फेशियल हेयर हटाने के लिए लीजिए इन बेहतरीन घरेलू नुस्खों का सहारा - Home Remedies to Remove Facial Hair in Hindi

सुंदर चमकता और क्लीन चेहरे की चाहत हर किसी को होती है। हम सभी चाहते हैं कि हमारे भी
चेहरे पर किसी भी तरह के दाग-धब्बे या फेशियल हेयर न हो। लेकिन चेहरे पर होने वाले फेशियल
हेयर आपका ये सपना तोड़ देते हैं जिसको हटाने के लिए आपको बार-बार पार्लर जाना पड़ता है।
लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा। जी हां, अब आपको अपने चेहरे के बाल हटाने के लिए
हर महीने पार्लर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन
नुस्खे लेकर आए हैं जो आपके फेशियल हेयर को तो हटाएंगे ही साथ ही आपके चेहरे के चमक को भी
बढ़ाने का काम करेंगे वो भी सिर्फ कुछ ही मिनटों में। तो क्या आप तैयार है उन नुस्खों के बारे में जानने
के लिए जो आपका पैसा और वक्त दोनों ही बचाने वाला है। तो चलिए फिर बिना आपका टाइम वेस्ट
किए बताते हैं आपको चेहरे के बाल हटाने How to Remove Facial Hair in Hindi के कुछ बेहतरीन
नुस्खों के बारे में

फेशियल हेयर होने के कारण
Home-Remedies-to-Remove-Facial-Hair-in-Hindi
फेशियल हेयर हटाने से पहले हमारा ये जानना ज्यादा जरूरी है कि आखिर चेहरे पर बाल होने का कारण
क्या है। अगर आपके मन में भी यहीं सवाल बार-बार आता है तो आप नीचे पढ़ते जाइये इसके कारणों
के बारे में-


- चेहरे पर बाल होने का एक अहम कारण हार्मोनल बदलाव भी हो सकता है। महिलाओं में हार्मोनल
बदलाव पीरियड्स होने से पहले या पीरियड्स होने के बाद आता है। वहीं मेनोपॉज के दौरान भी
लड़कियों को फेशियल हेयर होने लगते हैं।
- पीसीओडी भी चेहरे पर बाल होने का कारण बन सकता है। जी हां, पीसीओडी से ग्रसित महिलाओं
को भी चेहरे पर बाल होने की समस्या होती है। बता दें कि पीसीओडी का असर न सिर्फ आपकी त्वचा
बल्कि ये आपकी पूरी बॉडी पर पड़ता है जिससे शरीर में कई तरह के बदलाव होने लगते हैं।


फेशियल हेयर हटाने के घरेलू नुस्खे


अंडा (Egg)

अगर आप जल्द से जल्द अपने फेशियल हेयर को गायब (hair removal)  होते हुए देखना चाहती हैं
(best way to get rid of facial hair) तो आप आज से ही अपने चेहरे पर अंडा लगाना शुरू कर दें।
इसके लिए आपको चाहिए एक अंडे का सफेद भाग और 1 चम्मच चीनी। अब दोनों को किसी कांच के
बाउल में अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर लगा लें। करीब 25 मिनट बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो
लें। आप ऐसा हफ्ते में एक बार कर सकती हैं। पहली बार में ही आपको फर्क नजर आने लगेगा।


बेकिंग पाउडर

फेशियल हेयर को हटाने (tips to remove facial hair) के लिए बेकिंग पाउडर काफी फायदेमंद है।
फेशियल हेयर हटाने के लिए आप 2 से 3 चम्मच बेकिंग पाउडर में थोड़ा सा पानी मिलाकर अपने चेहरे
पर लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब हल्के-हल्के हाथों से रगड़े हुए पेस्ट को हटाने की
कोशिश करें और फिर चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। ऐसा करने पर आपके चेहरे के बाल भी गायब
हो जाएंगें और साथ ही स्किन की डेड सेल्स भी गायब हो जाएंगें। आप ऐसा हर दूसरे दिन कर सकती हैं।


बेसन (Besan)


बेसन चेहरे के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। ये न सिर्फ आपके फेशियल हेयर हटाने के काम
आता है बल्कि इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे भी गायब हो सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए 2
से 3 चम्मच बेसन और 1 चम्मच कच्चा दूध। दोनों को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाकर करीब 20
मिनट के लिए छोड़ दें और फिर हाथों से रगड़ते हुए इस पेस्ट को हटाएं। जरूरत पड़ने पर हल्के
गर्म पानी से चेहरे को धो लें। आप ऐसा रोज कर सकती हैं। इसको करने से आपके चेहरे से जुड़ी
हर तरह की समस्या कुछ ही दिनों में गायब होने लगेगी।

Comments

Popular posts from this blog

चाट खाने के हैं शौकिन तो जाइये कानपुर की इन फेमस चाट शॉप पर - Best Chat Corners In Hindi

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi