अब Split Ends को कह दीजिए हमेशा के लिए बाय-बाय - How To Get Rid of Split Ends in Hindi
बालों को बढ़ाने के लिए हम न जाने कितनी मेहनत करते हैं जैसे कि बालों में तेल लगाना, हेयर पैक लगाना आदि।
लेकिन जैसे ही हमारे बाल थोड़े से लंबे होते हैं कि उससे पहले ही दो मुंहे बाल नजर आने लगते हैं कि जोकि हमारी
पूरी मेहनत बर्बाद कर देते हैं। ऐसे में हमें फिर से दो मुंहे यानी कि split ends बालों को कटवाना पड़ता है जिससे
एक बार फिर से हमारे बाल छोटे हो जाते हैं। अगर आप भी इन बातों से खुद को रीलेट कर पा रही हैं तो आप हमा
रा ये आर्टिकल पढ़िए। क्योंकि इसको पढ़ने के बाद आपको अपने दो मुंहे बालों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। हम
अंडा का हेयर मास्क
अगर आपके बाल दो मुंहें हो गए हैं और वो काफी फ्रिजी भी हो गए हैं तो आप अंडे से बना हेयर मास्क ट्राई
कीजिए। इसको लगाने के बाद आपको कुछ ही दिनों में दो मुंहे बालों से आजादी मिल जाएगी। इसके लिए
आपको चाहिए एक अंडा, दही और नींबू का रस। अब अंडे में 3 चम्मच दही और एक चम्मच नींबू का रस
डालकर अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपने बालों पर लगाकर करीब 45 मिनट के लिए छोड़ दें।
फिर बालों को नॉर्मल शैम्पू से धो लें। ध्यान रहे कि अंडा लगाने के बाद आप बालों को गर्म पानी से न धोएं।
गर्म पानी से धोने से बाल खराब और ड्राई होने लगते हैं। आप ऐसा 15 दिन में एक बार कर सकती हैं।
केला
केला न सिर्फ आपकी चमकती त्वचा बल्कि आपके बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसके लिए आपको
चाहिए केला, शहद और दूध। अब केले को मैश करके उसमें थोड़ा दा दूध और एक चम्मद शहद डालकर
अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को बालों में अच्छे से लगाएं और फिर शॉवर कैप की मदद से बालों
को कवर कर लें। करीब 45 मिनट बाद बालों को नॉर्मल माइल्ड शैम्पू से धो लें। इसको लगाने के बाद आपके
बाल बेहद ही मुलायम नजर आएंगे और दो मुंहे बालों (Split ends) का नामों निशान तक मिट जाएगा। आप
ये हेयर पैक(hair Pack) हफ्ते में एक बार यूज कर सकती हैं।
मेथी
बालों से जुड़ी हर समस्याओं से निजात पाने के लिए आप भी मेथी के दानों (Fenugreek Seeds) का इस्तेमाल
कर सकती हैं। इसको लगाने से आपका हेयर फॉल, दो मुंहे बाल, फ्रिजीनैस, ड्राईनैस जैसी सभी समस्याएं खत्म
हो जाएंगी। इसके लिए आपको मेथी के दानों को रात भर के लिए पानी में भिगोना है और फिर सुबह उसे पीस
कर पेस्ट बना लेना है। अब इस पेस्ट को अपने बालों में लगाकर करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर बालों
को नॉर्मल पानी से धो लें। मेथी का ये पेस्ट बालों में लगाने के बाद आपको शैम्पू लगाने की भी जरूरत नहीं पड़े
गी। इसको लगाने के बाद आपके बाल बेहद ही मुलायम और सिल्की नजर आएंगे। आप ऐसा हफ्ते में एक बार
कर सकती हैं।

Comments
Post a Comment