वैसलीन के ये बेहतरीन फायदें शायद ही आप जानते हो - Vaseline Petroleum Jelly Uses in Hindi

अधिकतर लोग अपने फटे होठों को सही करने के लिए वैसलीन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या
आपको पता है कि जरा सी वैसलीन आपके होठों के अलावा और भी कई चीजों में काम आ सकती है।
जी हां, अगर आपने एक बार वैसलीन पेट्रोलियम जैली Vaseline Petroleum Jelly Uses in Hindi
से होने वाले फायदों के बारे में पढ़ लिया तो आप
उसे इस्तेमाल करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं वैसलीन पेट्रोलियम
जैली से होने वाले अन्य फायदों के बारे में-

Vaseline-Petroleum-Jelly-Uses-in-Hindi

वैसलीन से करें स्क्रब- Vaseline As Scrub

वैसलीन चेहरे के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। अपने होठों को कोमल बनाने के साथ-साथ
आप अपनी त्वचा को भी वैसलीन की मदद से ग्लोइंग बना सकती है। इसके लिए आप वैसलीन
(vaselline jelly) में थोड़ा सा नमक डालकर अपने चेहरे पर मसाज करें इससे आपका चेहरा
साफ और चमकदार नजर आएगा।

कोहनी का कालापन होगा दूर- Vaseline For Elbow

अगर आपकी कोहनी काली हो गई है तो आप वैसलीन (vaseline gel) की मदद से उसका रंग
साफ कर सकती हैं। इसके लिए आप रात में सोने से पहले अपनी कोहनी पर हल्की सी वैसलीन
लगाकर मसाज करें और उसे रात भर के लिए छोड़ दें। आप ऐसा रोज रात में सोने से पहले कर सकती हैं।

पलकों के लिए वैसलीन- Vaseline for Eyelashes

मस्कारा लगाने से पहले आप अपनी पलकों पर वैसलीन लगाएं। वैसलीन लगाने के बाद आप पलकों
पर मस्कारा लगाएं। इससे आपका मस्कारा अच्छे से लगेगा।


फटी-एड़ी पर लगाए वैसलीन- Vaseline for Cracked Heels

अगर सर्दी के वजह से आपकी भी एड़ियां फटती हैं तो आप अपने एड़ी पर वैसलीन लगाएं। वैसलीन
लगाने से आपकी एड़ियां सॉफ्ट हो जाती हैं और फटती भी नहीं है। इसके लिए आप रोज रात में सोने
से पहले अपनी एड़ियों पर वैसलीन लगा कर सोएं।

चेहरे पर हाइलाइट के लिए वैसलीन का करें इस्तेमाल- Vaseline As Highlighter

आप अपने चेहरे पर भी वैसलीन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पूरा मेकअप करने के बाद
अपने नाक और चीक्स पर हल्की सी वैसलीन लगाएं।

परफेक्ट आइब्रो के लिए करें वैसलीन का इस्तेमाल- Vaseline For Perfect Eyebrow

अगर आपको परफेक्ट आइब्रो चाहिए तो आप उसके लिए वैसलीन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए
आप थोड़ी सी वैसलीन लेकर अपने आइब्रो पर लगाएं और उसे सेट करें।

आई मेकअप रिमूवर- Vaseline As A Eyemakeup Remover

वैसलीन को आप आई मेकअप रिमूवर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने आंख
पर थोड़ा सा वैसलीन लगाएं और उसे हल्के-हल्के हाथों से रगड़ें फिर कॉटन या कपड़े की मदद से उसे हटा दें।

वैसलीन से चमकाएं अपने जूतें-Vaseline For Footware

अगर आप अपने जूतों को चमकाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहती हैं तो आप उसको चमकाने के
लिए वैसलीन का इस्तेमाल करें। इससे आपका जूता बिना ज्यादा मेहनत किए ही चमकेगा।

स्ट्रेच मार्क्स पर लगाएं वैसलीन- Vaseline For Stretch Marks

अगर आपके भी पेट के नीचे स्ट्रेच मार्क्स है तो आप उससे छुटकारा पा सकती हैं। इसके लिए आप उस पर
रोज रात में सोने से पहले वैसलीन लगाएं। इससे आपके मार्क्स धीरे-धीरे कम होने लगेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

अपनाएं ये हेयर कट्स और पाएं न्यू लुक - Short Haircuts For Women

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi

पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग -