चेहरे पर चाहिए इंस्टेंट ग्लो तो आज ही ट्राई कीजिए ये होममेड फ्रूट फेस पैक - Homemade Fruit Face Pack In Hindi

फ्रूट्स हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। ये न सिर्फ आपके शरीर को एनर्जेटिक और मजबूत
बनाता है बल्कि इसको खाने से आपकी स्किन काफी ग्लो भी करती है। जी हां, अगर आप रोजाना फ्रूट्स
को खाने के साथ-साथ अपने चेहरे पर फ्रूट फेस पैका भी इस्तेमाल करेंगी और आपकी खूबसूरती में चार
चांद लग जाएगा। अगर आपको हमारी बातों पर यकीन न हो तो आप खुद से भी इसे ट्राई कर सकती हैं।
कुछ ही दिनों में आपको अपने चेहरे पर फर्क नजर आने लगेगा। हम आपको बताने जा रहे हैं होममेड
फ्रूट फेस पैक के बारे में जिसको लगाने के बाद आपकी त्वचा पर ग्लो आने लगेगा।
Homemade-Fruit-Face-Pack-In-Hindi


संतरे का फेस पैक

संतरे का छिलका (orange peel) त्वचा के लिए काफी अच्छा माना जाता है। आप संतरे के छिलकों को
सूखाकर उसका पेस्ट बनाकर स्टोर कर सकती हैं। फेस पैक बनाने के लिए आपको चाहिए 2 चम्मच
संतरे के छिलकों से बना पाउडर, 1 चम्मद दही और एक चम्मद शहद। अब तीनों ही चीजों को मिलाकर
अपने चेहरे पर लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। आप ऐसा
हफ्ते में 3 से 4 बार कर सकती हैं। ये आपकी त्वचा पर निखार लाने का काम करेगा।

पपीता और शहद

पपती भी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अगर आपको कुछ ही मिनट में अपनी त्वचा पर
निखार(face glow)  चाहिए तो आप पपीता और शहद से बना फेस पैक ट्राई कीजिए। इसके लिए
आपको चाहिए पपीता और शहद। अब पपीता को मैश करके उसमें थोड़ा सा शहद (honey) मिलाकर
अपने चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करिए। आप ऐसा करीब 10 मिनट तक करिए और फिर पैक
को लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। फिर चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश कर लीजिए। अगर
आप रोजाना ऐसा करती हैं तो जल्द ही आपकी त्वचा ग्लो करने लगेगी और आंखों के नीचे पड़े
काले-धब्बे भी गायब होने लगेंगे।

दही और केला

दही और केला से बना फेस पैक चेहरे को इंस्टेंट ग्लो देने में मदद करता है। आप इस पेस्ट को फेस मसाज
करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये दोनों ही तरह से स्किन को चमकाने में आपकी मदद करेगा।
इसके लिए आपको चाहिए केला और दही। केले को मैश करके उसमें 2 से 3 चम्मच दही मिला लें। दोनों
को मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाकर पहले हल्के हाथों से करीब 7 मिनट तक मालिश करें और फिर
उसे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। 5 से 7 मिनट बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो दें। अगर आपकी स्किन
काफी ज्यादा रूखी (dry skin) है तो आप इसमें थोड़ा सा शहद या फिर दही की जगह कच्चे दूध का
भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये हर तरह से स्किन के लिए फायदेमंद साबित होता है।

स्ट्रॉबेरी और चॉकलेट

त्वचा पर निखार लाने के लिए आप स्ट्रॉबेरी और चॉकलेट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए
आपको चाहिए 2 से 3 स्ट्रॉबेरी, 1 चम्मच कोका पाउडर और एक चम्मद शहद। अब स्ट्रॉबेरी को मैश
करके उसमें कोका पाउडर और शहद डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस पैक को अपने चेहरे पर
 लगाकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लीजिए।

Comments

Popular posts from this blog

अपनाएं ये हेयर कट्स और पाएं न्यू लुक - Short Haircuts For Women

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi

पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग -