इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप भी पा सकती हैं लंबी और खूबसूरत पलकेंं - How to Grow Eyelashes Naturally in Hindi
आपकी खूबसूरती तब तक अधूरी है जब तक आपने अपनी आंखों को अच्छे से संवारा न हो। आंखों में सिर्फ
काजल लगा लेना ही काफी नहीं है बल्कि पलकों को और ज्यादा लंबी और घनी दिखाने से भी आपकी आंखें
बेहद खूबसूरत नजर आती है। अक्सर लोग पलकोंं को लंबी और घनी बनाने के लिए मस्कारा का इस्तेमाल
करते हैं जोकि एक टैम्परेरी सॉल्यूशन है। लेकिन सोचिए कि बिना मस्कारा लगाए भी अगर आपकी पलकेंं
लंबी और घनी दिखें तो...तो आप और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आने वाली है। लेकिन अगर आपको लगता
है कि सिर्फ मस्कारा या नकली आई लैशेज(Eye Lashes) ही आपका ये सपना पूरा कर सकता है तो आप
पूरी तरह से गलत हैं। जी हां, क्योंकि आपका ये सपना अ्ब हम पूरा करने वाले हैं। मतलब कि हम आपको
कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिनको अपनाने के बाद आप भी पा सकेंगी लंबी और घनी पलकेंं वो भी बड़ी
ही आसानी से। तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे पा सकती हैं लंबी और खूबसूरत How to Grow
Eyelashes Naturally in Hindi
Eyelashes Naturally in Hindi
पलकेंं
जैतून का तेल
चेहरा, बाल,पलकेंं या फिर आइब्रो हर किसी की सुंदरता निखारने में जैतून का तेल(Olive Oil) काफी काम
आता है। इसकी हल्की सी मसाज आपके बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अगर आप लंबी पलकें
पाना चाहती हैं तो रोज रात में सोने से पहले मस्कारा ब्रश में जैतून का तेल लगाकर अपनी पलकों पर लगाए।
ऐसा आप रोज रात में सोने से पहले करें। जल्द ही आपकी पलकेंं लंबी हो जाएंगी।
कैस्टर ऑयल
अगर आपके घर में जैतून के तेल की जगह कैस्टर ऑयल है तो आप इसका प्रयोग भी लंबी पलकों के लिए कर
सकती हैं। ये जल्द से जल्द आपको लंबी पलकेंं देने में मदद करेगा। इसके लिए आप कैस्टर ऑयल (Castor
Oil) को हल्का गर्म कर लें। अब कॉटन की मदद से इसे रात में सोने से पहले अपनी पलकों पर लगाकर सोएं।
आप चाहें तो कैस्टर ऑयल और ऑलिव ऑयल यानि की जैतून के तेल को मिलाकर अपने पलकों पर लगा स
कती हैं। इससे आपको जल्द ही बेहतर परिणाम मिलेगा।
बार-बार पलकोंको न छूएं
ऐसा अक्सर होता है कि हम हमेशा अपने हाथ को अपने चेहरे पर और बालों पर फेरते रहते हैं जोकि हमें नहीं
करना चाहिए। ठीक ऐसे ही हमें अपनी पलकों को भी अपने हाथों से बार-बार नहीं छूना चाहिए और न ही आंखों
को तेजी से रगड़ना चाहिए। दरअसल हमारी आई लैशेज बेहद ही कोमल होती है, इसलिए हमें उनका देखभाल
भी काफी सावधानी से करना चाहिए। रात में कॉटन की मदद से धीरे-धीरे करके ही अपना आई मेकअप उतारें
जिससे आपकी आई लैशेज टूटने न पाए।
पेट्रोलियम जैली
अगर आपको अचानक से किसी पार्टी में जाना है तो आप पेट्रोलियम जैली (Petrolleum Jelly)का इस्तेमाल कर
सकती हैं। इसको लगाने के बाद आपकी पलकेंंं अलग-अलग नजर आएंगी जोकि लंबी दिखेंगी। पेट्रोलियम जैली
लगाने के बाद आप चाहें तो मस्कारा भी लगा सकते हैं।आप ऐसा रोज रात में सोने से पहले भी कर सकती हैं। इस
के लिए आप मस्कारा ब्रश पर हल्की सी पेट्रोलियम जैली लगाकर अपने पलकों पर लगाइये और सुबह नॉर्मल पानी
से अपना पूरा फेस साफ कर लीजिए।

Comments
Post a Comment