ये नेल आर्ट आप खुद से घर पर ट्राई कर सकती हैं - Nail Art At Home in Hindi

आजकल नेल आर्ट का क्रेज महिलाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। हर कोई अपने हाथों को सुंदर
बनाने के लिए अपने नाखूनों पर नेल आर्ट करा रहा है। लेकिन वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो नेल
आर्ट के महंगे दाम को देखते हुए उसे नहीं करवाती हैं। लेकिन अब नेल आर्ट के लिए आपको न तो
पार्लर में घंटों बैठने की जरूरत है और न ही उसके लिए रुपये खर्च करने की जरूरत है। अब बस घर
बैठे ही आप अपने नाखूनों को सुंदर और एट्रक्टिव बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं उन नेल आर्ट के
बारे में जो आप खुद ही घर बैठे कर सकती हैं।
Nail-Art-At-Home-In-Hindi


नाखूनों की सफाई

नेल आर्ट आजमाने से पहले आपको अपने नाखूनों को अच्छे से साफ कर लेना चाहिए। साथ ही अगर
आपके नाखूनों पर पहले से ही कोई नेलपेंट लगी है तो उसे थिनर की मदद से हटा दें और हैंड वॉश से
अपने हाथ को अच्छी तरह से धो लें।

सबसे पहले अपने नाखूनों पर बेस कोट (Nail Art At Home in Hindi)  लगा लें और फिर अपने नाखून के सफेद
भाग को
छोड़ते हुए नीचे के हिस्से पर कोई डार्क कलर की नेलपेंट लगा लें। जब ये नेलपेंट अच्छे से सूख जाए तो
उतने भाग पर टेप लगा लें और बाकि बचे हुए ऊपर के सफेद हिस्से पर कोई दूसरे कलर का नेलपेंट
(nailpaint) लगा लें और टेप को सावधानी से हटा दें। अब ऊपर से टॉप कोट लगा लें । अब आपका नेल
आर्ट कंप्लीट हो चुका है। आप इसके लिए दो अपने पसंद के डार्क या लाइट नेलपेंट को चुन सकती हैं।

टूथपिक का कमाल

कुछ अट्रेक्टिव नेल आर्ट बनाने के लिए आपको चाहिए टूथपिक, बेस कोट, नेलपेंट, टॉप कोट। अब सबसे
पहले अपने नेल्स पर बेस कोट लगाकर उसपर अपने पसंद की नेलपेंट लगा लें। आप चाहें तो हर उंगलियों
के लिए अलग-अलग कलर की नेलपेंट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अब आपने जो कलर लगाया है उससे
डिफरेंट कलर में टूथपिक के पीछे वाले हिस्सो को डिप करके अपने नाखूनों पर प्रेस करें। ऐसे ही आप एक
नाखून पर दो तीन बार करें और ऊपर से टॉप कोट लगा लें। अब आपके ब्यूटीफूल नेल्स कंप्लीट हैं।

मैट लुक
अगर आप अपनी नॉर्मल नेलपेंट से ही मैट नेलपेंट(matte nailpaint)  पाना चाहती हैं तो आप सबसे पहले
अपने नाखूनों पर बेस कोट लगाकर अपनी पसंदीदा नेलपेंट लगा लें। अब अपने नाखूनों को भांप के ऊपर ले
जाए और हटा लें। अब आपको अपने नाखूनों पर मैट लुक नजर आने लगेगा।

नाखूनों को बढ़ाने के घरेलू नुस्खे

-अधिकतर लोग ऐसे हैं जिनके नाखून जल्दी बढ़ते नहीं हैं और बढ़ते हैं तो वो टूट जाते हैं। ऐसे में जरूर है कि
आप अपने नाखूनों की अच्छी केयर करें। इसके लिए आप रोजाना अपने नाखूनों पर रात में सोने से पहले थोड़ा
सा ऑलिव ऑयल से मसाज करें।
-तेजी से नाखून बढ़ाने के लिए आप संतरे का रस निकाल लें। अब इस संतरे के रस में कम से कम 10 मिनट तक
अपने नाखूनों को भिगों कर रखें। अगर आप रोजाना ऐसा करती हैं तो जल्द ही आपके नाखून बढ़ने लगेंगे और
नाखून टूटेंगे भी नहीं।

Comments

Popular posts from this blog

अपनाएं ये हेयर कट्स और पाएं न्यू लुक - Short Haircuts For Women

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi

पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग -