बेसन ये फेस पैक आपकी सभी स्किन प्रॉब्लम्स को कर देंगे चुटकियों में गायब - Benefits Of Besan In Hindi

हम अक्सर बेसन का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि
यहीं बेसन आपकी स्किन के लिए कितना फायदेमंद होता है। अगर आप बेसन के फेस पैक का
इस्तेमाल करती हैं तो आपकी स्किन से जुड़ी हर तरह की प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी जैसे कि पिंपल,
झुर्रियां और दाग-धब्बे। आप बेसन से कई तरह के फेस पैक बना सकती हैं। लेकिन अगर आपको
नहीं पता कि इसका फेस पैक कैसे बनाया जाए तो आप हमारा ये आर्टिकल पढ़िए क्योंकि हम
आपको बताने जा रहे हैं कि बेसन से बेस्ट फेस पैक Benefits Of Besan In Hindi बनाने का
तरीका जोकि आपकी त्वचा को निखारने का काम करेगा।

Benefits-Of-Besan-In-Hindi

ऑयली स्किन (Oily Skin)

अधिकतर लोगों की स्किन ऑयली होती है। लेकिन अलग-अलग तरह का फेस वॉश(Face Wash)
इस्तेमाल करने के बाद भी हमारी स्किन से ऑयल नहींं हटता है। लेकिन अगर आप इसके लिए बेसन
का इस्तेमाल करती हैं तो आपको जल्द ही ऑयली स्किन से छुटकारा मिल जाएगा। इसके लिए आप 2
चम्मच बेसन में 1 चम्मच नींबू (lemon juice) और टमाटर का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। पेस्ट
बनाने के लिए आप गुलाबजल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। पेस्ट  लगाने के 15 मिनट बाद चेहरे को
नॉर्मल पानी से धो लीजिए। आप ऐसा हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकती हैं। इससे आपकी त्वचा की रंगत
भी निखरेगी और फेस पर ऑयल भी नहीं आएगा।

ड्राई स्किन (Dry Skin)

अगर आपकी स्किन काफी ड्राई है तो आप बेसन की मदद से ड्राईनैस(Besan for Dryness)
 से छुटकारा पा सकती हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच बेसन में 2 चम्मच शहद और एक चम्मच
कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर करीब 15 से 20
मिनट के लिए छोड़ दें फिर चेहरे को नार्मल पानी से धो लें। आप ऐसा हफ्ते में 2 से 3 बार कर
सकती हैं। इसको लगाने के बाद आपके चेहरे पर चमक भी आएगी और चेहरा रूखा भी नहीं रहेगा।

टैनिंग दूर करने के लिए

अगर धूप के कारण आपके चेहरे पर काफी टेनिंग हो गई है तो आप बेसन का फेस पैक ट्राई करिए।
क्योंकि अगर आप रोजाना बेसन का फेस पैक इस्तेमाल करती हैं तो जल्द ही आपकी टेनिंग गायब
हो जाएगी और आपकी स्किन ग्लो करेगी। इसके लिए आप 2 चम्मच बेसन में 2 चम्मच खीरे का रस
मिलाकर अपने चेहरे पर  लगाइये और उसे करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। अब चेहरे को
नॉर्मल पानी से धो लीजिए।

पिंपल्स हटाने के लिए (Pimple)

चेहरे पर होने वाले पिंपल और उसके दाग किसी को भी अच्छे नहीं लगते। ये काफी जिद्दी होते हैं
जिनसे छुटकारा पाना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन अगर आप बेसन और अंड से बना फेस पैक
ट्राई करती हैं तो जल्द ही आपके पिंपल की समस्या खत्म हो जाएगी। इसके लिए आप 2 चम्मच
बेसन में अंडे का सफेद भाग डालकर अच्छे से मिला लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर करीब
15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। इसके बाद हाथों से रगड़ते हुए इसे पानी की मदद से हटा दीजिए।
अगर आप ऐसा हफ्ते में 2 बार करती हैं तो जल्द ही आपकी पिंपल की समस्या गायब हो जाएगी।
साथ-साथ उसके दाग भी गायब होने लगेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

मूंगफली खाने के 20 फायदे - Health Benefits of Peanuts

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi