लिव इन रिलेशनशिप को बेहतर बनाने के लिए अपनाइए ये टिप्स - Live-In Relationship in Hindi
आज के समय में अधिकतर लोग लिव इन रिलेशनशिप में रहना पसंद करते हैं। लेकिन लिव
इन को अगर आप अच्छा और खुशहाल बनाना चाहती हैं तो आपको इन खास बातों का जरूर
ख्याल रखना चाहिए। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ टिप्स जिनको अपनाकर आप भी
एक दूसरे की तारीफ करें
आपको एक दूसरे की तारीफ करना आना चाहिए जिससे आपके रिश्ते में प्यार और एक दूसरे के
लिए रिस्पेक्ट बनी रहे। साथ ही एक दूसरे की भावनाओं को भी समझें। जितना हो सके एक दूसरे
के साथ वक्त बिताएं । इससे आपके बीच में और भी प्यार बढ़ेगा।
लिव इन रिलेशनशिप पर क्या कहता है लॉ(Law)
अगर आप लंबे समय तक लिव इन रिलेशनशिप में हैं तो आप एक शादीशुदा जोड़े (Married Couples)
की तरह ही माने जाते हैं। साथ ही लिव इन (Living Together) में रह रही लड़की को वो सभी अधिकार
दिए जाते हैं जोकि लड़कियों को शादी करने के बाद मिलते हैंं।
अपना काम बांट लें
अगर आप दोनों ही वर्किंग हैं तो आप अपने काम और खर्चे को बांट लें। इससे आगे चलकर आपको
किसी भी तरह की परेशानी या फिर गलतफहमियों का शिकार नहीं होना पड़ेगा। साथ ही आपको
कभी भी रुपयों की कमी नहीं होगी।
एक दूसरे के लिए वक्त निकालें
अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने काम में काफी ज्यादा उलझ जाते हैं जिससे हम अपने पार्टनर
के लिए वक्त ही नहीं निकाल पातें। इसी वजह से रिश्तों में दरारें आने लगती है। इसलिए जरूरी है
कि आप अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ वक्त अपने पार्टनर के लिए जरूर निकालें। उनके साथ
बाहर घूमने या मूवी देखने के लिए जाएं।
घर वालों से न छिपाएं अपना रिश्ता
अगर आप घर वालों से छुप कर लिव इन रिलेशनशिप में रह रही हैं तो ये आपको आगे चलकर
आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। इससे बेहतर है कि आप पहले ही अपने घर में अपने
बॉयफ्रेंड के बारे में उन्हें सबकुछ बता दें जिससे आपके रिश्तों में दरार न आने पाए।
कब करें लिव इन रिलेशनशिप की शुरुआत
लिव इन में रहने की जल्दी बाजी नहीं करनी चाहिए। हमें पहले अच्छे से एक दूसरे की पसंद न पसंद
के बारे में जानना चाहिए। रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से करें। अगर कुछ समय बाद आपको लगता है
कि आप दोनों एक दूसरे के साथ कंफर्ट हो तो आप लिव इन में रह सकते हैं।
एक दूसरे पर रखें भरोसा
आपका रिलेशनशिप तब ही अच्छा बन सकता है जब आप एक दूसरे पर भरोसा करें। अक्सर ऐसा होता
है कि हम छोटी-छोटी बातों पर अपने पार्टनर से लड़ने लगते हैं जिसकी वजह से रिश्ता खराब होने लगता है।
ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पार्टनर पर भरोसा रखें और बात की सच्चाई को जानने की कोशिश करें।
ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पार्टनर पर भरोसा रखें और बात की सच्चाई को जानने की कोशिश करें।
एक दूसरे की रेस्पेक्ट करें
रिश्ता तभी अच्छा बनता है जब आप और आपके पार्टनर के बीच प्यार के साथ-साथ एक दूसरे के लिए
रिस्पेक्ट होती है। साथ ही एक दूसरे को पर्सनल स्पेस देना जाने। हमें प्यार को बांधकर रखने की कोशिश
नहीं करना चाहिए।

Comments
Post a Comment