अपनी पुरानी साड़ियों में करिए थोड़ा एक्सपेरिमेंट और बनाइए ये शानदार ड्रेसेज - Dresses made from old sarees in hindi



अपनी पुरानी साड़ियों में करिए थोड़ा एक्सपेरिमेंट और बनाइए ये शानदार ड्रेसेज (dresses made from old sarees
in hindi)
सभी के पास कुछ ऐसे कपड़े जरूर होते हैं जिन्हें वो कभी भी खुद से अलग नहीं करना चाहते। लेकिन
बदलते फैशन और ट्रेंड को देखते हुए हमें उन्हें खुद से दूर करना ही पड़ता है। खासकर साड़ियों को,
क्योंकि इसका फैशन बहुत जल्दी-जल्दी बदलता है। ऐसे में हमें इन साड़ियों को हटाना पड़ता है लेकिन
अब आपको अपनी पसंदीदा साड़ियों को अपनी एलमिरा से हटाने की जरूरत नहीं बल्कि आप इन साड़ियों
को अलग-अलग तरह की ड्रेस बनाने में इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, हम आपको बताएंगे साड़ी से
अलग-अलग तरह की ड्रेसेज बनाने के आइडिया के बारे में। इसको बनाने के लिए बस आपको थोड़ा
क्रिएटिव होने की जरूरत बस। तो चलिए जानते हैं dresses made from old sarees in hindi के बारे में-


designer-dresses-made-from-old-sarees-in-hindi

साड़ी से बनाए लॉन्ग स्कर्ट- long skirt from old saree


आजकल लॉन्ग स्कर्ट काफी ट्रेंड में जिसको आप क्रॉप टॉप या फिर लॉन्ग कुर्ती पर पहन सकती हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपनी फेवरेट साड़ी से ही इस स्कर्ट को बना सकती हैं।
लॉन्ग स्कर्ट बनाने के लिए आप सिल्क की साड़ी ले सकती हैं। अब चाहें तो स्कर्ट के निचले हिस्से
के लिए साड़ी का बार्डर इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर आप इसको सिंपल भी रख सकती हैं।


क्रॉप टॉप के लिए चुनें अपनी फेवरेट ओल्ड साड़ी- crop top from old saree


सिल्क की साड़ी जितनी पहनने में सुंदर लगती है उतना ही सुंदर इसका क्रॉप टॉप भी लगता है।
अगर आपको भी क्रॉप टॉप पहनना पसंद है तो आप अपनी सिल्क की साड़ी से इसको बना सकती हैं।
साथ ही आप इसे खुद की पसंदीदा डिजाइन में सिलवा सकती हैं।
साड़ी से बनेगा आपका पसंदीदा हैवी ढुपट्टा- heavy dupatta from old saree


अगर आपको अपनी फेवरेट सूट का हैवी ढुपट्टा चाहिए तो इसके आप अपनी हैवी वर्क वाली साड़ी
इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको अपनी साड़ी के बॉर्डर वाले हिस्से को अपने ढुपट्टे के
आकार में काटकर हर तरफ से सिलवाना है। अब आपका हैवी ढुपट्टा तैयार है।

पुरानी साड़ी से बनाए वन पीस गाउन-One piece gown from old saree


इस समय वन पीस गाउन का क्रेज बहुत ज्यादा है। शादी हो या कोई पार्टी हर जगह आप इसको पहन सकती हैं।
आप अपनी पुरानी साड़ी से भी एकदम बढ़िया गाउन सिलवा सकती हैं वो भी बेहद की कम दाम में।
आप चाहें तो बॉर्डर का यूज बाजू और नेकलाइन के लिए कर सकती हैं। या अगर
आपको सिंपल गाउन पसंद है तो आप उसे बिलकुल सिंपल भी रख सकती हैं।

सिल्क कुर्ता के लिए सिल्क की साड़ी- kurta from old saree

अगर आपका सिल्क का कुर्ता पहनने का मन कर रहा है तो आपके लिए सिल्क की साड़ी बेस्ट है।
आप इसके इस्तेमाल से अपने लिए बेस्ट कुर्ता बनवा सकती हैं। इस कुर्ते को आप लेगिंग, प्लाजो और
सलवार के साथ आराम से पहन सकती हैं। ये स्टाइलिश के साथ-साथ काफी कंफर्टेबल भी रहेगा।




अगर आपको प्लाजो पहनना पसंद है तो आप अपनी पुरानी साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
प्लाजो बनवाने के लिए सिल्क की साड़ी ले और उसका बॉर्डर आप नीचे की डिजाइन के लिए यूज कर सकती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

अपनाएं ये हेयर कट्स और पाएं न्यू लुक - Short Haircuts For Women

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi

पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग -