लंबे बालों के टूटने से परेशान हैं तो हम ऐसा उपाय बताएंगे जिससे बालों को कोई नुकसान नहीं होगा। - How To Maintain Long Hair
लंबे बालों की चाहत हर लड़की रखती है। लेकिन लंबे बालो को सुलझाना और संभाल कर रखना बहुत मुश्किल होता है।
कई लड़कियों को पता ही नहीं होता कि वो अपने लंबे घने बालों का रख-रखाव कैसे करें। जानकारी के अभाव में लड़कि
यां अपने लंबे बालों के साथ जाने-अनजाने में अन्याय करती रहती हैं। आपके साथ भी यही समस्या है तो घबराइये नहीं,
हम आपको बताते हैं कि आपको अपने लंबे बालों के साथ क्या नहीं करना चाहिए।
पोनी टेल न बनाएं
हम अपने लंबे बालों के साथ कई गलतियां कर बैठते हैं, जिसका असर ये होता है कि हम अपने लंबे घने बालों को धीरे-
धरे खोने लगते हैं। लंबे बालों को संभालना बहुत मुश्किल होता है। खास कर गर्मियों के मौसम में। ऐसे मौसम में जब बाल
हमारे चेहरे या गर्दन पर आते हैं तो हम इरीटेट होने लगते हैं, फिर हम बालों के साथ वही
करते हैं जो नहीं करना चाहिए। गर्मियों में लड़कियां अपने लंबे बालों की पोनी टेल बना लेती हैं जो लंबे बालों को नुकसान
पहुंचाती है। हर वक्त पोनी टेल बनाकर रखना बालों को कमज़ोर बना देता है।
गीले बालों पर कंघी न करें
हमें गीले बालों पर कभी कंघी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से बाल टूटने लगते हैं। और लंबे बालों को नुकसान होता है।
गीले बालों को सुलझाने के लिए चौड़े दांतों वाले ब्रश या कंघी का इस्तेमाल करें इससे बाल टुटेंगे नहीं। इसके अलावा गीले
बालों पर स्प्रे लगाने से भी बचें।
तेल मसाज
हम फैशन और स्टाइल में पड़ कर बालों में तेल मालिश नहीं करते जिससे लंबे बालों को नुकसान पहुंचता है। हमें नियमित
तौर पर बालों की तेल मालिश करनी चाहिए। क्योंकि आपके लंबे बालों को एक्सट्रा मॉश्चराइज़र की जरूत पड़ती है जिससे
बाल चमकदार और मजबूत बनते हैं।
खुले बाल रख कर न सोएं
बाल खुले रख कर सोने से लंबे बालों को नुकसान होता है। खुले बालों के साथ सोने से बालों की मजबूती कमजोर पड़ती है
क्योंकि सोते समय खुले बाल पूरी तरह उलझ जाते हैं जिसे सुलझाने में हमारे बाल टूटने लगते है। इसलिए खुले बालों के
साथ सोने से बचें।
ब्लो ड्राइ शैंपू का इस्तेमाल करें
ब्लो ड्राइ शैंपू का इस्तेमाल उस वक्त करना ठिक होता है जब आपका बाल धोने का मन नहीं है। इसका इस्तेमाल गीले
बालों पर भी किय जा सकता है जिससे आपके बालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। लेकिन हां अगर आप ब्लो-ड्राई
किये हुए बालों पर हेयरस्प्रे मारेंगे तो आपके लंबे बालों को नुकसान पहुंच सकता है।
Comments
Post a Comment