new jewelry trends 2019
गोल्ड और सिल्वर हुआ पुराना आया पर्ल, पेपर और फ्लोरल ज्वैलरी का जमाना-jewelry trends 2019
कपड़ों के फैशन के साथ-साथ ज्वैलरी का फैशन भी बदल रहा है। जहां पहले लोग प्लैटिनम,
डायमंड और गोल्ड की ज्वैलरी पहनना पसंद करते थे तो वहीं अब का जमाना पेपर,पर्ल और
फ्लोरल ज्वैलरी का है। इन ट्रेंड की ज्वैलरी न सिर्फ वजन में काफी हल्की होती है बल्कि ये
काफी सस्ती भी है जिसको आप अपनी हर ड्रेस की मैचिंग का खरीद सकती हैं। लेकिन
अगर आपने अभी तक इस नए jewelry trends 2019 की ज्वैलरी को ट्राई नहीं किया है
तो तुरंत कीजिए क्योंकि ये आपकी खूबसूरती में और भी ज्यादा चार चांद लगाने का काम
फ्लोरल ज्वैलरी- floral jewellery
इस समय फ्लोरल ज्वैलरी को बहुत पसंद किया जा रहा है। खासकर के शादी के कुछ खास
फंक्शन जैसे कि हल्दी, मेहंदी में लोग इसे पहनन बेहद पसंद कर रहे हैं। बता दें कि इस तरह
की ज्वैलरी में फूल और पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है। आप अपनी ड्रेस के कलर से
मिलती जुलती फूल और पत्तियों से बनी ईयरिंग्स, रिंग्स, नेकलेस, कमरबंद, बाजूबंद,
मांगटीका और हाथों के लिए कंगन बनवा सकती हैं या फिर खरीद सकती हैं। आप
चाहें तो इसके लिए अपने पसंदीदा फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं। बाजार में इसी
तरह की आर्टिफिशियल ज्वैलरी भी उपलब्ध है।
पेपर ज्वैलरी- Paper jewellery
पेपर ज्वैलरी भी उन महिलाओं के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है जो हैवी ज्वैलरी पहनना
पसंद नहीं करती। इसे न सिर्फ आप फैमिली फंक्शन बल्कि कॉलेज फंक्शन में भी पहन
सकती हैं। पेपर ज्वैलरी में भी आपको ईयररिंग, बैंगल्स, नेकलेस, मांगटीका, पायल
आसानी से बाजार में मिल जाएगी। साथ ही ये बेहद ही कम दाम में मिलेंगे।
पर्ल ज्वैलरी- pearl jewellery
पर्ल ज्वैलरी सभी को पसंद होती है। आप इसमें अलग-अलग तरह के स्टोन्स वाले मल्टी
लेयर्ड नेकलेस खरीद सकती हैं जिसको आप अपनी कई तरह की ड्रेसेस पर पहन सकती हैं।
साथ ही आप इन स्टोन्स को अपनी हेयर स्टाइल में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इनको
पेपर ज्वैलरी में भी लगाकर पहन सकती हैं। ये आपको डिफ्रेंड लुक देगा।
कस्टमाइज्ड ज्वैलरी- customised jewellery
अगर आप चाहें तो अपनी फेवरेट ज्वैलरी में कोई वर्ड या कोटेशन लिखवा (customised necklace)
सकती हैं। या फिर अगर आपको इसको सिंपल रखना है तो आप अपने नाम का पहला अक्षर या
अपना नाम ज्वैलरी में लिखवाएं। ये डिजाइन आप अपनी रिंग, नेकलेस या फिर मंगलसूत्र में बनवा सकती हैं।
चोकर नेकलेस ट्राई करना न भूलें- must try chokar necklace
चोकर ज्वैलरी का ट्रेंड कभी ऑउट ऑफ फैशन नहीं होता है। अगर आप अपनी शादी में रॉयल
दिखना चाहती हैं तो आपको चोकर ज्वैलरी जरूर ट्राई करना चाहिए। ये आपके पूरे नेक को कवर
करती है। आप इसे लहंगा या साड़ी पर पहन सकती हैं। इसके लिए आप सफेद हीरों से जड़ा सुंदर
चोकर या फिर रूबी या नीलम से जड़ा दो-तीन लड़ी वाला चोकर खरीद सकती हैं। बता दें कि
बाजार में लाइट वेट चोकर नेकलेस भी उपलब्ध हैं जिसे आप सूट या फिर गाउन पर पहन सकती हैं।

If you are looking for the popular jewelry trend 2019 for Stylish Looks. The Latest fashion trends will help you look trendy and Fashionable. Get the ideas of top jewellery trends 2019 here.
ReplyDelete