हल्दी से बना ये फैस पैक देगा आपको इंस्टैंट ग्लो - Haldi For Beautiful Skin In Hindi

हमारे किचन में ऐसी बहुत सारी चीजें होती हैं जोकि हमारी सेहत के साथ-साथ हमारी स्किन के
लिए भी काफी फायदेमंद होती है। लेकिन अक्सर हम इन तरह के चीजों से अनजान रहते हैं।
दरअसल हम यहां बात कर रहे हैं हल्दी की जो खाने का रंग और स्वाद बेहतर (Turmeric Uses)
बनाने में मदद करती है। हल्दी आपके खाने के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी काफी अच्छी
मानी जाती है। मात्र एक चुटकी हल्दी से आप कई तरह की स्किन प्रॉब्ल्मस को चुटकियों में दूर कर
सकती हैं। जी हां, हल्दी में ऐसे कई सारे गुण मौजूद (Turmeric Benefits for Skin in Hindi) होते हैं जोकि
स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। लेकिन अगर आप अभी तक हल्दी के इन फायदों से अनजान थी तो
कोई बात नहीं क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कि हल्दी आपके किस तरह से काम आ सकती है।
Turmeric-Benefits-For-Skin-in-Hindi


धाग-धब्बे होंगे दूर

अगर आपके चेहरे पर कई तरह के दाग-धब्बे हो गए हैं तो आप उनको हल्दी की मदद से हटा सकती हैं।
जी हां, आपके चेहरे पर पड़े जिद्दी मार्क्स भी हल्दी के आगे घुटने टेक देंगे। इन जिद्दी दागों से छुटकारा पाने के लिए आप हल्दी में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाइये और उसे करीब 15 मिनट के
लिए छोड़ दीजिए। अब अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।अगर आप रोजाना ऐसा करती हैं तो जल्द ही
आपका चेहरा बिलकुल बेदाग और निखरा हुआ नजर आएगा।

फेस पर ग्लो लाने के लिए लगाएं हल्दी

अगर आप चाहती हैं कि आपका चेहरा भी शीशे की तरह चमके तो आप अपने चेहरे पर हल्दी और बेसन
से बना ये फेस पैक लगाएं। इसके लिए आपको चाहिए 2 चम्मच बेसन, 2 चम्मच कच्चा दूध, आधी चम्मच
से कम हल्दी। इन तीनों चीजों को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब
चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। आप ऐसा हफ्ते में एक बार कर सकती हैं। इससे आपकी त्वचा सॉफ्ट हो
जाएगी। साथ ही त्वचा ग्लो भी करेगी।

हल्दी से बना उबटन भी है कमाल

शादी में हर दूल्हा-दुल्हन को उबटन जरूर लगाया जाता है। इससे उनकी त्वचा पर निखार
आता है और त्वचा साफ भी होती है। इस उबटन को बनाने के लिए आपको चाहिए एक चुटकी
हल्दी, एक चम्मच गेहूं का आटा, 3 बूंद सरसों का तेल और पानी। अब सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट
तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर तब तक छोड़ दें जब तक वो सूख न जाए। अब
हाथों से रगड़ते हुए इस पेस्ट को बाहर निकालिए और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लीजिए।
इससे आपका चेहरा बिलकुल बेदाग और निखरा हुआ नजर आएगा।

हल्दी और दही से करें मसाज

चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो haldi for skin benefits in hindi लाने के लिए दही और हल्दी से बेहतर कुछ भी नहीं है। इसके लिए आपको चाहिए
2 से 3 चम्मच दही और आधा चम्मच हल्दी का पाउडर। दोनों को मिलाकर अपने चेहरे पर हल्के-हल्के
हाथों से मसाज करें। ऐसा आप करीब 15 मिनट तक करें और फिर नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।

Comments

  1. Bahut achha article lika h aapne muje bahut pasnd aaya hai isliye mene aapki website ko subscribe bi kar liya hai.
    angoor ke fayde in hindi

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मूंगफली खाने के 20 फायदे - Health Benefits of Peanuts

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi