दीपिका पादुकोण के शानदार हेयर स्टाइल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। - Deepika Padukone Hair Styles
दीपिका पादुकोण आज फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम है इनके लाखों फैन हिन्दुस्तान से लेकर विदेशों तक में मौजूद
हैं। दीपिका को जहां एक बेहतरी एक्ट्रेस के तौर पर देखा जाता है वहीं इन्हे एक बेहद फैशनेबल हीरोइन के तौर पर भी
पहचाना जाता है। खास कर इनकी हेयर स्टाइल की तौर लगभग सभी लड़कियां दीवानी हैं। आज हम बात करेंगे दीपिका
पादुकोण के खूबसूरत बालों की और उनकी फेमस हेयर स्टाइल्स की जिन्हे आप भी अपना सकतीं हैं किसी पार्टी, फंक्शन
या अपनों के साथ गेट-टू-गेदर करते समय।
क्लासिक शीन्यॉन बन हेयर स्टाइल
अपनी खुबसूरत हेयर स्टाइल के लिए आप दिपिका की ये स्टाइलिश क्लासिक शीनयॉन बन को ट्राइ कर सकती हैं।
ये हेयर स्टाइल आपकी साड़ी के साथ खूब जचेगी। वहीं इस शीनयॉन बन के साथ आप कोई गोल्जन हेयर एक्सेसरीज
का भी इस्तेमाल कर सकतीं हैं जो आपके हेयर स्टाइल मे चार चांद लगा देगा। ऐसे हेयर स्टाइल खास कर फैमली
फंक्शन या शादी में बेहद खूबसूरत लगेंगे।
सामने से गूंथी हुई चोटी का हेयर स्टाइल
अगर आपके बाल लंबे हैं और आप शॉपिंग या फ्रेंड्स के साथ आउटिंग का प्लान बना रहीं हैं तो दीपिका की ये गूंथी हुई
चोटी को कॉपी कर कूल, फैशनेबल और ट्रेंडी नजर आ सकती हैं। इस खूबसूरत हेयर स्टाइल के साथ अगर आपने
सलवार-सूट पहना है तो आपका लुक बहुत ही ट्रेडिशन और क्लासी नजर आयेगा जिसे देख कर आपके रिश्तेदार
और दोस्त आपकी तारीफ किये बिना नहीं रह पायेंगे।
मेसी टॉप बन हेयर स्टाइल
अगर आपके घर में मेंहदी का फंक्शन है या आपकी मेंहदी की रस्म है तो दीपिका पादुकोण का ये मेसी टॉप बन आपको
जरूर अपनाना चाहिए। ये बेहद सिम्पल और खूबसूरत हेयर स्टाइल है जिसे बना कर आप आसानी से मेंहदी लगा सकती
हैं और आपके बालों पर मेंहदी लगने का कोई डर भी नहीं रहेगा।
मेसी लो बन हेयर स्टाइल
इस खूबसूरत हेयर स्टाइल को अपना कर आप अपने ऑफिस में बेहद स्टाइलिश नजर आसकती हैं और सबसे कमाल
की बात ये है कि इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता। दीपिका पादुकोण का ये स्टाइल जींस- टाॅप से लेकर, फ्राॅक,
मिडी और ट्रेडिशनल ऑउटफिट्स पर खूब जमेगा जिसे देख कर देखने वाले देखते ही रह जायेंगे।
लो पोनीटेल हेयर स्टाइल
वैसे तो दीपिका किसी भी हेयर स्टाइल में सेक्सी और हॉट ही लगती हैं लेकिन इनका ये लो पोनीटेल हेयर स्टाइल दीपिका
को बेहद स्टाइलिश और सेक्सी लुक दे रहा है। लो पोनीटेल हेयर स्टाइल को आप अपनी फेवरेट फंक्शन ड्रेस के साथ
ट्राइ कर सकती हैं। इस लो पोनीटेल हेयर स्टाइल को बनाना भी आसान है।
सेंटर पार्टिंग हेयर स्टाइल
अगर आपको एक बेहद क्लासी लुक चाहिए तो आप अपनी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ दीपिका पादुकोण की ये सेंटर पार्टिंग
हेयर स्टाइल को अपना कर सबकी नजरों में आ सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को बनाना ज्यादा मुश्किल भी नहीं है। बहुत
ही आसानी से सेंटर पार्टिंग हेयर स्टालइल बनाई जा सकती है। ये हेयर स्टाइल खास कर उनके उपर खूब फबता है
जिनका चेहर हार्ट शेप में होता है। और दीपिका पादुकोण का चेहरा भी हार्ट शेप में ही है तभी दीपिका अक्सर हमें
सेंटर पार्टिंग हेयर स्टाइल में नजर आ जाती हैं।
Comments
Post a Comment