शादी के लम्हों को बनाना है यादगार तो यहां करिए अपनी शादी - Best Places For Destination Weddings in Hindi

आज कल डेस्टिनेशन वेडिंग करने का ट्रेंड है। सभी अपनी शादी के दिन को यादगार बनाने के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग न सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के लिए बल्कि शादी में आने वाले मेहमानों के लिए यादगार होता है।ऐसे में अगर आप भी अपनी शादी के दिन को खास बनाने की सोच रहे हैं तो हम आपको best places for destination weddings के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी अपनी शादी को यादगार बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कुछ खूबसूरत और रोमेंटिक जगहों के बारे में-
Wedding-Destinations-in-India-in-Hindi

राजस्थान- rajasthan
अगर आप भी अपने शादी के दिन को खूबसूरत और यादगार बनाना चाहते हैं तो आप भी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की तरह अपनी शादी राजस्थान में करिए। यहां आपको हवेली से लेकर रॉयल प्लेस तक सब कुछ किराए पर मिल जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में कई वेडिंग वेन्यूज हैं जहां आप अपनी शादी प्लान कर सकते हैं। साथ ही आपके पास जोधपुर भी एक अच्छा ऑप्शन है।
केरल- kerela
अगर आप बीच वेडिंग प्लान कर रहे हैं तो सिर्फ गोवा ही नहीं बल्कि केरल भी आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है। यहां आप खुले आसमान और तेज लहरों के किनारे अपनी शादी के दिन को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं। केरल में आप वरकला, कोवलम और ऐलप्पी जैसे कई बीचेज पर शादी कर सकते हैं।
लवासा-lavasa
लवासा भी डेस्टिनेशन वेडिंग(destination weddings)  के लिए काफी बेहतरीन जगह है। ये पुणे के करीब है। बता दें कि इस हिल स्टेशन को बिलकुल इटली के तर्ज पर ही बनाया गया है। यहां आप झरना, पहाड़ और झील का आनंद उठा सकते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी शादी करने की सोच रहे हैं तो ये जगह आपके लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है।
गोवा-goa
गोवा की खूबसूरती के बारे में तो सभी को पता है। अधिकतर लोग गोवा में अपनी शादी प्लान करना ज्यादा पसंद करते हैं। यहां आप अपनी शादी की हर एक रस्म को काफी धूम-धाम के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं। साथ ही यहां के 5 स्टार होटल्स का भी आनंद उठा सकते हैं।

शिमला-shimla
शिमला की सर्द हवाएं और शादी के सात फेरे आपको जिंदगी भर याद रहने वाले हैं अगर आप शिमला जाकर शादी करते हैं तो। यहां की खूबसूरती आपकी शादी की यादों को भी खूबसूरत बनाने का काम करेगी।
पंचमढ़ी-panchmadi (madhya pradesh)
मध्यप्रदेश के पंचमढ़ी में को भी अपनी शादी के लिए चुन सकते हैं। ये बेहद ही खूबसूरत जगह है जहां आप वॉटरफॉल और वाइल्डलाइफ का आनंद उठा सकते हैं। ये जगह न सिर्फ आपके लिए यादगार होगी बल्कि आपकी शादी में आने वाले मेहमान भी इन जगहों को याद करेंगे।
तिरुपति- tirupati
अगर आप और आपका पार्टनर धार्मिक आस्था रखता है तो आपके लिए तिरुपति सबसे बेस्ट जगह है। भले ही इस जगह पर काफी भीड़भाड़ रहती है लेकिन फिर भी हिंदुओं के लिए ये उनका फेवरेट वेडिंग डेस्टिनेशन (destination marriage) है। भगवान तिरुपति बालाजी के आशीर्वाद के साथ आप यहां अपनी शादी के सात फेरे ले सकते हैं।



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

चाट खाने के हैं शौकिन तो जाइये कानपुर की इन फेमस चाट शॉप पर - Best Chat Corners In Hindi

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi