एक फैशन डिज़ाइनर के तौर पर अपने सपने को करें साकार। - How To Be A Fashion Designer

फैशन का आपको बहुत शौक है, हर पल आपकी नज़र लेटेस्ट और ट्रेंडी फैशन पर बनी रहती है, आपको सिर्फ फैशन करना ही पसंद नहीं है बल्कि दुसरों को भी आप लेटेस्ट, ट्रेंडी फैशन की सलाह देती हैं और ग्लैमर वर्ल्ड से प्यार है तो फैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स आपके लिए ही बना है।
How-To-Be-A-Fashion-Designer



लेटेस्ट फैशन की जानकारी
फैशन को समझने के लिए आपको सबसे पहले ट्रेंड समझना होगा यानी लोगों की पसंद। कई बार डिजाइनर ट्रेंड खुद सेट करते हैं और कई बार ट्रेंड को देखते हुए कपड़े डिज़ाइन करते हैं।
इसके अलावा फैशन हमेशा बदलता रहता है इसलिए इस फिल्ड में क्रिएटीविटी की बहुत जरूरत होती है। डिज़ाइनर कई बातों को ध्यान रखकर अपना कोई भी डिज़ाइन तैयार करता है जैसे मौसम, कलर, ट्रेंड आपमें ये सब काबिलीयत है तो आप एक अच्छी फैशन डिज़ाइनर बन सकती हैं।


डिज़ाइनर बनने की योग्यता 
फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए आपकी स्कूली पढ़ाई का होना बहुत जरूरी है यानी की आपका 12वीं पास होना बहुत जरूरी है, तभी आप डिज़ाइनर के प्रवेश परिक्षा में बैठने के योग्य होंगी। इसके अलावा हमारे हिन्दुस्तान में कई ऐसे इंस्टीट्यूट हैं जहां से आप फैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स करके एक फैशन डिज़ाइनर बन सकती हैं। जैसे -:


1.नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
2.नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन
3.पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन, वोग इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
4.स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
5.सिम्बायोसिस स्कूल ऑफ डिजाइन
6.जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
7.नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन


कोर्स फीस और स्कॉलरशिप
हर इंस्टीट्यूट की फीस निर्भर करती है अपने संस्थान पर। इसके अलावा फीस इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप कौन सा कोर्स करना चाहती हैं। लेकिन आप ये मान कर चलिए कि कम से कम सलाना 50 हज़ार रुपये तो फीस होगी ही। वहीं कई  ऐसे भी इंस्टीट्यूट हैं जो स्कॉलरशिप भी देते हैं। स्कॉलरशिप देने का आधार भी हर इंस्टीट्यूट में अलग-अलग होता है जैसे किसी इंस्टीट्यूट में स्कॉलरशिप मांता-पिता की आर्थिक आय पर निर्भर करती है, वहीं कोई दूसरा इंस्ट्यूट मैरिट के बेस पर स्कॉलरशिप देता है। इसके आलाव सरकार एजुके शन लोन भी देती है जिसका आप फायदा उठा कर फैशन डिज़ाइनर बन सकती हैं।

फैशन डिज़ाइनिंग के प्रमुख कोर्स
फैशन डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में कई सारे कोर्स के ऑप्शन होते हैं। आप चाहें तो किसी एक चीज में महारथ हासिल कर सती है। जैसे फैशन डिज़ाइनिंग, टेक्सटाइल डिज़ाइन, फैशन एंड एपरैल डिजाइन जैसे कई कोर्स मौजूद हैं । इसके अलावा कुछ ट्रेडिशन कोर्सेज होते हैं तो  कुछ मॉर्डन कोर्स। इसके अलावा हम आपको ये भी बता दें कि फैशन डिज़ाइनिंग में डिप्लोमा और डिग्री कोर्स भी होता है। डिप्लोमा कोर्स के लिए आपको अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करनी पड़ेगी। और फैशन में डिग्री हासिल करने के लिए आपका 12वीं पास होना बहुत जरूरी है। 


रोज़गार की संभावना

फैशन डिज़ाइनिंग में रोज़गार की बहुत बड़ी संभावना होती है। आप चाहें तो खुदका बुटिक खोल सकती हैं। इसके अलावा आप किसी बड़े फैशन हॉउस में काम कर सकती हैं। वहीं अगर आपको डिज़ाइनिंग के साथ लिखने का शौक है तो आप किसी मीडिया हाउस में एक फैशन जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर सकती हैं। इसके अलावा आप फिल्मों या टिवी सीरियल्स में कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर के तौर पर भी काम कर सकती हैं जहां डिज़ाइनर काफी अच्छा पैकेज़ मिलता है।

Comments

  1. Did you hear there's a 12 word sentence you can speak to your crush... that will trigger deep emotions of love and instinctual attraction to you buried inside his chest?

    Because deep inside these 12 words is a "secret signal" that fuels a man's impulse to love, admire and care for you with his entire heart...

    12 Words Who Fuel A Man's Love Response

    This impulse is so built-in to a man's brain that it will make him work better than ever before to do his best at looking after your relationship.

    Matter of fact, fueling this influential impulse is absolutely binding to achieving the best possible relationship with your man that the second you send your man one of the "Secret Signals"...

    ...You will instantly notice him expose his heart and mind for you in a way he never experienced before and he'll identify you as the one and only woman in the galaxy who has ever truly tempted him.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मूंगफली खाने के 20 फायदे - Health Benefits of Peanuts

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi