बॉडी लैंग्वेज टिप्स को आकर्षक बनाने के लिए जरूरी टिप्स - Body Language Tips
किसी पर अगर प्रभाव छोड़ना है तो बॉडी लैंग्वेज सही होना बहुत जरूरी है। सिर्फ पर्सनालिटी
अच्छे होने से कुछ नही होता है। ये बात तब ज्यादा लागू होती है जब आप नौकरी के लिए इंटरव्यू
के लिए जाते है। अगर इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यू लेने वाले को आपका बॉडी लैंग्वेज ऐसा लगा मानो
आप बहुत थके हुए है या आलसी है तो वो आपको क्वालिफिकेशन होने के बाद भी नौकरी नही देंगे
। इसकी वजह है थकी या आलस बॉडी लैंग्वेज का बुरा असर बाकी सहकर्मियों पर भी पड़ता है।
घबराइए मत। बॉडी लैंग्वेज को सुधारा जा सकता है।
जानते है उन तरीकों के बारे में जिससे आप अपनी बॉडी लैंग्वेज सुधार सकते है और लोगों को
प्रभावित कर सकते है।
बॉडी लैंग्वेज टिप्स
- किसी से भी बात करते समय उनसे आँखे मिलाकर बात करे। ऐसा करने से सामने वाले को लगेगा आप उनकी बाते सुन रहे है। घूरती आँखे न मिलाए बल्कि अपने आखो में विनम्रता बनाए रखे।
- बात करते समय दूरी बनाकर बात करे, न कि बिलकुल पास खड़े होकर।
- बैठने और खड़े होने का पॉश्चर ठीक रखे। आजकल कंप्यूटर में ज्यादा काम की वजह से वैसे भी सबका पॉश्चर बिगड़ गया है।बात करने समय हाथ पैर को न हिलाए, अच्छा इम्प्रैशन नही पड़ता।
- जब भी किसी से मिले नम्र होकर गर्मजोशी से उनसे हाथ मिलाए। आपको सामने वाले पर अच्छा इम्प्रैशन पड़ेगा।
- चेहरे पर हमेशा स्माइल बनाए रखे। चिड़ा सा या गुस्से वाला चेहरा बनाएगे तो आपसे कोई बात करना नही चाहेगा।
- बात करते समय हमेशा अपना पॉजिटिव साइड ही दिखाए, न कि नेगेटिव। लोग पॉजिटिव लोगो से बात करना पसंद करते है और नेगेटिव लोगो से दूर रहना चाहते है।
- आप किसी से भी जब बात करे, बच्चे या बड़े अपनी भाषा पर कण्ट्रोल जरुर रखे। जो भी कहे वो सीधे सीधे कहे न कि घुमा फिराकर और न ही अपशब्दों का इस्तेमाल करे।
- जब इंटरव्यू के लिए जाए अपने हाथो पर कण्ट्रोल रखे। कुछ लोग घबराहट में अपने हाथ मसलने लगते है या पैर हिलाने लगते है। इन हरकतों से आपके लो कॉन्फिडेंस का पता चलता है।
- आप जो भी काम करे उसे प्यार से करे, ऐसा करने से आप थकान कम महसूस करेंगे और आपको काम करने में मजा भी आएगा।
- जब भी किसी वार्ता में आप अपने विचार रखे, पूरे आत्मविश्वास के साथ रखे।
- बातचीत के दौरान बालो पर बार बार हाथ न फेरे और कमर और कंधे भी सीधे रखे।
- किसी के साथ मीटिंग में हो या किसी रेस्टोरेंट में सीधे बैठे, इसका अर्थ ये नही कि आप अकड़कर बैठे।
- जब कोई आपसे सवाल करे, तो एक दम से फटाफट जल्दी जल्दी जवाब न दे, बल्कि सब्र बनाए रखे और शांति से सवाल का जवाब दे।
- इंटरव्यू के दौरान अपनी खूबियों के बारे में जरुर बताए ताकि वो आपसे इम्प्रेस हो जाए। इसका अर्थ ये कदापि नही कि आप अपने बारे में अच्छा-अच्छा फेकते जाए।
- इंटरव्यू दे रहे हो या किसी महत्वपूर्ण बात पर चर्चा हो रही हो तो उबासियाँ न ले।
- कई लोग बात करने समय अपने होठो को हिलाते है, काटते है या उगली के नाख़ून खाने लगते है, ऐसा नही करना चाहिए।
- बात करने समय अपने चेहरे पर बार बार हाथ न घुमाए, या गाल और माथे पर हाथ न फैराए, ये अच्छा नही माना जाता।
ऊपर सभी बातो पर अमल करे, आपका बॉडी लैंग्वेज सुधर जाएगा और लोग आपकी बातो और
बॉडी लैंग्वेज से इम्प्रेस हो जाएगे।
Comments
Post a Comment