जानिए आंखों से जुड़ी उन समस्याओं के बारे में जिनके बारे में आपको भी नहीं पता - Types Of Eye Infections
आंख हमारे शरीर के सबसे नाजुक हिस्से में से एक है। इसलिए हमें इसका ध्यान अच्छी तरह से रखना चाहिए। आंखों से
जुड़ी किसी भी तरह की समस्या अगर सामने आए तो उसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। क्योंकि ये आपके लिए
आगे चलकर कई तरह की दिक्कतें खड़ी कर सकता है। आंख की समस्याएं भी अलग-अलग तरह की होती हैं। हम
आपको बता रहे हैं आंख से जुड़ी अलग-अलग तरह की समस्याएं। आपका इन समस्याओं के बारे में जानना बहुत
जरूरी है। इनमें से अगर कोई भी आंख से जुड़ी समस्या आपको खुद में नजर आती है तो आप इसके लिए तुरंत
ही डॉक्टर से संपर्क करें। जानिए आंख से जुड़ी कुछ समस्याएं
कंजंक्टिवाइटिस
सबसे पहले बात करेंगे कंजंक्टिवाइटिस की। आंखों की ये समस्या बैक्टीरिया के कारण होती है। ये कनटामिनेसन के
अलग-अलग स्त्रोत के माध्यम से आंख को संक्रिमत करता है। जिससे आंखों में पानी आने लगता है और आंख गुलाबी
रंग की हो जाती है। ये समस्या धूल-मिट्टी या गंदी जगह पर जाने से बढ़ती है। बता दें कि सिर्फ धूल - मिट्टी से ही नहीं
बल्कि ये समस्या साइनस और कान में इंफ्केशन के कारण भी फैलती है। तो अगर आप इस समस्या से बचना चाहते
हैं तो उसके लिए आप अपनी आंखों को बार-बार ठंडे पानी से धोते रहे। जिससे कि आपकी आंखों में किसी भी तरह
की गंदगी न रह पाए। अगर आपकी ये समस्या सही नहीं हो रही है तो उसके लिए आप तुरंत ही डॉक्टर से चेकअप
जरूर कराएं। इस बीमारी को भूलकर भी नजरअंदाज न करें।
गैर - संक्रामक कंजंक्टिवाइटिस
इस समस्या में भी आंखे गुलाबी हो जाती है और आंख से पानी आने लगता है। लेकिन इस समस्या का कारण धूल- मिट्टी
नहीं बल्कि धूम्रपान, इत्र, गाड़ियों का धुआं , परफ्यूम आदि हो सकता है। आप इस समस्या से बचने के लिए आई ड्रॉप
का सहारा ले सकते हैं। इससे आपको काफी आराम मिलेगा या फिर आप रात में सोने से पहले अपनी आंखों में गुलाब
जल डालना न भूलें। इससे आंखों में मौजूद सारी गंदगी साफ हो जाती है जिससे आपकी आंखों से जुड़ी दिक्कतें भी
कम होने लगती है।
आखों को कैसे रखें साफ
भले ही आपको आंखों से जुड़ी दिक्कतें हो या न हो। लेकिन आपको रोज रात में सोने से पहले अपनी आंखों को अच्छे से
साफ जरूर करना चाहिए। क्योंकि बाहर की धूल-मिट्टी और गंदगी आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए
जरूरी है कि आप रोज रात में सोने से पहले और सुबह उठने के बाद अपनी आंखों का अच्छे से ध्यान जरूर रखें। हम
आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपनी आंखों का ध्यान रख सकते हैं जिससे आपकी आंखें पूरी तरह से साफ हो जाएंगी
और आपको आंखों से जुड़ी दिक्कतें भी नहीं होंगी।
गुलाब जल
आंखों के लिए गुलाब जल काफी फायदेमंद माना जाता है। न सिर्फ आंखों के लिए बल्कि ये आपकी स्किन के लिए भी
काफी अच्छा होता है। तो अगर अपनी आंखों को बीमारियों से और गंदगी से बचाना है तो रोज रात में सोने से पहले 2
ड्रॉप गुलाब जल की अपनी आंखों में जरूर डालें। इससे आपकी आंखें पूरी तरह से साफ हो जाएंगी।
एलोवेरा
एलोवेरा शरीर के लिए कितना फायदेमंद है ये तो आपको पता ही होगा। लेकिन ये आपकी आंखों के लिए भी काफी
लाभकारी साबित होगा। आंखों में जलन, सूजन, डार्क सर्कल आदि की समस्या से निजात पाना है तो उसके लिए आपको
चाहिए एलोवेरा जेल और पानी। अब दोनों को मिलाकर रूई में लें और उसे अपनी बंद आंखों के ऊपर पलकों पर
रखिये। करीब 15 मिनट तक ऐसे ही रखें और फिर इसे हटा दें। इससे आपकी आंखों को काफी आराम मिलेगा।
Comments
Post a Comment