ये हैं अब तक की बेस्ट टॉप 5 यूट्यूब शॉर्ट फिल्में - Youtube Short Films in Hindi

आज के समय में हर इंसान अपने काम में काफी व्यस्त है। किसी के पास इतना वक्त नहीं कि
वो अपने रूटीन से हट कर कुछ काम करे। वहीं समय के साथ-साथ लोगों का फिल्में देखने का
नजरिया भी बदल रहा है। आज के समय में लोग फिल्मों को 3 घंटे देने के बजाय डिजिटल मीडिया
का हाथ थाम रहे हैं जैसे कि शॉर्ट फिल्में (Youtube Short Films in Hindi) , वेब सीरीज आदि।
लोगों का मानना है कि ये चीजें उनका टाइम तो बचाती ही है साथ ही फिल्मों से इनका कॉन्सेप्ट भी
फिल्मों से हटकर होताहै जोकि देखने में काफी मजेदार और इंटरेस्टिंग होता है। लेकिन यूट्यूब
पर शॉर्ट फिल्म देखते वक्त हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सी फिल्में हमें देखनी चाहिए
जोकि काफी इंटरेस्टिंग हो। आपकी इसी
प्रॉब्लम को सॉल्व देखते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं 10 शॉर्ट फिल्मों के बारे में जोकि आपका
टाइम तो बचाएंगी ही साथ ही आपको ये शॉर्ट फिल्में (best short films) पसंद भी खूब आएंगी। तो
चलिए जानते हैं Youtube Short Films in Hindi के बारे में-


नीतिशास्त्र शॉर्ट फिल्म - Nitishastra Short Film


तापसी पन्नू की शॉर्ट फिल्म नीतिशास्त्र को लोगों ने काफी पसंद किया। कपिल वर्मा के डायरेक्शन में
बन रही इस फिल्म को 4 जून 2018 को रिलीज किया गया था। इस फिल्म की कहानी सेक्सुअल
हरामसमेंट और रेप की थीम पर आधारित है। नीतिशास्त्र में तापसी के साथ विक्की अरोड़ा ने भी
काम किया है। बता दें कि इस फिल्म के 2.7 मिलियन व्यूज़ हैं। इस फिल्म में तापसी के रोल को
काफी सराहा गया था।


अनुकूल शॉर्ट फिल्म - Ankul Short Film


इस फिल्म में शुजॉय धोष ने काम किया है। ये फिल्म सत्यजीत रे की साइंस-फिक्शन जॉनर की
एक शॉर्ट कहानी अनुकूल पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी रोबोटिक से जुड़ी हुई है। इस
फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया।बता दें कि इसके 2.7 मिलियन व्यूज़ हैं।


काजल शॉर्ट फिल्म - Kajal Short Film

शॉर्ट फिल्म काजल एक शादीशुदा महिला पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे
एक महिला प्रताड़ित होने के बाद खुद को किस तरह उन सब से बाहर निकालती है और खुद के
लिए एक नया रास्ता बनाती है। इस फिल्म में सलोनी लूथरा अहम भूमिका में है। इस फिल्म को लोगों
ने बेहद पसंद किया साथ ही सलोनी की एक्टिंग को भी काफी सराहा गया।


चटनी शॉर्ट फिल्म - Chutney Short Film


टिस्का चोपड़ा चटनी फिल्म में मुख्य भूमिका में है। फिल्म की स्टोरी एक हाउस वाइफ पर आधारित
है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि टिस्का की एक परिचित चंचला उसके पति पर डोरे डालने की
कोशिश करती रहती है। लेकिन फिल्म में बौंदू सी दिखने वाली टिस्का ने अपने पति को बचाने के
लिए जो करती हैं उसे देख सभी के होश उड़ जाते हैं।दर्शकों ने इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद
किया साथ ही टिस्का चोपड़ा की एक्टिंग को भी खूब तारीफें मिली।


कृति शॉर्ट फिल्म - Kriti Short Film

फिल्ममेकर शिरी कुंदर की फिल्म कृति में मनोज बाजपेयी, राधिका आप्टे और नेहा शर्मा मुख्य
किरदार में है।  सस्‍पेंस थ्रिलर फिल्म कृति में मनोज वाजपेयी एक मानसिक विकार का
शिकार दिखाए गए हैं. इस फिल्‍म में नेहा शर्मा, मनोज वाजपेयी की एक रहस्‍यमयी
गर्लफ्रेंड हैं जबकि राधिका आप्‍टे उनकी मनोवैज्ञानिक दोस्‍त के किरदार में हैं। आगे के पूरी
कहानी जानने के लिए आपको ये शॉर्ट फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

मूंगफली खाने के 20 फायदे - Health Benefits of Peanuts

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi