पहनें ये ग्लैमरस डिजाइनर पंजाबी सूट - Latest Punjabi Suits in Hindi

ये हैं सलवार सूट का नया ट्रेंड, आपने ट्राई किया क्या? (salwar suit design in hindi)


फेशन ट्रेंड हमेशा समय के साथ-साथ बदलते रहते हैं। लेकिन सलवार सूट एक ऐसा ट्रेंड है जो कभी ऑउट ऑफ फैशन
नहीं होता। हर लड़की को अलग-अलग तरह का सलवार सूट पहनना काफी पसंद होता है। साथ ही अगर आप किसी
शादी को एटेंड करने की सोच रही हैं तो सलवार सूट (salwar suit) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है।
क्योंकि ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। लेकिन अगर आप अलग-अलग तरह के सलवार सूट को लेकर
परेशान हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं ।क्योंकि आज हम आपको बताएंगे अलग-अलग तरह के सलवार सूट के बारे में
 जो आप किसी भी फंक्शन में पहन सकते हैं। तो चलिए जानते हैं अलग-अलग तरह के सलवार सूट के बारे में-
salwar-suit- design- in- hindi- popxo


धोती कुर्ता सलवार - dhoti kurta salwar suit
धोती कुर्ता सलवार काफी फेमस है। साथ ही इसको पहनने के बाद आप कंफर्ट फील करेंगे।
इस सलवार के साथ आप शॉर्ट कुर्ती या फिर चाहे तो टी-शर्ट पहन सकती हैं। ये हर तरह से पहनने पर अच्छा लगेगा।


सिगरेट सलवार - ciagratte salwar
सिगरेट सलवार आपको एक अलग तरह का लुक देता है। ये भले ही दिखने में सिंपल लगे लेकिन ये आपके लुक को
क्लासी बनाने में आपकी मदद करेगा। आप सिगरेट सलवार पर अनारकली सूट पहन सकते हैं।


हरेम पेंट्स- harem pants
आपने अक्सर लोगों को ट्रेवल करते वक्त हरेम सलवार (harem pants) पहने हुए देखा होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि
स्टाइल के साथ-साथ आपके कंफ्र्ट जोन में भी बिलकुल फीट बैठता है।  आप इस सलवार के साथ शॉर्ट टॉप पहन
सकते हैं


अफगानी सलवार - afghani salwar
अफगानी सलवार की काफी पॉपुलर है। ये एक गुब्बारे के आकार में तैयार की जाती है।
ये कमर की तरफ से चौड़ा और बॉटम की तरफ से नैरो होता है। आप इसे शॉर्ट कुर्ता या फिर शॉर्ट टॉप के साथ पहन
सकते हैं।
प्लाजो सलवार - plazzo salwar
जब से प्लाजो सलवार (plazzo suits)  का फैंशन शुरू हुआ है तभी से लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं।
प्लाजो पैन्ट्स को कई तरह से यूज किया जा सकता है। इसे लॉन्ग कुर्ता, टॉप, शर्ट किसी पर भी पहना जा सकता है।
ये हर लुक में बेहतरीन लगता है। साथ ही ये काफी कंफर्टेबल भी होता है।


स्कर्ट सलवार - skirt salwar
आजकल स्कर्ट सलवार को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ये लॉन्ग टॉप के साथ-साथ लॉन्ग कुर्ता पर भी खूब अच्छा
लगता है।


लेगिंग - legging
लेगिंग सलवार भी काफी कंफर्टेबल होता है। जिन लोगों को जीन्स पहनने में मुश्किल होती है उनके लिए लेगिंग काफी
अच्छा ऑप्शन है। लेगिंग आप टॉप या सूट या कुर्ती के नीचे पहन सकती है।


पटियाला - patiyala Suit
सलवार सूट की बात हो और पटियाला (patiyala dress) की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है। पटियाला का फेशन
कभी ऑउट नहीं होता। ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है। पटियाला दो तरह के होते हैं फुल पटियाला और
सेमी-पटियाला। आप दोनों पर ही शॉर्ट कुर्ती ऐड कर सकते हैं।


ट्यूलिप सलवार- tulip salwar
इस सलवार का नाम ट्यूलिप फूल पर रखा गया है क्योंकि ये बिलकुल ट्यूलिप फूल की तरह ही दिखता है। आप इस
सलवार पर शॉर्ट कुर्ती और ट्यूनिक(tulippants)  पहन सकती हैं। ये आप पर काफी अच्छा लगेगा।

Comments

Popular posts from this blog

चाट खाने के हैं शौकिन तो जाइये कानपुर की इन फेमस चाट शॉप पर - Best Chat Corners In Hindi

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi