ये जड़ी-बूटियां आपको देंगी सुंदर और दमकता चेहरा सिर्फ कुछ ही मिनटों में - Herbs For Glowing Skin In Hindi

जरूरी नहीं की हर वक्त खूबसूरत दिखने के लिए आपको मेकअप का ही सहारा लेना पड़े। आप चाहें तो कुछ
नैचुरल चीजों से भी अपनी त्वचा को बेदाग और ग्लोइंग बना सकती हैं वो भी बेहद ही कम समय में। नेचुरल
चीजें मतलब की हर्ब्स। जी हां, चेहरे पर प्राकृतिक चमक लाने के लिए हर्ब्स से बढ़ियां और कोई ऑप्शन नहीं
है। हमारे इस आर्टिकल को पढ़िए और जानिए कि आप हर्ब्स से कैसे पा सकती हैं बेदाग और दमकती हुई
त्वचा। तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि आपको त्वचा निखारने के लिए क्या करना चाहिए -

हर्ब्स क्या है?

किसी भी चीज को इस्तेमाल करने से पहले हमें उसके बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए और खासकर जब वो
आपको अपनी त्वचा पर इस्तेमाल करना हो। बता दें कि हर्ब्स (Herbs For Glowing Skin in Hindi) को
हिंदी में जड़ी-बूटी कहते हैं। जड़ी-बूटियों को अक्सर दवाइयों में इस्तेमाल किया जाता है। ये न सिर्फ आपको
बेहतर स्वास्थ्य देने के काम आते हैं बल्कि इससे आप अपनी त्वचा का रंग भी निखार सकती हैं और उनसे
जुड़ी किसी भी तरह की दिक्कतों को खत्म भी कर सकती हैं जैसे कि झुर्रियां, पिंपल, पिग्मेंटेशन(Pigment
ation) आदि।


पिंपल के लिए

अगर आप पिंपल और एक्ने से परेशान हो गईं हैं तो आप इसको हटाने के लिए दवाइयों का इस्तेमाल करना पूरी
तरह से बंद कर दीजिए। दवाइयों की जगह आप सबसे महत्वपूर्ण जड़ी-बूटी यानि की नीम की पत्तियों (Neem
Leaves)  का इस्तेमाल कीजिए। इसका इस्तेमाल करने से आपके पिंपल्स कुछ ही दिनों में पूरी तरह से गायब
हो जाएंगे। इसके लिए आप कई सारी नीम की पत्ती को उबालकर उसके पानी से अपना चेहरा साफ कीजिए।
या फिर नीम की पत्ती को पिसकर उसे अपने चेहरे पर लगाइये और करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दीजिए।
अब चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लीजिए। आप ऐसा रोज कर सकती हैं।

हल्दी

हल्दी को हमेशा एंटी-बायोटिक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इससे शरीर की सूजन या घाव को आसानी
से मिटाया जा सकता है। साथ ही इससे आप अपनी त्वचा को भी निखार सकती हैं। इसके लिए आप थोड़ी सी
हल्दी में दूध मिलाकर अपने चेहरे पर लगाकर करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें। अब चेहरे को हल्के गर्म पानी
से धो लें। आप ऐसा रोज सुबह उठने के बाद या रात में सोने से पहले कर सकती हैं। इससे आपके चेहरा कुछ
ही दिनों में बेदाग नजर आने लगेगा।

तुलसी

तेज सर्दी-जुखाम से छुटकारा पाना हो या फिर त्वचा में निखार लाना हो तुलसी हर एक चीज में काम आती है।
आप इससे अपनी त्वचा का निखार भी बढ़ा सकती हैं। इसके लिए आप तुलसी के पत्तों को पीसकर उसमें कुछ
बूंद नींबू का रस डालकर अपने फेस पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लीजिए। आप
ऐसा हफ्ते में एक बार कर सकती हैं।

एलोवेरा

चेहरे की झाइयां, झुर्रियां, पिंपल और दाग-धब्बे हटाने के लिए एलोवेरा सबसे फायदेमंद औषधी है। इसके लिए
आप ताजा एलोवेरा जेल निकालकर अपने चेहरे पर लगाकर हल्की मालिश करके उसे रात भर के लिए छोड़ दें
। अब सुबह नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को धो लें।

Comments

Popular posts from this blog

अपनाएं ये हेयर कट्स और पाएं न्यू लुक - Short Haircuts For Women

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi

पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग -