कठिन परिस्थितियों में पढ़िए ये पॉजिटिव थॉट, हर रास्ता हो जाएगा आसान - positive thoughts in hindi

हम सभी के जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं। कभी बुरा वक्त हमारे साथ होता है तो कभी अच्छा वक्त। परिस्थितियां जैसी
भी हो हमें हमेशा होशियारी और समझदारी से काम करने की जरूरत होती है। लेकिन-लेकिन कभी बुरा वक्त हम पर
इस कदर भारी हो जाता है जिससे लड़ने की ताकत और समझ हमारी कम होती जाती है। ऐसे में हमें जरूरत होती है
कुछ ऐसे लोगों और शब्दों (motivational quotes in hindi) की जो हमें आगे की जिंदगी जिने की हिम्मत दें। आज हम
आपकी इसी हिम्मत को बढ़ाने के लिए लाए हैं कुछ पॉजिटिव और प्रेरक थॉट्स जिसको पढ़कर आपको न सिर्फ आगे
बढ़ने की हिम्मत मिलेगी बल्कि आपके दिल को भी सुकून मिलेगा।तो चलिए जानते हैं पॉजिटिव थॉट
(motivational thoughts)  इन हिंदी के बारे में।


Positive- thoughts-in-hindi


-इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है,
जो आज तक हमने नहीं सोचा|


-जिंदगी आगे बढ़ने का नाम है रूकने का नहीं।


-हमारी सबसे बढ़ी कमज़ोरी है की हम छोड़ देते हैं सफलता का एक रास्ता है की एक बार और प्रयास किया जाये |


-भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि भीड़ हमेशा सही
रास्ते पर चलती है


-आप अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आप को आप से बेहतर और कोई नहीं जानता


-आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है
जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है|
केवल वही यात्रा असम्भव है जो अभी तक आपने शुरू नहीं करी.


अल्बर्ट आइंस्टीन के विचार -albert einstein motivational thoughts


महान आत्माओं को हमेशा सामान्य मन से हिंसक विरोध का सामना करना पड़ता है


जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.


हर वो चीज जो गिनी जा सके मायने नहीं रखती, और हर वो चीज जो मायने रखती है वो गिनी नहीं जा सकती


ज़िन्दगी जीने के केवल दो ही तरीके हैं. एक ऐसे कि मानो कुछ भी चमत्कार ना हो. दूसरा ऐसे कि मानो सबकुछ एक
चमत्कार हो.
स्वामी विवेकानंद के प्रेरक विचार- swami vivekanand inspirational thoughts


जिस दिन आपके सामने कोई समस्या न आए, आप यकीन कर सकते हैं कि आप गलत रास्ते पर सफर कर रहे हैं।
जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते, तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते।
सत्य को हजार तरीकों से बताया जा सकता है, फिर भी हर एक सत्य ही होगा।
जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिए, नहीं तो लोगों का विश्वास उठ
जाता है
हम वो हैं, जो हमें हमारी सोच ने बनाया है इसलिए इस बात का ध्यान रखिए कि आप क्या सोचते हैं। शब्द गौण हैं,
विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं।


गौतम बुद्ध के प्रेरक विचार- inspirational thoughts of gautam budhh


जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो। फिर जीत हमेशा तुम्हारी होगी,
इसे तुमसे कोई नहीं छीन सकता।


जीवन में किसी उद्देश्य या लक्ष्य तक पहुंचने से ज्यादा महत्वपूर्ण उस यात्रा को अच्छे से संपन्न करना होता है।   


बुराई से बुराई कभी खत्म नहीं होती। घृणा को तो केवल प्रेम द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है, यह एक अटूट सत्य है।   


सत्य के मार्ग पर चलते हुए व्यक्ति केवल दो ही गलतियां कर सकता है, पहली या तो पूरा रास्ता न तय करना, दूसरी या
फिर शुरुआत ही न करना

Comments

Popular posts from this blog

अपनाएं ये हेयर कट्स और पाएं न्यू लुक - Short Haircuts For Women

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi

पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग -