जानिए आपकी फेवरेट एक्ट्रेस अपनी एक फिल्म के लिए कितना रुपये चार्ज करती हैं - Bollywood Actresses Net Worth in Hindi
बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां आपकी किस्मत मिनटों में चमक भी सकती है और आपका पूरा
करियर कुछ समय में बर्बाद भी हो सकता है। बॉलीवुड की चमक-धमक देखकर हर कोई यहां जाने
का सपना संजोता है लेकिन यहां सफल वहीं हो पाता हैं जिसके पास एक्टिंग करने का हुनर हो। और
अगर एक बार आपने अपनी एक्टिंग का पीटारा खोल दिया तो फिर आप पर पैसों की बरसात होने से
कोई नहीं रोक सकता। आम आदमी जितना पूरा साल कमाता है वहीं बॉलीवुड की हस्तियां एक फिल्म
बताने जा रहे
हैं जिनको सुनकर आपके होश उड़ने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां
अपनी एक फिल्म के लिए कितने रुपये चार्ज करती हैं।
कंगना रनौत - Kangana Ranaut
कंगना रनौत(kangana ranaut) की बेहतरीन एक्टिंग के बारे में तो हर किसी को पता है। कंगना ने
फिल्म तनु वेड्स मनु, क्वीन और नो प्रॉब्लम जैसी फिल्मों में काम किया है। बता दें कि कंगना ने 3
नेशनल अवार्ड अपने नाम किया है। वहीं अगर बात करें कंगना की इनकम की तो कंगना अपनी हर
फिल्मों के लिए 15 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। फिलहाल कंगना फिल्म मणिकर्णिका में नजर आने वाली हैं।
दीपिका पादुकोण - Deepika Padukone
दीपिका पादुकोण (deepika padukone) की एक्टिंग और खूबसूरती पर हर कोई फिदा है। फिल्म
राम लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में दीपिका की दमदार एक्टिंग देखने के बाद दीपिका हर
डायरेक्टर की पहली पसंद बन चुकी हैं। हर कोई दीपिका को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता है।
दीपिका अपनी हर फिल्म के लिए 14 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।
प्रियंका चोपड़ा - Priyanka Chopra
बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा(priyanka chopra) की एक्टिंग के
लाखों दीवाने हैं। प्रियंका ने फिल्म बर्फी और बाजीराव मस्तानी जैसी कई फिल्मों में दमदार अभिनय किया है।
प्रियंका अपनी हर फिल्मों के लिए लगभग 13 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। बता दें कि प्रियंका ने निक जोनस
के साथ साल 2018 में शादी की थी।
करीना कपूर खान - Kareena Kapoor Khan
अपनी खूबसूरती से सभी के दिल पर राज करने वाली करीना कपूर खान (kareena kapoor khan) का
जलवा आज भी बरकरार है। करीना ने अब तक अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं जिनमें सबसे
ज्यादा लोकप्रिय उनकी फिल्म जब वी मेट रही। इस फिल्म में करीना के अपोजिट शाहिद कपूर को कास्ट
किया गया था। करीना अपनी हर फिल्मों के 11.5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।
कटरीना कैफ - Katrina Kaif
बॉलीवुड में कटरीना कैफ का भी नाम टॉप हिराइनों की लिस्ट में लिया जाता है। कटरीना ने एक था टाइगर,
धूम 3 और जब तक है जान जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है। कटरीना अपनी हर फिल्मों के लिए 11 करोड़
रुपए चार्ज करती हैं।
अनुष्का शर्मा - Anushka Sharma
अपनी काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से कदम रखने वाली अनुष्का शर्मा
(anushka sharma) ने अब तक अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। पीके, संजू और सुई धागा
जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय करने वाली अनुष्का भी सभी डायरेक्टर की पहली पसंद बन चुकी हैं।
अनुष्का अपनी हर फिल्मों के लिए 8 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।
आलिया भट्ट - Alia Bhatt
आलिया भट्ट (alia bhatt) खूबसूरती और एक्टिंग का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं। कम उम्र में ही आलिया
ने बॉलीवुड में वो मुकाम हासिल कर लिया है जिसको पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती। आलिया
ने हाई-वे, राजी और बदरीनाथ की दुल्हनिया जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। आलिया अपनी हर
फिल्म के लिए करीब 7 से 8 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।
Comments
Post a Comment