आपके बालों
की नमी को हटाता है। जिससे कि आपके बाल ड्राई और बेजान से होने लगते हैं। हालांकि आप हल्के गुनगुने पानी का
इस्तेमाल कर सकते हैं।
कंडीशनर का इस्तेमाल न करना
अगर आप सोचती हैं कि कंडीशनर का बिना इस्तेमाल किये ही आप अपने बालों को अच्छा बना सकती हैं। तो आप गलत
सोचती हैं। दरअसल शैम्पू और कंडीशनर दो अलग-अलग चीज है और ये दोनों ही बालों के लिए काफी ज्यादा जरूरी है।
जहां शैम्पू बालों की गंदगी को साफ करने का काम करता है तो वहीं कंडीशनर बालों को मॉइस्चराइज़ और सॉफ्ट बनाता
है। जिससे कि बाल मैनेज रहते हैं।इसलिए जरूरी है कि आप शैम्पू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें।
Comments
Post a Comment