चॉकलेट से बनाइये फेस पैक और पाइये बेदगा चमकता चेहरा - Chocolate Face Pack In Hindi
चॉकलेट एक ऐसी चीज है जिसको खाने के लिए लड़कियां कभी मना नहीं करती हैं। सभी को पता है कि
लड़कियों को चॉकलेट खाना कितना पसंद होता है। लेकिन आज हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद
आप चॉकलेट सिर्फ खाने के लिए नहीं बल्कि अपनी त्वचा को निखारने के लिए भी खरीदेंगी। जी हां,
चॉकलेट आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है जिसका इस्तेमाल करके आप पलभर में ग्लोइंग
फेस पैक के बारे में जरा भी जानकारी नहीं है तो आप हमारा ये आर्टिकल पढ़िए। क्योंकि हम अपने इस
आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि आप किन-किन तरीकों से चॉकलेट फेस पैक बना सकती हैं
और कैसे अपने चेहरे को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं।
ड्राई स्किन
अगर आपकी स्किन काफी ड्राई है तो आप अपने चेहरे पर चॉकलेट से बना फेस पैक (Chocolate Face
Pack) जरूर लगाइए। इससे आपकी स्किन की ड्राईनेस भी खत्म हो जाएगी और त्वचा में निखार भी आएगा
। इसके लिए चॉकलेट को थोड़ा सा मेल्ट करके उसमें एक चम्मच दूध और एक चम्मच शहद मिलाकर अच्छे
से फेट लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब हल्की सी मसाज देते हुए
इस पैक को साफ कपड़े से पोछ लें। आप ऐसा हफ्ते में एक से दो बार कर सकती हैं।
ऑयलि स्किन
चॉकलेट की मदद से आप चेहरे के ऑयल (Oily Skin) को हटा सकती हैं। इसके लिए आपको चाहिए कॉफी
पाउडर, कोका पाउडर और नारियल का पानी। अब इन तीनों चीजों को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाकर
करीब 20 मिनट तक छोड़ दें। अब चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। अगर आप ऐसा हफ्ते में 2 बार करती हैं
तो जल्द ही आपको ऑयली स्किन से छुटकारा मिल जाएगा।
खूबसूरत त्वचा के लिए लगाएं चॉकलेट का फेस पैक
अगर आप कम समय में चेहरे पर निखार लाना चाहती हैं तो आप चॉकलेट के फेस पैक का इस्तेमाल करिए।
इससे आपके चेहरे के मुंहासे भी गायब होने लगेंगे। चॉकलेट का ये फेस पैक बनाने के लिए आपको चाहिए।
2 चम्मच मेल्ट चॉकलेट, 2 चम्मच संतरे का रस और 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी। अब इन सभी चीजों को किसी
बर्तन में अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। अब हल्की मसाज
देते हुए इस पेस्ट को नॉर्मल पानी से हटा लें। आप ऐसा हफ्ते में एक से दो बार कर सकती हैं। ऐसा करने पर
जल्द ही आपके पिंपल की समस्या गायब होने लगेगी।
चॉकलेट का स्क्रब
चेहरे पर जमी गंदगी को अच्छे से हटाने के लिए हमें हफ्ते में एक बार स्क्रब जरूर करना चाहिए। इसके लिए
आप घर पर बने चॉकलेट स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको चाहिए शहद, मेल्टेड
चॉकलेट और चीनी। तीनों ही चीजों को अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाकर हल्के-हल्के हाथों से करीब
5 से 7 मिनट तक रगड़ें फिर कपड़े को पानी में भिगोकर चेहरे को पोछ लें। आप ऐसा हफ्ते में एक से दो बार कर
सकती हैं।

Comments
Post a Comment